Bihar Board (BSEB) Class 12th History VVI Objective Question Answer Solution:Kisan Jameendaar Aur Raajy (किसान जमींदार और राज्य)

Bihar Board (BSEB) Class 12th History VVI Objective Question Answer Solution:Kisan, Jameendaar Aur Raajy (किसान, जमींदार और राज्य)||Bihar Board Class 12th History Chapter-8 VVI Objective Question

Bihar Board (BSEB) Class 12th History VVI Objective Question Answer Solution:Kisan Jameendaar Aur Raajy (किसान जमींदार और राज्य):- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2024 में  Board Exam देने वाले हैं और Bihar Board History 100 Marks  मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes,History Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी  2024 में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके||  Class 12th History Kisan Jameendaar Aur Raajy objective question || Kisan Jameendaar Aur Raajy vvi question answer || Objective question answer Kisan Jameendaar Aur Raajy  || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th History Chapter-8 : जमींदार और राज्य

Bihar Board (BSEB) Class 12th History VVI Objective Question Answer Solution:Kisan Jameendaar Aur Raajy (किसान जमींदार और राज्य)

1. ‘आइन-ए-अकबरी’ कितने भागों में विभक्त है ?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer
(d) पाँच

2. ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की थी ?

(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरूनी
(c) इब्नबतूता
(d) अबुल फजल

Show Answer
(d) अबुल फजल

3. ‘दीन-ए-इलाही’ संबंधित है –

(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

Show Answer
(c) अकबर

4. 16वीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुईं, वे थीं –

(a) मुगल राज्य
(b) व्यापार
(c) मुद्रा और बाजार
(d) इनमें सभी

Show Answer
(d) इनमें सभी

5. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे –

(a) ऐतिहासिक ग्रंथ
(b) सरकारी तथा गैर-सरकारी दस्तावेज
(c) उस कालांश में बनी इमारतें एवं स्मारक
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

6. मुगल काल में भारतीय-फारसी स्रोत किसान के लिए आमतौर पर क्या प्रयोग करते थे ?

(a) रैयत या रिआया
(b) मुजरियान
(c) आसामी या किसान
(d) इनमें सभी

Show Answer
(d) इनमें सभी

7. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं –

(a) चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा आदि
(b) चाय, कॉफी, नील आदि
(c) तिलहन, दाल, अफीम आदि
(d) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं है

Show Answer
(a) चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा आदि

Class 12 History MCQs Chapter – 8 किसान जमींदार और राज्य

8. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है –

(a) तुज्क-ए-बाबरी एवं तर्की

(b) तरीखे हिंदुस्तान एवं हिन्दवी
(c) बाबरनामा तथा फारसी
(d) तरीखे-बाबर शाही तथा उर्दू

Show Answer
(a) तुज्क-ए-बाबरी एवं तर्की

9. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 के बीच भारत की आबादी करीब हो गई थी –

(a) 1 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) 3 करोड़
(d) 7 करोड़

Show Answer
(b) 5 करोड़

10. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?

(a) शीत
(b) पतझड़
(c) बसंत
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(d) इनमें से कोई नहीं

11. रबी फसल किस ऋतु में होती है ?

(a) बसंत
(b) ग्रीष्म
(c) वर्षा
(d) पतझड़

Show Answer
(a) बसंत

12. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं –

(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) सात

Show Answer
(b) तीन

13. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ्रीका और स्पेन के रास्ते आयी थी, उसकी नाम था –

(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) कपास

Show Answer
(a) मक्का

14. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करते थे –

(a) पत्रकार. पटवारी और पंचायत
(b) खेतिहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)
(c) विधायम, डॉक्टर तथा साहूकार
(d) किसान, अध्यापक तथा पण्डित

Show Answer
(b) खेतिहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)

15. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था, जिसे कहते थे –

(a) मुकद्दम या मुखिया

(b) अमिल या अमीर
(c) चौधरी या सरपंच
(d) पंच या पितामह

Show Answer
(a) मुकद्दम या मुखिया

16. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रांत भारत के जिस भाग में आते हैं, वे हैं –

(a) पश्चिमी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) उत्तरी

Show Answer
(a) पश्चिमी

Class 12 History Chapter  Objective Questions Pdf

17. परंगनी मुगल काल में था –

(a) एक प्रशासनिक प्रमंडल
(b) प्रांतों की राजधानी
(c) विशालतम प्रांत
(d) इनमें से कोई भी नही

Show Answer
(a) एक प्रशासनिक प्रमंडल

18. पेशकश का अर्थ था –

(a) हिंदुओं द्वारा दिए जाने वाला एक धार्मिक कर
(b) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट
(c) युद्ध स्थल से लूटा हुआ माल
(d) मराठा द्वारा अंग्रेजों से वसूला गया तटकर

Show Answer
(b) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट

19. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया ?

(a) 1582 ई० में

(b) 1583 ई० में
(c) 1584 ई० में
(d) 1585 ई० में

Show Answer
(a) 1582 ई० में

20. जजिया किससे लिया जाता था ?

(a) व्यापारियों से
(b) बुद्धिजीवियों से
(c) सैनिकों से
(d) जिम्मियों से

Show Answer
(d) जिम्मियों से

21. अकबर ने अबुल फजल से अपने स्वयं के काल का इतिहास लिखवाया। प्राचीन काल में ऐसी परंपरा कहाँ थी?

(a) चीन
(b) यूनान
(c) रोम
(d) इंग्लैंड

Show Answer
(a) चीन

22. अकबरनामा एवं ‘आइन-ए-अकबरी’ के अनुवादक कौन थे ?

(a) वेबरीज
(b) जैरेट
(c) ब्लाकमैन
(d) सभी

Show Answer
(d) सभी

23. किस ग्रंथ में बाबर से लेकर अकबर के काल तक का इतिहास मिलता है ?

(a) बाबरनामा
(b) अकबरनामा
(c) जहाँगीरनामा
(d) सभी में

Show Answer
(b) अकबरनामा

Class 12 History Hindi किसान जमींदार और राज्य

24. शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer
(a) अकबर

25. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया ?

(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer
(c) जहाँगीर

26. साम्राज्यवादी इतिहासकार है –

(a) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(b) डब्ल्यू०एच० मोरलैंड
(c) आर०पी० त्रिपाठी
(d) आर०एस० शर्मा

Show Answer
(b) डब्ल्यू०एच० मोरलैंड

27. भारत में तम्बाकू का पौधा लाया गया –

(a) अंग्रेजों द्वारा इंग्लैंड से
(b) हूणों द्वारा
(c) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से
(d) अरबों द्वारा

Show Answer
(c) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से

28. आइन-ए-अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बाँटा था ?

(a) दो भागों में
(b) पाँच भागों में
(c) चार भागों में
(d) छः भागों में

Show Answer
(c) चार भागों में

History Class 12 important questions in hindi 

29. अकबर का वित्तमंत्री कौन था ?

(a) बीरबल
(b) मानसिंह
(c) टोडरमल
(d) अबुलफजल

Show Answer
(c) टोडरमल

30. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था ?

(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) बाबर
(d) अकबर

Show Answer
(d) अकबर
Chapter 

⇒ Next Chapter ⇐