Muhavare Evam Lokoktiyan in Hindi Vyakaran for Class 12th, ncert hindi grammar book pdf download, hindi grammar pdf class 12

Muhavare Evam Lokoktiyan in Hindi Vyakaran for Class 12th | हिंदी व्याकरण मुहावरा/लोकोक्तियाँ | Muhavare Evam Lokoktiyan VVI Objective Questions

Muhavare Evam Lokoktiyan in Hindi Vyakaran for Class 12th : प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सके। Class 12th Hindi Vyakaran Muhavare Evam Lokoktiyan Ka Objective Question | Muhavare Evam Lokoktiyan Chapter VVI Objective Question | Muhavare Evam Lokoktiyan VVI Objective Questions PDF Download

हिंदी व्याकरण Chapter – 18 (मुहावरा और लोकोक्तियाँ)

Muhavare Evam Lokoktiyan in hindi Vyakaran for class 12th

1. ‘हाथ का मैल होता’ मुहावरे का अर्थ है

(A) गंदा होना

(B) कीमती होना

(C) तुच्छ होना

(D) सच होना

Show Answer
(C) तुच्छ होना

2. ‘तूती बोलना मुहावरे का अर्थ है

(A) बदल जाना

(B) धाक जमना

(C) दुखी होना

(D) आवाज बिगड़ जाना

Show Answer
(B) धाक जमना

3. ‘आकाश पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) उत्पात करना

(B) अत्याचार करना

(C) निरंतर अन्याय करना

(D) कठिन परिश्रम करना

Show Answer
(D) कठिन परिश्रम करना

4. ‘मुट्ठी में करना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) भ्रम में रखना

(B) मनमानी करना

(C) वश में करना

(D) वश में न करना.

Show Answer
(C) वश में करना

5. ‘गला छूटना’ महावरे का अर्थ है

(A) डींग हाँकना

(B) भटकना

(C) पिंड छूटना

(D) परेशान करना

Show Answer
(C) पिंड छूटना

Muhavare Evam Lokoktiyan VVI Objective Questions

6. ‘प्राण पखेरु उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) मृत्यु हो जाना

(B) भयभीत होना

(C) धक्का लगना

(D) भारी विपत्ति आना

Show Answer
(A) मृत्यु हो जाना

7. ‘पीठ दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) हार कर भाग जाना

(B) मर जाना

(C) साथ देना

(D) हरा देना

Show Answer
(A) हार कर भाग जाना

8. ‘खेत रहना’ महावरे का अर्थ है

(A) वीरगति पाना

(B) खेत जोतना

(C) झगड़ा करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) वीरगति पाना

9. ‘आपे से बाहर होना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) घर से बाहर हो जाना

(B) भला-बुरा न समझना

(C) बहुत क्रोधित होना

(D) व्यर्थ की बाते करना

Show Answer
(C) बहुत क्रोधित होना

10. ‘अक्ल का अन्या’ मुहावरे का अर्थ है

(A) दृष्टिहीन होना

(B) मूर्ख होना

(C) चालाक होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) मूर्ख होना

मुहावरे mcq Question Class 12th

11. ‘खून पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) युद्ध करना

(B) बहुत परिश्रम करना

(C) उल्टा काम करना

(D) बहुत क्रोधित होना

Show Answer
(B) बहुत परिश्रम करना

12. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) चापलूसी करना

(B) अपना काम निकालना

(C) चालाकी करना

(D) मूर्ख बनाना

Show Answer
(B) अपना काम निकालना

13. ‘सव धन बाईस पसरी मुहावरे का अर्थ है- 

(A) बहुत सस्ती होना

(B) बाईस पसेरी अनाव होना

(C) बहुत महंगा होना

(D) अच्छा-बुरा सबको एक समझना

Show Answer
(D) अच्छा-बुरा सबको एक समझना

14. ‘चूँ न करना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) आवाज नहीं करना

(B) नहीं बोलना

(C) सह जाना

(D) व्यर्थ निंदा करना

Show Answer
(C) सह जाना

15. ‘दाँत गिनना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) उम्र पता लगाना

(B) दाँत की गिनती करना

(C) चकित होना

(D) लज्जित होना

Show Answer
(A) उम्र पता लगाना

लोकोक्तियाँ mcq objective questions

16. ‘काठ मारना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) स्तब्ध रहना

(B) चोट लगना

(C) हताश होना

(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
(A) स्तब्ध रहना

17. ‘माथा ठनकना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) भयभीत हो जाना

(B) घबरा जाना

(C) हिम्मत आ जाना

(D) अनिष्ट की आशंका होना

Show Answer
(D) अनिष्ट की आशंका होना

18. ‘रंग जाना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) प्रेम होना

(B) पूरी तरह प्रभावित होना

(C) संगति का बुरा असर होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) पूरी तरह प्रभावित होना

19. रंगा सियार होना’ महावरा का अर्थ है

(A) मित्र होना

(B) स्वार्थी होना

(C) धूर्त होना

(D) बातूनी होना

Show Answer
(C) धूर्त होना

20.’लोहे के चने चबाना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) सुदृढ़ बनाना

(B) कठिनाई में फँसना

(C) कठिन परिश्रम करना

(D) अधीनता स्वीकार करना

Show Answer
(C) कठिन परिश्रम करना

मुहावरे और लोकोक्तियाँ mcq objective question

 21. ‘लकीर की फकीर होना मुहावरा का अर्थ है

(A) बड़ों की आज्ञा मानना

(B) सीधी राह पर चलना

(C) किसी की बात न सुनना

(D) पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना

Show Answer
(D) पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना

22. ‘लाल पीला होना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) मुद्राएँ बनाना

(B) क्रोध करना

(C) तेवर बदलना

(D) रंग बदलना

Show Answer
(B) क्रोध करना

23. ‘शीशे में उतारना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) वश में करना

(B) षड्यन्त्र रचना

(C) पराधीन होना

(D) विभीषण बनना

Show Answer
(A) वश में करना

24. ‘शेर के दाँत गिनना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) भयभीत होना

(B) साहस का कार्य करना

(C) मरने से न डरना

(D) मृत्यु को ललकारना

Show Answer
(B) साहस का कार्य करना

25. ‘श्री गणेश करना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) आरम्भ करना

(B) मिट्टी में मिलाना

(C) समारोह का खुशी-खुशी अन्त करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) आरम्भ करना

Muhavare PDF Download

26. ‘सुबह शाम करना’ मुहावरा का अर्थ है-

(A) समय व्यतीत करना

(B) आवारगर्दी करता

(C) टाल-मटोल करना

(D) दिन-रात काम करना

Show Answer
(C) टाल-मटोल करना

27. ‘सोने पे सुहागा’ मुहावरा का अर्थ है

(A) निरा मूर्ख

(B) अच्छे पर अच्छा

(C) बुरा समय आना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) अच्छे पर अच्छा

 28. ‘समुद्र मन्थन करना मुहावरा का अर्थ है

(A) घोर तप करना

(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना

(C) उद्देश्य को प्राप्त करना

(D) कठोर परिश्रम करना

Show Answer
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना

29. ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ महावरा का अर्थ है

(A) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा

(B) कठोर प्रतिज्ञा

(C) दृढ़ प्रतिज्ञा

(D) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(C) दृढ़ प्रतिज्ञा

30. ‘सिर ऊंचा होना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) घमण्ड होना

(B) विरोध करना

(C) सम्मान में वृद्धि होना

(D) स्वावलम्बी होना

Show Answer
(C) सम्मान में वृद्धि होना

Hindi Muhavare PSF Free Download

31. ‘सीधे मुँह बात न करना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) नाराज होना

(B) हार मानना

(C) फटकार सुनाना

(D) घमण्ड करना

Show Answer
(D) घमण्ड करना

32. “सिर हथेली पर रखना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) वीरता का प्रदर्शन करना

(B) पराजय स्वीकार कर लेना

(C) मरने के लिए तैयार होना

(D) अहं का विसर्जन करना

Show Answer
(C) मरने के लिए तैयार होना

33. “सिर पर कफन बाँधना’ मुहावरा का अर्थ है-

(A) जीवन से निराश होना

(B) कठिनाइयों का डटकर सामना करना

(C) मरने को तत्पर होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) मरने को तत्पर होना

34. ‘हाथ जोड़ देना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) प्रार्थना करना

(B) प्रणाम करना

(C) हार मान लेना

(D) टाल देना

Show Answer
(C) हार मान लेना

35. ‘हुक्का भरना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) बहुत लज्जित होना

(B) गुलामी करना

(() आज्ञा मानना

(D) सेवा करना

Show Answer
(D) सेवा करना

Bseb hindi vyakaran Free pdf download

⇒ Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *