Hindi Grammar Chapter-7 kaarak, BSEB Class 12 Hindi Grammar कारक, Class 122th Hindi Grammar Chapter 7 कारक

NCERT Class 12 Hindi Grammar Book PDF | हिंदी व्याकरण Chapter-7 कारक | Hindi Grammar Chapter-7 Kaarak कारक |

Hindi Grammar Chapter-7 kaarak :- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में  Board Exam देने वाले हैं और Bihar Board History 100 Marks  मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes,English  Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी  2023 में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकेगें। Hindi Grammar Chapter-7 kaarak | NCERT Class 12 Hindi Grammar Book PDF | NCERT Hindi Grammar Book PDF Download | BSEB Class 12 Hindi Grammar Solutions | Hindi Grammar Book Class 12 | हिंदी व्याकरण Chapter-7 कारक PDF Download

हिंदी व्याकरण Chapter-7 कारक

Hindi Grammar Chapter-7 kaarak

1. ‘वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है’-कारक है

(A) अपादान

(B) सम्प्रदान

(C) कर्त्ता

(D) करण

Show Answer
(D) करण

2. ‘को’ किस कारक का विभक्ति-चिह्न है? 

(A) कर्ता

(B) कर्म

(C) करण

(D) सम्प्रदान

Show Answer
(B) कर्म

3. ‘वृक्ष पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पर’ कौन-सा कारक है?

(A) कर्म

(B) सम्प्रदान

(C) अपादान

(D) अधिकरण

Show Answer
(D) अधिकरण

4. ‘गरीबों को वस्त्र दो’ वाक्य में कारक हैं

(A) करण कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्प्रदान कारक

(D) कर्म कारक

Show Answer
(D) कर्म कारक

5. लोग साँपों से बहुत डरते हैं। रेखांकित कारक का नाम बताएँ

(A) अपादान कारक

(B) करण कारक

(C) कर्त्ता कारक

(D) संप्रदान कारक

Show Answer
(B) करण कारक

NCERT Hindi Grammar Book PDF Download Class 12

6. इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है?

(A) ने

(B) को

(C) से

(D) के लिए

Show Answer
(C) से

7. ‘तीर से बाघ मार दिया गया’ किस कारक का उदाहरण है ?

(A) संप्रदान

(B) अपादान

(C) संबोधन

(D) करण

Show Answer
(D) करण

8. ‘वह जाएगा’ किस काल का उदाहरण है ? 

(A) वर्तमान काल का

(B) भूतकाल का

(C) संदिग्ध भूतकाल का

(D) भविष्यत काल का

Show Answer
(D) भविष्यत काल का

9. रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है

(A) संबंध

(B) अपादान

(C) करण

(D) सम्प्रदान

Show Answer
(B) अपादान

10. उत्तमपुरुष बहुवचन संबंध कारक है

(A) तुम्हारा

(B) उसका

(C) मेरा

(D) हमारा

Show Answer
(C) मेरा

NCERT Hindi Grammar Book Class 12

11. उसका सारा जीवन मनुष्य-सेवा में बीत गया। रेखांकित कारक का नाम बताएं-

(A) अपादान कारक

(B) करण कारक

(C) संबंध कारक

(D) सम्प्रदान कारक

Show Answer
(C) संबंध कारक

12. हे प्रभु! मेरी इच्छा पूर्ण करो। यह वाक्य किस कारक का उदाहरण है?

(A) संबंध कारक

(B) अधिकरण कारक

(C) सम्बोधन कारक

(D) अपादान का

Show Answer
(C) सम्बोधन कारक

13. कारक के कितने भेद है?

(A) सात

(B) आठ

(C) नौ

(D) दस

Show Answer
(B) आठ

14. किस वाक्य में अपादान कारक है?

(A) राम ने रावण को तीर से मारा।

(B) मोहन से अब सहा नहीं जाता।

(C) हिमालय से गंगा निकलती है।

(D) चाकू से फल काटो

Show Answer
(C) हिमालय से गंगा निकलती है।

15. मेरी माँ से चला नहीं जाता। रेखांकित कारक का नाम बताइए

(A) कर्त्ता कारक

(B) करण कारक

(C) अपादान कारक

(D) संप्रदान कारक

Show Answer
(A) कर्त्ता कारक

Class 12 Hindi Grammar Syllabus NCERT

16. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है?

(A) कर्म

(B) सम्प्रदान

(C) संबंध 

(D) अपादान

Show Answer
(B) सम्प्रदान

17. ‘मेरे घर से आपका घर पाँच किलोमीटर दूर है।” इस वाक्य में ‘घर’ में कौन-सा कारक है?

(A) कर्म

(B) संबंध

(C) अपादान

(D) सम्बोधन

Show Answer
(C) अपादान

18. रमा पर बहुत कर्ज है। रेखांकित कारक का नाम बताएँ

(A) अधिकरण कारक

(B) कर्म कारक

(C) कर्त्ता कारक

(D) संप्रदान कारक

Show Answer
(A) अधिकरण कारक

19. वृक्ष से पत्ते गिरते हैं-इस वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है?

(A) कर्म

(B) करण

(C) अपादान

(D) अधिकरण

Show Answer
(C) अपादान

20. गीता को तेज बुखार है। रेखांकित कारक का नाम बताएँ

(A) कर्म कारक

(B) सम्प्रदान कारक

(C) संबंध कारक

(D) कर्त्ता कारक

Show Answer
(D) कर्त्ता कारक

NCERT Hindi Grammar Book PDF Download class 12

21.’वह घर से बाहर गया’- इस वाक्य में कौन-सा कारक है?

(A) कर्त्ता

(B) कर्म

(C) करण

(D) अपादान

Show Answer
(D) अपादान

22. वह अपने वर्ग में सबसे तेज है-इस वाक्य में ‘में’ किस कारक का चिह्न है?

(A) कर्म

(B) करण

(C) अपादान

(D) अधिकरण

Show Answer
(D) अधिकरण

23. ‘बिल्ली छत से कूद पड़ो’ किस कारक का उदाहरण है ?

(A) संप्रदानकारक

(B) संबंधकारक

(C) अपादानकारक

(D) करणकारक

Show Answer
(C) अपादानकारक

24. निम्न में ‘सम्बोधन कारक का विभक्ति चिह्न कौन है ?

(A) ने

(B) को

(C) अरे

(D) को

Show Answer
(C) अरे

25. ‘शीला ने सावित्री को जी भर कोसा – किस कारक का उदाहरण है ?

(A) करण कारक

(B) सम्प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) कर्म कारक

Show Answer
(D) कर्म कारक

ncert class 7 hindi grammar book pdf

26. ‘लड़के ने पुस्तक पढ़ी है—किस ‘काल’ का उदाहरण है ?

(A) वर्तमान काल

(B) भूत काल

(C) भविष्यत काल

(D) सामान्य भविष्य

Show Answer
(C) भविष्यत काल

⇒ Next Chapter ⇐