Bihar Board Class 12th Sociology The Demographic Structure of Indian Society(भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना) , 12th Bihar Board Sociology

Bihar Board Class 12th Sociology The Demographic Structure of Indian Society(भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना) VVI Objective Question Answer || BSEB 12th Sociology Chapter-2 BharatIy Samaaj ke Janasankhyikeey Sanrachn

Bihar Board Class 12th Sociology The Demographic Structure of Indian Society(भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना):- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Sociology मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Sociology VVI Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Sociology chapter- 2 :भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना

Bihar Board Class 12th Sociology The Demographic Structure of Indian Society(भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना)

1. निम्न में से कौन जाति नहीं है ?

(a) राजपूत
(b) यादव
(c) ब्राह्मण
(d) शूद्र

Show Answer
(d) शूद्र

2. निम्न में कौन जनजाति नहीं है ?

(a) संथाल

(b) मुंडा

(c) नागा
(d) रविदास

Show Answer
(d) रविदास

3. जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत के प्रस्तुतकर्ता कौन हैं ?

(a) मोरिस एवं सेवेण्डर
(b) थॉम्पसन एवं रोबर्सटीन
(c) माल्थस एवं मार्क्स
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(b) थॉम्पसन एवं रोबर्सटीन

4. नगरीकरण को मापने का प्रमुख पैमाना क्या है ?

(a) जनसंख्या
(b) जनसंख्या का घनत्व
(c) आधुनिक मूल्य
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी

5. भारत में कौन सबसे छोटा अल्पसंख्यक समूह है ?

(a) मुस्लिम
(b) बौद्ध
(c) जैन
(d) ईसाई

Show Answer
(c) जैन

6. भारत में निम्नलिखित में से कौन उच्च जन्म दर का जिम्मेवार है ?

(a) शिक्षा का अभाव
(b) गर्म जलवायु
(c) बाल विवाह
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी

7. भारत की वर्तमान आबादी कितनी है ?

(a) एक अरब के ऊपर
(b) एक अरब से नीचे
(c) 100 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) एक अरब के ऊपर

8. निम्न में से भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer
(d) बिहार

9. भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है ?

(a) पर्यावरण
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(c) प्रजनन शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक

10. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी ?

(a) 1999 ई० में
(b) 2000 ई० में
(c) 2001 ई० में
(d) 2002 ई० में

Show Answer
(b) 2000 ई० में

sociology class 12 chapter 2 questions and answers in hindi

11. भारत में प्रथम बार जनगणना कब हुआ था ?

(a) 1873 ई० में
(b) 1872 ई० में
(c) 1856 ई० में
(d) 1874 ई० में

Show Answer
(b) 1872 ई० में

12. अल्पसंख्यक एक –

(a) सामजशास्त्रीय संकल्पना है
(b) गणितीय संकल्पना है
(c) राजनैतिक संकल्पना है
(d) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है

Show Answer
(c) राजनैतिक संकल्पना है

13. लैंगिक विषमता का संबंध है ?

(a) सामाजिक मूल्यों से
(b) आर्थिकी से
(c) राजनैतिक मूल्यों से
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer
(d) उपरोक्त सभी

14. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है ?

(a) पाणिकर
(b) मजूमदार
(c) दूबे
(d) आमर्त्यसेन

Show Answer
(d) आमर्त्यसेन

15. ग्रामीण एवं नगरीय समाज के बीच निम्नलिखित में कौन अंतर का आधार है ?

(a) जनसंख्यात्मक आधार
(b) समुदाय का आकार
(c) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

16. टी0के0 उम्मन ने संप्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है ?

(a) दो आयामों को
(b) चार आयामों को
(c) छः आयामों को
(d) आठ आयामों को

Show Answer
(a) दो आयामों को

17. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या है ?

(a) पितसत्ता है
(b) मातसत्ता है।
(c) दोनों में कोई भी नहीं
(d) नहीं कह सकते

Show Answer
(a) पितसत्ता है

18. सामाजिक वर्ग एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक किया जा सके। यह कथन किसका है ?

(a) ऑगबर्न तथा निमकॉफ
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) बोगार्डस
(d) गॉन एच टैण्डल

Show Answer
(b) मैकाइवर एवं पेज

19. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है। यह कथन किसका है ?

(a) बगैस
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) लीकॉक
(d) बोगार्डस

Show Answer
(a) बगैस

20. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है ?

(a) समुदाय
(b) उपनिवेशवाद
(c) राष्ट्रवाद
(d) वर्ग

Show Answer
(a) समुदाय

Class 12th Art’s All Subject Model Paper  Pdf Download

21. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है ?

(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो

Show Answer
(c) तीन

22. 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या घटी है ?

(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम

Show Answer
(c) नागालैंड

23. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer
(c) बिहार

24. भारत में सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं वाला राज्य है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer
(b) केरल

25. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है ?

(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer
(d) बिहार

26. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत है ?

(a) 20 प्रतिशत
(b) 17.5 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत

Show Answer
(b) 17.5 प्रतिशत

27. ‘जनसांख्यिकी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है ?

(a) उर्दू
(b) संस्कृत
(c) ग्रीक
(d) फ्रेंच

Show Answer
(c) ग्रीक

28. जनसंख्या अध्ययन को क्या कहते हैं ?

(a) न्यूमेसमेंटिक्स
(b) डेमेग्राफी
(c) इपीग्राफी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) डेमेग्राफी

29. जनांकिकी (जनसांखिकी) का जनक कहा जाता है ?

(a) माल्थस
(b) गुर्डलार्ड
(c) जॉन ग्रान्ट
(d) एडम स्मिथ

Show Answer
(c) जॉन ग्रान्ट

30. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) पाँचवां
(d) आठवां

Show Answer
(a) दूसरा

भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचन के प्रश्न उत्तर

31. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता की दर (लगभग) है ?

(a) 65%
(b) 68%
(c) 74%
(d) 76%

Show Answer
(c) 74%

32. भारत में पहली बार किस वर्ष राष्ट्रीय जनसंख्या नीति घोषित का गयी ?

(a) सन् 1974 ई. में
(b) सन् 1976 ई. में
(c) सन् 1956 ई. में
(d) सन् 1982 ई. में

Show Answer
(b) सन् 1976 ई. में

33. निम्नलिखित में से किसका संबंध ‘जनसंख्या के स्वयं समायोजन चक्र’ से है ?

(a) एडम स्मिथ
(b) चाइल्ड
(c) माल्थस
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) एडम स्मिथ

34. भारत में ‘परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी

(a) सन् 1944 ई. में
(b) सन् 1952 ई. में
(c) सन् 1956 ई. में
(d) सन् 1960 ई. में

Show Answer
(b) सन् 1952 ई. में

35. निम्नलिखित में से जनसंख्या के किस परिप्रेक्ष्य को ‘जनांकिकीय पारगमन त्रि-स्तरीय मॉडल’ के नाम से जाना जाता है ?

(a) जनांकिकी परिप्रेक्ष्य
(b) समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य
(c) आर्थिक परिप्रेक्ष्य
(d) ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

Show Answer
(d) ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

36. जनसांख्यिकी के अध्ययन में निम्न में से किसे ‘सम्मिलित किया गया है ?

(a) जनसंख्या के आकार में परिवर्तन
(b) जनसंख्या की बनावट
(c) जनसंख्या का वितरण
(d) इनमें सभी

Show Answer
(d) इनमें सभी

37. भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है ?

(a) धार्मिक एवं भाग्यवादी मान्यताओं का प्रभाव
(b) अज्ञानता एवं अशिक्षा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) उपर्युक्त दोनों

38. निम्नलिखित में से माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत की मान्यता है ?

(a) मनुष्य को जीवित रखने के लिए भोजन आवश्यक है
(b) कृषि में उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होता है
(c) जनसंख्या आवश्यक रूप से जीविका के साधनों द्वारा निर्धारित होती है
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

39. किसने कहा “मनुष्य को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी गरीबी का स्वयं ही कारण है ?”

(a) सोरोकिन
(b) रिचर्ड डेवी
(c) बर्गेल
(d) माल्थस

Show Answer
(d) माल्थस

40. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है ?

(a) 967
(b) 933
(c) 947
(d) 955

Show Answer
(b) 933

कक्षा 12 पाठ 2 भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचन के नोट्स

41. कौन-सी परिस्थिति जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?

(a) सामाजिक मूल्य
(b) जीवन पद्धति
(c) शैक्षणिक स्तर
(d) आर्थिक विकास

Show Answer
(c) शैक्षणिक स्तर

42. भारतीय समाज का इतिहास कितने वर्षों की अवधि का है ?

(a) 2000 वर्ष
(b) 3000 वर्ष
(c) 4000 वर्ष
(d) 5000 वर्ष

Show Answer
(b) 3000 वर्ष

43. इनमें से जनसंख्या वृद्धि का परिणाम कौन नहीं है ?

(a) खाद्य समस्या
(b) आवास की समस्या
(c) रोजगार की समस्या
(d) ठंडे मौसम में सर्दी लगना

Show Answer
(d) ठंडे मौसम में सर्दी लगना

44. बिहार में बेरोजगारी भत्ता किस आयु समूह को दिया जाता है ?

(a) 21 से 35
(b) 18 से 25
(c) 18 से 27
(d) 16 से 27

Show Answer
(a) 21 से 35

45. निम्न में से कौन जाति अतिपिछड़ा वर्ग के अंतर्गत नहीं आता है ?

(a) केवट
(b) नोनिया
(c) नाई
(d) कुशवाहा

Show Answer
(d) कुशवाहा

46. निम्न में कौन-सा एक वर्ण है ?

(a) ब्राह्मण
(b) यादव
(c) त्यागी
(d) अग्रवाल

Show Answer
(a) ब्राह्मण

47. भारत में निम्न में कौन अनुसूचित जाति नहीं है ?

(a) धोबी
(b) रविदास
(c) दुसाध
(d) बढ़ई

Show Answer
(d) बढ़ई

48. निम्न में कौन-सा वर्ण व्यवस्था का अंग नही है ?

(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) कुशवाहा

Show Answer
(d) कुशवाहा

49. इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है ?

(a) जन्म
(b) वर्ग चेतना
(c) गतिशीलता
(d) अर्जित परिस्थिति

Show Answer
(a) जन्म

50. निम्नलिखित में कौन एक जाति है ?

(a) वैश्य
(b) राजपूत
(c) शूद्र
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(b) राजपूत

Sociology Class 12th VVI Objective Question pdf in hindi medium

51. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है ?

(a) पासवान
(b) मांझी
(c) रविदास
(d) कुर्मी

Show Answer
(d) कुर्मी

52. निम्न में कौन-सा एक वर्ण है ?

(a) ब्राह्मण
(b) यादव
(c) त्यागी
(d) अग्रवाल

Show Answer
(a) ब्राह्मण

53. निम्न में कौन जाति नहीं है ?

(a) ब्राह्मण
(b) कुशवाहा
(c) कुशवाहा
(d) रविदास

Show Answer
(b) कुशवाहा

54. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है ?

(a) प्रधानाचार्य
(b) चिकित्सक
(c) न्यायाधीश
(d) राजपूत

Show Answer
(d) राजपूत

55. निम्न में से कौन जनजाति नहीं है ?

(a) भील
(b) संथाल
(c) खासी
(d) चौपाल

Show Answer
(d) चौपाल

⇒  Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *