Biology Class 12th VVI objective Question 2023

Class 12th Biology VVI Objective Chapter- 9 || खाद्य उत्पादन बढ़ाने का उपाय || Biology VVI Objective Question In Hindi

Class 12th Biology Objective :- दोस्तों अगर आप 2024 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Exam देने वाले हैं और  Class 12th Science अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th का Science  Paper VVI Objective Question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें पाएगें। Class 12th Biology VVI Objective | B

!! खाद्य उत्पादन बढ़ाने का उपाय !!

Class 12th Biology Objective

1. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?

(A) डेजी

(B) मेजी

(C) डॉली

(D) रोजी

Show Answer
(D) रोजी

2. इनमें से कौन एक जैव खाद नहीं है ?

(A) अजोटोबैक्टर

(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस

(C) क्लॉस्ट्रीडियम

(D) अजोला

Show Answer
(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस

3. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है?

(A) पीड़क नाशी

(B) चूजों की प्रजाति

(C) पारजीवी टमाटर

(D) कीटनाशी प्रोटीन

Show Answer
(C) पारजीवी टमाटर

4. स्पाइरूलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?

(A) प्रोटीन

(B) विटामिन

(C) खनिज

(D) इनमें सभी

Show Answer
(A) प्रोटीन

5. ‘सुनहरा धान’ में इनमें से कौन-सा प्रचूर मात्रा में पाया जाता है ? 

(A) थाइमिन

(B) फॉलिक अम्ल

(C) बीटा कैरोटिन

(D) राइबोफ्लेबिन

Show Answer
(A) थाइमिन

12th Class Biology Objective Question 

6. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छ विधि क्या है ?

(A) जीवद्रव्यक संवर्ध

(B) भ्रूण ‘रेस्क्यू’

(C) पराग संवर्ध

(D) विभज्योतक संवर्ध

Show Answer
(B) भ्रूण ‘रेस्क्यू’

7. भूमि की उर्वरा शक्ति को परिपोषित करने वाला जीव समूह है

(A) माइक्रोब्स

(B) जैविक खाद

(C) जैविक कीटाणुनाशक

(D) यीस्ट

Show Answer
(B) जैविक खाद

8. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :

(A) कीटनाशक

(B) जैविक खाद

(C) यीस्ट

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(B) जैविक खाद

9. भारतीय भैंस का जन्तु वैज्ञानिक नाम है :

(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस

(B) बोस इंडिकस

(C) बोस टॉरस

(D) गैलस गैलस

Show Answer
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस

Objective Question 2024 12th Biology

10. विश्व की सबसे अच्छी दुधारू नस्ल है :

(A) चित्तागोन्ग

(B) देवनी

(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन

(D) सिन्धी

Show Answer
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन

11. ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है ?

(A) धान की

(B) गेहूँ की

(C) मक्का की

(D) ईख की

Show Answer
(A) धान की

12. विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली “पस्मीना’ नस्ल है

(A) भेड़ की

(B) बकरी की

(C) भेड़-बकरी संकरण

(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से

Show Answer
(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से

13. इनमें से कौन-सी गलत जोड़ी है ?

(A)G=C

(B) T=A

(C) A = U

(D) T = U

Show Answer
(D) T = U

14. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है ?

(A) गेहूँ

(C) चाय

(B) दाल

(D) आम

Show Answer
(D) आम

15. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है 

(A) एन्थेक्स

(B) पेबाइन रोग

(C) रानीखेत रोग

(D) मुँहपका-खुरपका रोग

Show Answer
(C) रानीखेत रोग

BSEB Class 12th Biology Objective Question 

16. ट्रिटिकेल मनुष्य द्वारा निर्मित प्रथम धान्य फसल है, यह गेहूँ का किसके साथ संकरण करके तैयार की गई है ?

(A) राई

(B) बाजरा

(C) गन्ना

(D) जौ

Show Answer
(A) राई

17. संकर ओज प्रेरित किया गया है :

(A) क्लोनन वरण द्वारा

(B) पादप संकरण द्वारा

(C) दो पादपों के संकरण द्वारा

(D) जाति विभेदन द्वारा

Show Answer
(C) दो पादपों के संकरण द्वारा

18. नॉर्मन बोरलॉग हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं, उन्होंने किसकी नई किस्म उत्पन्न की

(A) धान

(B) चावल

(C) गेहूँ

(D) गन्ना

Show Answer
(C) गेहूँ

19. रुक्षांस (roughage) के अधिकता होती है :

(A) अंडे में

(B) खनिज-पदार्थों में

(C) अनाज में

(D) घास, भूसा, चारा में

Show Answer
(D) घास, भूसा, चारा में

20. शहद का निर्माण करती है :

(A) नर मधुमक्खी या ड्रोन

(B) कार्यकर्त्ता या सेवक मधुमक्खी

(C) रानी मधुमक्खी

(D) ‘A’ एवं ‘C’ दोनों

Show Answer
(B) कार्यकर्त्ता या सेवक मधुमक्खी

12th Biology Subjective Question

21. निम्नांकित में कौन मुर्गियों की बीमारी नहीं है ?

(A) रानीखेत

(B) हैजा

(C) स्मट

(D) बर्ड फ्लू

Show Answer
(C) स्मट

22. मेहसाणा किसकी प्रजाति है ?

(A) गाय की

(B) भैंस की

(C) भेड़ की

(D) बकरी की

Show Answer
(B) भैंस की

23. निम्न में से कौन-सा अधिकतम पोषक है?

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) बाजरा

(D) चावल

Show Answer
(C) बाजरा

24. निम्नांकित में सोनालिका और कल्याण सोना किसकी किस्म है ?

(A) धान की

(B) गेहूँ की

(C) मक्का की

(D) मटर की

Show Answer
(B) गेहूँ की

25. अँगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?

(A) मुर्गी

(B) मधुमक्खी

(C) मछली

(D) रेशमकीट

Show Answer
(C) मछली

12th Biology Question

26. हिसरडैल किसकी किस्म है?

(A) गाय की

(B) भैंस की

(C) भेड़ की

(D) मछली की

Show Answer
(C) भेड़ की

27. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?

(A) फ्रीब्रोईन

(B) एल्ब्यूमिन

(C) ग्लोब्यूलीन

(D) किरैटीन

Show Answer
(A) फ्रीब्रोईन

28. वीर्य का किसमें हिमीकृत किया जाता है ?

(A) जल में

(B) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में

(C) तरल नाइट्रोजन में

(D) इनमें किसी में नहीं

Show Answer
(C) तरल नाइट्रोजन में

29. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है ?

(A) स्मट

(B) हैजा

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) टाइफाइड

Show Answer
(D) टाइफाइड

30. अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं :

(A) ऑटो पॉलीप्लाइड

(B) एलोपॉली प्लाइड

(C) एन्यूप्लॉइड्स

(D) हैप्लोइड्स

Show Answer
(B) एलोपॉली प्लाइड

Biology Important Question Class 12th

31. भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?

(A) साहीवाल

(B) नागौरी

(C) माल्पी

(D) सिन्धी

Show Answer
(C) माल्पी

32. गोल्डेन/सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?

(A) B12

(B) A

(D) C

(C) D

Show Answer
(B) A

33. इनमें से कौन सी मछली ‘मेजर कार्प’ नहीं है ?

(A) रोहू

(B) कतला

(C) नैनी

(D) मांगुर

Show Answer
(C) नैनी

34. क्लोरेला किसका उदाहरण है ?

(A) एकल कोशिका प्रोटीन

(B) शैवाल

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) साइनोबैक्टीरिया

Show Answer
(C) (A) तथा (B) दोनों

35. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है ? 

(A) मवेशी

(B) चूजा

(C) सुअर

(D) कुत्ता

Show Answer
(B) चूजा

 !! PDF Download !!