Anek Shabdon ke Liye ek Shabd in hindi Vyakaran for class 12th, Class 12th Hindi Vyakaran Anek Shabdon ke Liye ek Shabd Ka Objective Question

Anek Shabdon ke Liye ek Shabd in hindi Vyakaran for class 12th | अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | hindi Vyakaran Anek Shabdon ke Liye ek Shabd VVI Objective Question

Anek Shabdon ke Liye ek Shabd in hindi Vyakaran for class 12th : प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सके। Class 12th Hindi Vyakaran Anek Shabdon ke Liye ek Shabd Ka Objective Question | Anek Shabdon ke Liye ek Shabd Chapter VVI Objective Question Anek Shabdon ke Liye ek Shabd VVI Objective Questions PDF Download

हिंदी व्याकरण Chapter – 17 (अनेक शब्दों के लिए एक शब्द)

Anek Shabdon ke Liye ek Shabd in hindi Vyakaran for class 12th

1. ‘गोद में सोने वाला’ कहलाता है

(A) बालक

(B) पुत्र

(C) अंकशायी

(D) अंकस्थ

Show Answer
(C) अंकशायी

2. ‘गुरू के समीप रहनेवाला विद्यार्थी’ कहलाता है– 

(A) बजबटुक

(B) ब्रह्माचारी

(C) अंतेवासी

(D) गुरूकुल

Show Answer
(C) अंतेवासी

3. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई), वह है- 

(A) बड़ा

(B) पूर्वज

(C) अग्रज

(D) अनुज

Show Answer
(C) अग्रज

4. ‘जिसके बिना काम न चल सके’ के लिए एक शब्द है

(A) अपरिहार्य

(B) आवश्यक

(C) जरूरी

(D) अवरोधक

Show Answer
(A) अपरिहार्य

5. जो खाने योग्य हो, वह है

(A) शुद्ध

(B) स्वच्छ

(C) खाद्य

(D) ग्रहणीय

Show Answer
(C) खाद्य

Anek Shabdon ke liye ek Shabd

6. ‘कार्य करने वाला’ के लिए एक शब्द है-

(A) कार्यकर्ता

(B) कारक

(C) कामकार

(D) कार्यिक

Show Answer
(A) कार्यकर्ता

7. ‘मरण तक’ के लिए एक शब्द है

(A) जिगीसा 

(B) आजीवन

(C) आमरण 

(D) यथाक्रम

Show Answer
(C) आमरण 

8. ‘आशा से अधिक’ कहलाता है

(A) आशातीत

(B) अतीत

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) आशातीत

9. ‘जो मन को हर ले’ का एक शब्द होगा

(A) मनोनुकूल

(B) मनुहार

(C) मनोहर

(D) बेमन

Show Answer
(C) मनोहर

10. ‘जिसने गुरू से दीक्षा ली हो एक शब्द में कहा जाता है

(A) शिक्षित

(B) दीक्षित

(C) पंडित

(D) आचार्य

Show Answer
(B) दीक्षित

class 12th hindi vyakaran anek shabdon ke liye ek shabd

11. ‘तीव्र बुद्धि वाला’ कहलाता है

(A) समझदार

(B) कुशाग्र

(C) आज्ञाकारी

(D) बुद्धिमान

Show Answer
(B) कुशाग्र

12. ‘जीवन भर का एक शब्द होगा

(A) जीवनार

(B) जिन्दगी

(C) आजीवन

(D) सजीवन

Show Answer
(C) आजीवन

13. ‘गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है-

(A) प्रत्यागत

(B) भयभीत

(C) पवित

(D) गिरना

Show Answer
(C) पवित

14. ‘आँखों के सामने’ के लिए एक शब्द है

(A) बगल

(B) प्रत्यक्ष

(C) परीक्षण

(D) परोक्ष

Show Answer
(B) प्रत्यक्ष

15. जिसे अपने स्थान से हटा दिया गया हो

(A) स्थानापन्न

(B) निलंबित

(C) स्थानान्तरित

(D) विस्थापित

Show Answer
(C) स्थानान्तरित

anek shabdon ke liye ek shabd vvi objective question

16. हरा-भरा मैदान

(A) शादुल

(B) चेत

(C) चरागाह

(D) उपवन

Show Answer
(D) उपवन

17. उचित मूल्य से कम आँकना

(A) अवमूर्तन

(B) अभिमूल्यन

(C) मूल्यांकन

(D) अवमूल्यन

Show Answer
(D) अवमूल्यन

18. आक्रमण के समय रक्षा करनेवाला

(A) संरक्षक

(B) प्रतिरक्षक

(C) आरक्षक

(D) अभिरक्षक

Show Answer
(C) आरक्षक

19. जिसने दूसरे से लिया ऋण चुका दिया हो

(A) विवर्ण

(B) उद्धण

(C) उत्तमर्ण

(D) उऋण

Show Answer
(D) उऋण

20. मस्तिष्क संबंधी बेचैनी 

(A) पीड़ा

(B) रोग

(C) व्याधि

(D) आधि

Show Answer
(A) पीड़ा

anek shabdon ke liye ek shabd hindi mein

21. प्रिय बोलने वाली स्वी

(A) मृदुभाषी

(B) प्रियंवदा

(C) मितभाषी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) प्रियंवदा

22. जो व्यक्ति पहले किसी पद पर रहा हो

(A) पदावनत

(B) भूतपूर्व

(C) पूर्व

(D) प्रत्याशित)

Show Answer
(B) भूतपूर्व

23. जो जीवन को आघात पहुंचाने वाला हो

(A) साहसिक

(B) सांप्रतिक

(C) संहारक

(D) सांघातिक

Show Answer
(D) सांघातिक

24. जो विधि या कानून के विरुद्ध हो

(A) अनैतिक

(B) अवांछनीय

(C) गैरकानूनी

(D) वैध

Show Answer
(C) गैरकानूनी

25. सूर्यादय से पूर्व का समय

(A) ऊषाकाल

(B) प्रभात

(C) गोधूलि

(D) अवैध

Show Answer
(A) ऊषाकाल

class 12th hindi vyakaran objective question

26. निश्चित समयावधि में होनेवाला आदेश

(A) अधिवेश

(B) जनादेश

(C) अधो आदेश

(D) अध्यादेश

Show Answer
(D) अध्यादेश

27. सायंकालीन बेला जब पशु चरकर लौटते हैं

(A) सायंकाल

(B) सूर्यास्त

(C) गोधूलि

(D) अपराह्न

Show Answer
(C) गोधूलि

28. देखभाल या निरीक्षण करने वाला

(A) निरीक्षक

(B) अन्वेषक 

(C) परीक्षक

(D) पर्यवेक्षक

Show Answer
(D) पर्यवेक्षक

29. दूसरे के बच्चे या पालन-पोषण करने वाली स्त्री

(A) दाई 

(B) अन्योन्य

(C) धाय

(D) भामिनी

Show Answer
(C) धाय

30. जिसकी काया बहुत बड़ी हो

(A) भीमकाय

(B) वृहद्काय

(C) निश्चयकाय

(D) दीर्घकाय

Show Answer
(D) दीर्घकाय

Class 12th Hindi Vyakaran Syllabus

31. राजाओं का राजा

(A) सम्राट

(B) चक्रवर्ती

(C) महाराज

(D) नृप

Show Answer
(C) महाराज

32. रक्त से रंगा हुआ

(A) रक्तिम

(B) रक्ताक्त

(C) रक्ताम

(D) रक्तरंजित

Show Answer
(D) रक्तरंजित

33. ऐसी उक्ति जो परम्परागत हो—

(A) जनश्रुति

(B) अनुश्रुति

(C) प्रवाद

(D) लोककथा

Show Answer
(A) जनश्रुति

34. जिसका मन किसी दूसरी ओर हो—

(A) चंचल

(B) दुविधामय

(C) किंकर्तव्यविमूढ़

(D) अन्यमनस्क

Show Answer
(D) अन्यमनस्क

35. सबको समान रूप से देखनेवाला

(A) समदर्शी

(B) समधर्मी

(C) समरूप

(D) समान्त

Show Answer
(C) समरूप

hindi vyakaran vvi objective Question

36. जो कोई वस्तु वहन करता है

(A) वाहन

(B) वाहक

(C) ग्राहक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) वाहक

37. ‘जिसके समान द्वितीय नहीं है’ के लिए एक शब्द है :

(A) अजातशत्रु

(B) अनुपम

(C) अद्वितीय

(D) अद्भुत

Show Answer
(C) अद्वितीय

38. जिसमें भला-बुरा समझने की शक्ति न हो

(A) विज्ञानी

(B) अविवेक

(C) दुर्बुद्धि

(D) अज्ञानी

Show Answer
(D) अज्ञानी

39. जिसने ‘इन्द्रियों को जीत लिया हो

(A) गीतीत

(B) शत्रुघ्न

(C) जितेन्द्रिय

(D) अजातशत्रु

Show Answer
(C) जितेन्द्रिय

40. जो युद्ध में स्थिर रहता है

(A) बहादुर

(B) योद्धा

 (C) युधिष्ठिर

(D) अविचल

Ans. (C)

Show Answer
 (C) युधिष्ठिर

hindi vyakaran objective Question

41. जो दूसरों का भला चाहने वाला है

(A) परार्थी

(B) परोपकारी

(C) सहृदय

(D) दयालु

Show Answer
(C) सहृदय

42. जिसका खण्डन न किया जा सके

(A) अटूट

(B) अखंड

(C) अखंडित

(D) अखंडनीय

Show Answer
(D) अखंडनीय

⇒ Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *