Class 12th Economics Theory of consumer behaviour, Economics 12th Class , Theory of consumer behaviour Class 12th Economics

Bihar Board Class 12th Economics Theory of consumer behaviour VVI Objective Question Answer || BSEB Class 12 Economics Chapter-2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत का महत्वपूर्ण प्रश्न

Class 12th Economics Theory of consumer behaviour:- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Economics मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Economics VVI Objective questions लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Class Economics – 2 : उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

Class 12th Economics Theory of consumer behaviour

1. प्रभावपूर्ण माँग निर्भर करता है : 

(a) समग्न माँग पर 

(b) समग्र पूर्ति पर 

(c) (a) और (b) दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) (a) और (b) दोनों पर 

2. आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के सभी बिंदुओं पर माँग की लोच (ed) होती है : 

(a) इकाई के बराबर (ed = 1) 

(b) शून्य (ed = 0) 

(c) इकाई से अधिक (ed > 1) 

(d) इकाई से कम (ed < 1) 

Show Answer
(a) इकाई के बराबर (ed = 1)  

3. माँग की लोच का आशय है : 

(a) 

(b) 

(c) मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन / मांग में प्रतिशत परिवर्तन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन / मांग में प्रतिशत परिवर्तन 

4. गुणक का कौन-सा सूत्र नहीं है ? 

(a) गुणक = 1 / 1 – सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 

(b) गुणक = 1 / 2 – सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 

(c) गुणक = 1 / 1+ सीमान्त उपभोग प्रवत्ति 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(a) गुणक = 1 / 1 – सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति  

5. माँग में परिवर्तन का निम्नलिखित में कौन सा कारण है ?

(a) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन 

(b) संबंधित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन 

(c) जनसंख्या वृद्धि 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

6. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता  है ? 

(a) K = ΔS/Δl

(b) K = ΔY/l

(c) K = ΔY+Δl

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) K =  

7. MPC + MPS = ? 

(a) अनन्त  (∞)

(b) 2 

(c) 1

(d) शून्य 

Show Answer
(c) 1

8. यदि उपभोक्ता की आय (M) में वृद्धि होती है तो बजट सेट –

(a) बड़ा हो जाएगा

(b) छोटा हो जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) बड़ा हो जाएगा 

Class 12th Economics] Chapter-2

9. एक युक्तिशील उपभोक्ता कैसे बंडल का चुनाव करता है ? 

(a) सबसे अच्छा 

(b) सबसे खराब 

(c) सर्वाधिक अधिमान वाला 

(d) (a) और (c) दोनों 

Show Answer
(d) (a) और (c) दोनों  

10. माँग वक्र में किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग फलन है –

(a) अपने मूल्य का 

(b) अन्य वस्तु के मूल्य का 

(c) मौसम का 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

11. यदि माँग वक्र d (p) = a – bp हो तो शून्य मूल्य पर वस्तु में माँग की मात्रा क्या होगी ? 

(a) -b 

(b) a

(c) p 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) a 

12. ऐसी वस्तुएँ जिनकी माँग की मा9+त्रा आय की दिशा में गति करती है कहलाती हैं –

(a) निम्नस्तरीय वस्तुएँ 

(b) सामान्य वस्तुएँ 

(c) पूरक वस्तुएं 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) सामान्य वस्तुएँ 

13. सेटेरिस पारिबस का क्या अर्थ है ? 

(a) यदि अन्य बातें समान रहें 

(b) यदि सभी बातें समान रहें 

(c) यदि कुछ बातें समान रहें 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) यदि अन्य बातें समान रहें  

14. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) को कैसे परिभाषित करते हैं? 

(a) MPC = C/Y  

(b) MPC = Y/C

(c) MPC = ΔC/ΔY

(d) MPC = ΔY/ΔC

Show Answer
(c) MPC = ΔC/ΔY 

15. यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) 0.7 हो नो सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) क्या होगी ? 

(a) 0.7 

(b) 0.25

(c) 0.3 

(d) -0.3  

Show Answer
(c) 0.3 

16. यदि सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) 0.1 हो तो निवेश गुणक क्या होगा ? 

(a) 1

(b) 10 

(c) 100 

(d) 1.10 

Show Answer
(b) 10  

12th Class Economics ( उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत ) Objective Question Answer 

17. निम्न में कौन सार्वजनिक वस्तु की श्रेणी में आता है ?

(a) सड़कें 

(b) सरकारी प्रशासन 

(c) राष्ट्रीय सुरक्षा 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी  

 18. उपभोग समीकरण C = C + CY में  C के विषय में क्या सही है? 

(a) C>0 

(b) C न्यूनतम उपभोग का स्तर है 

(c) मॉडल में दिया हुआ स्थिर मान है 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

19. गुणक 1/1-c में c क्या है? 

(a) उपभोग 

(b) उपभोग का जीवन निर्वाह स्तर 

(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति  

20. यदि  0 < c < 1 तो 1 / 1-c गुणक का न्यूनतम मान क्या होगा? 

(a) इकाई के बराबर 

(b) इकाई से कम 

(c) इकाई से अधिक 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) इकाई से अधिक 

21. किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग तथा वस्तु की कीमत के बीच प्रतिलोम संबंध कहलाता है –

(a) कीमत का नियम 

(b) माँग का नियम

(c) वस्तु का नियम

(d) उपभोक्ता का नियम 

Show Answer
(b) माँग का नियम 

22. निम्न में कौन संयोग स्थानापन्न वस्तुओं का है ? 

(a) चाय एवं चीनी 

(b) ब्रेड एवं मक्खन  

(c) चाय एवं काफी 

(d) कलम तथा स्याही

Show Answer
(c) चाय एवं काफी 

23. यदि बिजली की कीमत घटने पर एल0ई0डी0 बल्ब की माँग बढ़ जाए तो दोनों किस प्रकार की वस्तुएँ हैं ? 

(a) पूरक 

(b) स्थानापन्न 

(c) विलासिता 

(d) परम आवश्यकता 

Show Answer
(a) पूरक  

24. सीमांत उत्पाद वक्र एवं औसत उत्याद वक्र का क्या आकार होता  हैं ? 

(a) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की तरह 

(b) उल्टे ‘U’ की आकृति 

(c) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की तरह 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) उल्टे ‘U’ की आकृति 

12th class economics objective question answer

25. यदि कुल लागत TC, कुल परिवर्ती लागत VC तथा कुल स्थिर लागत FC हो तो कौन समीकरण सही है ? 

(a) TC = VC + FC 

(b) TC – VC = FC 

(c) TC – FC = VE 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(a) TC = VC + FC 

26. निर्गत q1 एवं q1-1 इकाइयों की कुल उत्पादन लागत क्रमशः 50 रुपये एवं 40 रुपये हो तो सीमांत लागत क्या होगी ? 

(a) 50 रुपये 

(b) 90 रुपये 

(c) 40 रुपये 

(d) 10 रुपये 

Show Answer
(d) 10 रुपये 

27. सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को किस बिंदु पर काटती है ?

(a) उच्चतम बिंदु 

(b) न्यूनतम बिंदु 

(c) बढ़ते हुए क्षेत्र में 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) न्यूनतम बिंदु 

28. यदि किसी संतुलन की स्थिति से पूर्ति वक्र दायीं ओर शिफ्ट करता ..है, तो नये संतुलन में मूल्य एवं मात्रा में क्या परिवर्तन होगा ? 

(a) मूल्य बढ़ेगा, मात्रा घटेगी 

(b) मूल्य घटेगा, मात्रा बढ़ेगी 

(c) मूल्य बढ़ेगा, मात्रा बढ़ेगी 

(d) मूल्य घटेगा, मात्रा घटेगी 

Show Answer
(b) मूल्य घटेगा, मात्रा बढ़ेगी 

29. निम्न में कौन बजट रेखा का सही समीकरण है ? 

(a) p₁x₁ + p₂x₂ ≤ M 

(b) p₁x₁ + p₂x₂ ≥ M 

(c) P₁x₁ + p₂x₂ = M 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) P₁x₁ + p₂x₂ = M 

30. वस्तु 1 का मूल्य घटने पर, बजट रेखा की प्रवणता (ढाल) –

(a) बढ़ जाती है 

(b) घट जाती है 

(c) स्थिर रहती है 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(b) घट जाती है  

31. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया ? 

(a) मार्शल 

(b) फ्लक्स 

(c) हिक्स 

(d) रॉबिंस 

Show Answer
(b) फ्लक्स 

32. तटस्थता वक्र का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

(a) मार्शल 

(b) गोसेन 

(c) हिक्स एवं एलेन 

(d) सैम्युलसन 

Show Answer
(c) हिक्स एवं एलेन 

Bihar Board Economics Objective Question Answer 

33. उपयोगिता का गणनावाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया ? 

(a) मार्शल 

(b) पोगू 

(c) हिक्स 

(d) एलेन 

Show Answer
(a) मार्शल 

34. निम्न में से कौन माँग की लोच मापने की विधि नहीं है ? 

(a) प्रतिशत विधि 

(b) आय प्रणाली 

(c) कुल व्यय प्रणाली 

(d) बिंदु विधि 

Show Answer
(b) आय प्रणाली 

35. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है –

(a) बाएँ से दाएँ 

(b) दाएँ से बाएँ 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) बाएँ से दाएँ 

36. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता  है –

(a) शुन्य होती है 

(b) ऋणात्मक होती है। 

(c) धनात्मक होती है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a)  शुन्य होती है

37. उदासीन वक्र विश्लेषण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ? 

(a) गोसेन 

(b) हिक्स एवं एलेन 

(c) हिक्स 

(d) सैम्यूलसन 

Show Answer
(b) हिक्स एवं एलेन 

38. यदि किसी वस्तु के मूल्य माँग की लोच eP = 0.5 हो, तो वस्तु की माँग सम-लोचदार है –

(b) पूर्णतः लोचदार है 

(c) सापेक्षिक बेलोचदार है 

(d) पूर्णतः बेलोचदार है 

Show Answer
(a) लोचदार है 

39. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है ? 

(a) उपभोग 

(b) उपयोगिता 

(c) गुण 

(d) रुचि 

Show Answer
(b) उपयोगिता 

40. तटस्थता वक्र विश्लेषण किस अवधारणा पर आधारित है ? 

(a) गणनावाचक माप 

(b) क्रमागत माप 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) क्रमागत माप  

उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत Objective Question Answer

41. निम्न में से कौन माँग की लोच को प्रभावित करता है ? 

(a) वस्तु की प्रकृति 

(b) वस्तु का विविध उपयोग 

(c) समय तत्व 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

42. किसी सामान्य वस्तु के माँग वक्र की ढाल होती है – 

(a) ऋणात्मक 

(b) धनात्मक 

(c) शून्य 

(d) अपरिभाषित 

Show Answer
(a) ऋणात्मक 

43. कॉफी के मूल्य में वृद्धि होने से चाय की माँग –

(a) बढ़ती है 

(b) घटती है 

(c) स्थिर रहती है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) बढ़ती है 

44. सम-सीमांत उपयोगिता नियम के प्रतिपादक हैं- 

(a) गोसेन 

(b) पीगू 

(c) एडम स्मिथ 

(d) रिकार्डो 

Show Answer
(a) गोसेन 

45. उत्पादक के निम्न में से कौन-से साधन हैं ? 

(a) भूमि 

(b) श्रम एवं पूँजी

(c) व्यवस्था 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी  

46. उदासीन वक्र की ढाल होती है –

(a) दायें से बायें 

(b) बायें से दायें 

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) बायें से दायें  

47. माँग की लोच की माप निम्न में से किस विधि से की जाती है ? 

(a) कुल व्यय रीति 

(b) प्रतिशत या आनुपातिक रीति 

(c) बिंदु रीति 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

48. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया? 

(a) मार्शल 

(b) पीगू 

(c) हिक्स तथा एलेन 

(d) रिकार्डो 

Show Answer
(c) हिक्स तथा एलेन 

ncert class 12 economics chapter 2 pdf

49. माँग के निर्धारक तत्व हैं –

(a) वस्तु की कीमत 

(b) आय स्तर 

(c) संबंधित वस्तु की कीमत 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

50. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं – 

(a) गोसेन 

(b) एडम स्मिथ 

(c) चेपमेन 

(d) हिक्स 

Show Answer
(a) गोसेन 

51. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते है ? 

(a) उत्पादक 

(b) संतुष्टि 

(c) उपयोगिता 

(d) लाभदायकता 

Show Answer
(c) उपयोगिता 

52. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया ? 

(a) पीगू 

(b) हिक्स एवं ऐलेन 

(c) कार्शल 

(d) सैम्यूलसन 

Show Answer
(b) हिक्स एवं ऐलेन 

53. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता क्या होती है ? 

(a) धनात्मक 

(b) ऋणात्मक 

(c) शून्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) शून्य 

54. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है ?  

(a) उपयोगिता ह्रास नियम 

(b) प्रतिस्थापन का नियम 

(c) गोसेन का प्रथम नियम 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) प्रतिस्थापन का नियम 

55. माँग वक्र नीचे झुकती है बायें से –

(a) दाहिनी ओर 

(b) बायीं ओर 

(c) सीधे 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) दाहिनी ओर 

NCERT Class 12 Economics Chapter wise Chapter Solution Pdf Downoad

56. मूल्य वृद्धि से ‘गिफिन’ वस्तुओं की माँग 

(a) बढ़ जाती है 

(b) घट जाती है 

(c) स्थिर रहती है 

(d) अस्थिर हो जाती है

Show Answer
(a) बढ़ जाती है 

57. वस्तु की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता को कहते हैं – 

(a) उत्पादकता 

(b) उपयोगिता 

(c) योग्यता 

(d) संतुष्टि 

Show Answer
(b) उपयोगिता 

58. निम्नलिखित में से कौन-घटक माँग की लोच को प्रभावित करते हैं – 

(a) आय स्तर 

(b) वस्तुओं की प्रकृति 

(c) कीमत स्तर 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(d) इनमें से सभी 

59. यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो तो माँग की लोच है – 

(a) 0.5 

(b) -1.5 

(c) 1 

(d) 0

Show Answer
(b) -1.5  

60. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत एक फर्म के लिए माँग वक्र है –

(a) लोचदार 

(b) पूर्णतया लोचदार 

(c) बेलोचदार 

(d) अत्यधिक लोचदार 

Show Answer
(b) पूर्णतया लोचदार 

61. माँग का नियम व्यक्त करता है 

(a) वस्तु की कीमत तथा माँगी गयी मात्रा के बीच संबंध को 

(b) दो वस्तुओं की कीमत में संबंध को 

(c) उपभोक्ता की आय तथा माँगी गयी मात्रा के बीच संबंध को 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) वस्तु की कीमत तथा माँगी गयी मात्रा के बीच संबंध को

62. उत्पादन संभावना वक्र –

(a) अक्ष की ओर अवनतोदर होती है 

(b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है 

(c) अक्ष के समानान्तर होती है 

(d) अक्ष से लम्बवत् होती है 

Show Answer
(b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है 

63. आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है ? 

(a) निम्नकोटि की वस्तुएँ 

(b) सामान्य वस्तुएँ 

(c) गिफिन वस्तु 

(d) (a) और (b) दोनों

Show Answer
(c) गिफिन वस्तु 

64. उपभोक्ता का संतुलन उस बिंदु पर होता है, जहाँ 

(a) सीमांत उपयोगिता = मूल्य 

(b) सीमांत उपयोगिता < मूल्य 

(c) सीमांत उपयोगिता > मूल्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) सीमांत उपयोगिता = मूल्य 

65. निम्न में से किसके द्वारा मूल माँग की लोच मापी जाती है ? 

(a) माँग में प्रतिशत परिवर्तन/मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन 

(b) मूल्य में परिवर्तन/माँग में परिवर्तन 

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) माँग में प्रतिशत परिवर्तन/मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन 

बिहार बोर्ड कक्षा 12 अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

66. माँग में संकुचलन तब होता है, जब –

(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है 

(b) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती है 

(c) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है 

(d) कीमत धाटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है 

Show Answer
(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है 

67. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है ?

(a) ΔY/ΔC

(b) ΔC/ΔY 

(c) ΔY/ΔI

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) ΔC/ΔY 

68. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ? 

(a) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन 

(b) साख की राशनिंग 

(c) प्रत्यक्ष कार्यवाही 

(d) उपर्युक्त सभी 

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी 

69. आय में वृद्धि से कोई माँग वक्र –

(a) बायीं ओर खिसक जाता है 

(b) दायीं ओर खिसक जाता है 

(c) अपने स्थान पर स्थिर रहता है 

(d) पहले बायीं ओर फिर दायीं ओर खिसक जाता है 

Show Answer
(b) दायीं ओर खिसक जाता है 

70. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ? 

(a) 1950 ई. में 

(b) 1956 ई. में 

(c) 1970 ई. में 

(d) 1980 ई. में 

Show Answer
(b) 1956 ई. में 

71. निम्न में से कौन सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम का अपवाद नहीं है ?

(a) नशीली वस्तु का उपभोग 

(b) मुद्रा का संचय 

(c) दुर्लभ वस्तु का संग्रह 

(d) रोटी तथा दूध 

Show Answer
(d) रोटी तथा दूध 

72. उपभोक्ता संतुलन के लिए वस्तु की 

(a) मूल उपयोगिता = मूल्य 

(b) सीमांत उपयोगिता = मूल्य 

(c) औसत उपयोगिता = मूल्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) सीमांत उपयोगिता = मूल्य 

73. सम-सीमांत उपयोगिता नियम को कहते हैं – 

(a) गोसेन का दूसरा नियम 

(b) प्रतिस्थापन का नियम 

(c) उपयोगिता ह्रास का नियम 

(d) (a) और (b) दोनों

Show Answer
(d) (a) और (b) दोनों 

बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 

74. उपभोक्ता की सर्वाधिक संतुष्टि के लिए – 

(a) वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए 

(b) वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसके मूल्य से अधिक होनी चाहिए 

(c) सीमांत उपयोगिता और मूल्य का कोई संबंध नहीं है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए 

75. निम्नलिखित में से किसके परिवर्तन से माँग में परिवर्तन नहीं होता ? 

(a) मूल्य में परिवर्तन 

(b) रुचि तथा फैशन में परिवर्तन 

(c) आय में परिवर्तन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(d) इनमें से कोई नहीं  

76. प्रायः अनिवार्य आवश्यकताओं की वस्तुओं की माँग की लोच –

(a) बेलोचदार होती है 

(b) लोचदार होती है 

(c) अत्यधिक बेलोचदार होती है 

(d) पूर्णतया बेलोचदार होती है 

Show Answer
(c) अत्यधिक बेलोचदार होती है 

77. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता –

(a) अधिकतम होती है 

(b) घटने लगती है

(c) घटती दर से बढ़ती है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) घटने लगती है

78. विलासिता वस्तुओं की माँग –

(a) बेलोचदार होती है 

(b) लोचदार होती है 

(c) अत्यधिक लोचदार होती है 

(d) पूर्णतया बेलोचदार होती है 

Show Answer
(c) अत्यधिक लोचदार होती है 

79. किसी वस्तु की माँग बेलोचदार होती है, क्योंकि 

(a) उस वस्तु पर आय का बहुत बड़ा भाग व्यय किया जाता है 

(b) उस वस्तु का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है 

(c) उस वस्तु के उपभोग को भविष्य के लिए टाला जा सकता है 

(d) उस वस्तु का उपभोग करने की व्यक्ति को आदत पड़ जाती है 

Show Answer
(d) उस वस्तु का उपभोग करने की व्यक्ति को आदत पड़ जाती है  

80. मार्शल के अनुसार किसी वस्तु की उपयोगिता को –

(a) मुद्रा में मापा जा सकता है 

(b) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है 

(c) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है 

(d) (a) एवं (c) दोनों 

Show Answer
(a) मुद्रा में मापा जा सकता है  

81. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ? 

(a) अनिवार्य वस्तुओं की माँग लोचदार होती है 

(b) विलासिता की वस्तुओं की माँग अधिक लोचदार होती है 

(c) जिन वस्तुओं के बदले में अन्य वस्तुएँ उपयोग की जा सकती हैं, उनकी माँग बेलोचदार होती है

(d) जिन वस्तुओं का उपभोग कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनकी माँग बेलोचदार होती है 

Show Answer
(b) विलासिता की वस्तुओं की माँग अधिक लोचदार होती है

कक्षा 12 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

82. एक पूर्णतया बेलोचदार माँग वक्र –

(a) x- अक्ष के समांतर होगी 

(b) समकोणीय हाइपरबोला होगी 

(c) y- अक्ष के समांतर होगी 

(d) समतल होगी 

Show Answer
(c) y- अक्ष के समांतर होगी 

83. अर्थशास्त्र में ‘माँग’ शब्द से तात्पर्य है –

(a) वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा 

(b) एक निश्चित कीमत पर वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा 

(c) बाजार में उपस्थित वस्तु की मात्रा 

(d) उत्पादकों द्वारा उत्पादित वस्तु की मात्रा 

Show Answer
(b) एक निश्चित कीमत पर वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा  

84. सम-सीमांत उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्ता के संतुलन की शर्त है –

(a) 

(b) 

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) अपरिभाषित 

Show Answer
(c) (a) एवं (b) दोनों 

85. कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है – 

(a) -Px/Py

(b) -Py/Px

(c) +px/Py

(d) +Py/Px

Show Answer
(a) -Px/Py

86. माँग की लोच को मापने का सूत्र निम्न में से कौन-सा है ? 

(a) माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन / कीमत में आनुपातिक परिवर्तन 

(b)    कीमत में आनुपातिक परिवर्तन / माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन

(c)  माँग में परिवर्तन / कीमत में परिवर्तन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन / कीमत में आनुपातिक परिवर्तन 

87. निम्नांकित सारणी से माँग की लोच ज्ञात करें –

प्रति इकाई मूल्य (रुपये में)मांगी गई मात्रा (कि0ग्रा0 में)
10

20

25

(a) 2.00 

(b) 2.50

(c) 3.00 

(d) 3.50 

Show Answer
(b) 2.50 

88. उपभोक्ता के बचत के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ? 

(a) मार्शल 

(b) डु पोन्ट 

(c) हिक्स 

(d) सैम्यूअलसन 

Show Answer
(a) मार्शल 

89. निम्नांकित में से कौन आर्थिक वस्तु है ? 

(a) टेलीविजन 

(b) हवा  

(c) सूर्य की रोशनी 

(d) नदी का पानी 

Show Answer
(a) टेलीविजन

ncert solutions of class 12 economics chapter 2 indian economy

90. स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं ? 

(a) पूँजी निर्माण 

(b) मूल्य ह्रास 

(c) निवेश 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(b) मूल्य ह्रास  

91. एक ऋजुरेखी माँग वक्र के मध्य बिंदु पर माँग की लोच –

(a) शून्य होगी 

(b) इकाई होगी

(c) अनंत होगी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) इकाई होगी 

92. निम्न में कौन-सा कथन सही है ? 

(a) उपयोगिता का अर्थ आवश्यकता की संतुष्टि शक्ति है। 

(b) उपयोगिता इच्छा की तीव्रता का फलन है। 

(c) वस्तु के उपभोग की इच्छा उपयोगिता को जन्म देती है।

(d) उपर्युक्त सभी 

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

93. उपयोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं ? 

(a) उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक धारणा है। 

(b) उपयोगिता व्यक्तिपरक होती है। 

(c) उपयोगिता का विचार सापेक्षिक है 

(d) उपर्युक्त सभी 

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

94. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है –

(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में 

(b) व्यापक अर्थशास्त्र में 

(c) आय सिद्धांत में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में 

95. गोसेन का प्रथम नियम निम्न में कौन-सा है ? 

(a) माँग का नियम 

(b) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम 

(c) समसीमान्त उपयोगिता नियम 

(d) उपभोक्ता की बचत 

Show Answer
(b) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम 

96. निम्न में कौन-सा कथन सही है ? 

(a) जब तक सीमान्त उपयोगिता धनात्मक है, तब तक कुल उपयोगिता बढ़ती है। 

(b) जब सीमान्त उपयोगिता शून्य हो जाती है, तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है। 

(c) जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता घटने लगती है। 

(d) उपर्युक्त सभी 

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी  

97. सीमान्त उपयोगिता कैसे निकालते हैं ? –  

 

Show Answer
(a) 

98. समसीमान्त उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थे ? 

(a) मार्शल 

(b) गोसेन 

(c) रिकार्डो 

(d) मिल 

Show Answer
(b) गोसेन 

ncert solutions class 12 economics chapter 2 in hindi

99. उदासीनता वक्र होता है –

(a) मूल बिंदू की ओर उन्नतोदर 

(b) मूल बिंदू की ओर अवनतोदर 

(c) (a) एवं (b) दोनों सत्य हैं 

(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं 

Show Answer
(a) मूल बिंदू की ओर उन्नतोदर  

100. उपयोगिता का संबंध होता है 

(a) लाभदायकता से 

(b) नैतिकता से 

(c) मानव आवश्यकता की पूर्ति से 

(d) इनमें से सभी 

Show Answer
(c) मानव आवश्यकता की पूर्ति से 

101. उपयोगिता की माप की जा सकती है – 

(a) मुद्रा के द्वारा 

(b) वस्तुओं के विनियम द्वारा 

(c) वस्तु के वजन द्वारा 

(d) इनमें से काई नहीं 

Show Answer
(a) मुद्रा के द्वारा 

102. समसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है – 

(a) उपयोगिता बुद्धि नियम 

(b) उपयोगिता ह्रास नियम 

(c) प्रतिस्थापन का नियम 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) प्रतिस्थापन का नियम 

103. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते  हैं ? 

(a) उत्पादकता 

(b) संतुष्टि 

(c) उपयोगिता 

(d) लाभदायकता 

Show Answer
(c) उपयोगिता 

104. एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं ? 

(a) सीमान्त उपयोगिता 

(b) कुल उपयोगिता 

(c) अधिकतम संतुष्टि 

(d) अतिरिक्त उपयोगिता 

Show Answer
(b) कुल उपयोगिता 

105. पूँजी की सीमान्त क्षमता या उत्पादकता –

(a)  प्रत्याशित आय  / लागत 
(b)  लागत / प्रत्याशित आय 
(c)  (a) और (b) दोनों 
(d)  इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) प्रत्याशित आय  / लागत 

106. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है ? 

(a) पूर्णतया बेलोचदार माँग 

(b) पूर्णतया लोचदार माँग 

(c) इकाई माँग लोच 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(c) इकाई माँग लोच

ncert class 12 economics chapter wise notes pdf download

107. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन-सा गुण हैं ? 

(a) सतत समायोजन 

(b) सरल प्रणाली 

(c) पूँजी निर्माण में वृद्धि 

(d) (a) और (b) दोनों 

Show Answer
(d) (a) और (b) दोनों 

108. किसी वस्तु के मूल्य में 20% परिवर्तन के कारण माँग में 40% परिवर्तन हो तो माँग की लोच क्या होगी ? 

(a) 0.5 

(b) 2 

(c) 1 

(d) 2.5 

Show Answer
(b) 2 

109. सम विच्छेद बिंदु तब उत्पन्न होती है जब –

(a) TR = TC 

(b) MR = MC 

(c) TR > TC 

(d) (a) और (b) दोनों 

Show Answer
(d) (a) और (b) दोनों 

110. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP) –

(a) ΔQ/Q > ΔP/P

(b) ΔP/P < ΔQ/Q

(c) ΔP/P = ΔQ/Q

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) ΔQ/Q > ΔP/P

111. काफी के मूल्य में वृद्धि होने के चाय की माँग – 

(a) बढ़ती है 

(b) घटती है 

(c) स्थिर रहती है 

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) बढ़ती है 

112. सीमांत अवसर लागत निम्न में से कौन है ? 

(a) ΔY/Δl

(b) ΔY/ΔX

(c) MUx/MUy

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(b) ΔY/ΔX

113. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है ? 

(a) अनिवार्य वस्तुएँ

(b) आरामदायक वस्तुएँ 

(c) विलासिता वस्तुएँ 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
(a) अनिवार्य वस्तुएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *