Class 12th Biology Objective Chapter-10, biology objective question in hindi pdf, 12th class biology objective questions pdf in Hindi, class 12 biology chapter 1 objective questions in hindi, class 12 biology objective questions

Class 12th Biology Objective Chapter-10 | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव | 2023 12th Biology Objective

Class 12th Biology Objective Chapter-10 : दोस्तों अगर आप 2024 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Exam देने वाले हैं और  Class 12th Science अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th का Science  Paper Objective Question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें पाएगें। Class 12th Biology Objective || Class 12th Biology || Class 12th Biology VVI Objective Question || 

!! मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव !!

Class 12th Biology VVI Objective Chapter-10

1. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जाल जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं 

(A) फ्लॉक्स

(B) मिथेनोजेन

(C) प्लाज्मिनोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) फ्लॉक्स”

2. ‘प्रोबायोटिक्स’ क्या है?

(A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन

(B) सुरक्षित प्रति जैविक

(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक

(D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव

Show Answer
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक”

3. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है?

(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस

(B) पेनीसिलियम नोटेरम

(C) पेनिसिलियम ग्रेसीफ्लबम

(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसियस

Show Answer
(B) पेनीसिलियम नोटेरम”

4. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है ?

(A) नील हरित बैक्टीरिया का

(B) प्रोटोजोआ का

(C) नेमाटोड्स का

(D) गेहूँ के पौधों का

Show Answer
(A) नील हरित बैक्टीरिया का”

Class-12th Biology VVI Objective Question 

5. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं :

(A) पशुओं के बाड़े में

(B) प्रदूषित धाराओं में

(C) गर्म झरनों में

(D) सल्फर चट्टानों में

Show Answer
(A) पशुओं के बाड़े में”

6. यीस्ट किसका प्रमुख स्रोत है ?

(A) विटामिन-C

(B) राइबोफ्लेविन

(C) शर्करा

(D) प्रोटीन

Show Answer
(B) राइबोफ्लेविन”

Class 12th Biology Objective Chapter-10

7. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

(A) बेसिलस सबटिलस

(B) क्लॉस्ट्रीडियम

(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी

(D) एजोटोबैक्टर

Show Answer
(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी”

8. कौन-सा सर्वश्रेष्ठ उर्वरक है ?

(A) संश्लेषित उर्वरक

(B) बेसिलस यूरेन्जिएनसिस तथा लाइकेन

(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया”

9. शराब उद्योग में किस सूक्ष्म जीव का उपयोग होता है ?

(A) यीस्ट

(B) लेक्टो बेसिलस

(C) अमीबा

(D) टी. एम. व्ही.

Show Answer
(A) यीस्ट”

10. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है ?

(A) क्लास्ट्रिडियम

(B) लैक्टोबैसिलस

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) स्ट्रेप्टोकोकस

Show Answer
(B) लैक्टोबैसिलस”

Biology Objective Question 

11. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

(A) हरा शैवाल

(B) यीस्ट

(C) जीवाणु

(D) लाल शैवाल

Show Answer
(C) जीवाणु”

12. दलहली पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ?

(A) राइजोबियम

(B) एजोटोबैक्टर

(C) स्टेफाइलोकोक्कस

(D) लैक्टोबैसिलस

Show Answer
(A) राइजोबियम”

13. पाश्चुराइजेशन में गर्म करते हैं

(A) केवल दूध का

(B) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर

(C) किसी भी तरल को 100°C पर

(D) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता

Show Answer
(D) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता

14. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है

(A) अस्थिमज्जा से

(B) पेट से

(C) थाइमस से

(D) यकृत से

Show Answer
(D) यकृत से

15. ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है ?

(A) सेक्रोमाइसिस से

(B) प्रोटोजोआ से

(C) टेरिडोफाइट्स से

(D) मारसूपियल्स से

Show Answer
(A) सेक्रोमाइसिस से

Class 12th Biology Chapter 10 Objective Questions 

16. स्ट्रैप्टोकोकस का प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है :

(A) वाइन

(B) इडली

(C) पनीर

(D) ब्रेड

 

Show Answer
(C) पनीर

17. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया :

(A) फ्लेमिंग ने

(B) पाश्चर ने

(C) वाक्समैन ने

(D) थाइमस में

Show Answer
(C) वाक्समैन ने

18. B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहा होता है ?

(A) अस्थि मज्जा में

(B) रक्त में

(C)  (A) और (B) दोनों 

(D) लिम्फ/लसीका में

Show Answer
(A) अस्थि मज्जा में

19. नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम पाया जाता है :

(A) वर्धी कोशिकाओं में

(B) हिटरोसिस्ट में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) केवल हॉर्मोगोन्स में

Show Answer
(B) हिटरोसिस्ट में

20. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव-उर्वरक के रूप में किया जाता

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) धान

(D) गन्ना

Show Answer
(C) धान

Class 12th Biology Objective Chapter-10 Download PDF

21. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?

(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु

(B) अमोनीफाइंग जीवाणु

(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु

(D) मीथैनोजेन्स

Show Answer
(D) मीथैनोजेन्स

22. प्रतिजैविक है:

(A) औषधियाँ

(B) टॉक्सिन

(C) पादप

(D) सीरप

Show Answer
(A) औषधियाँ

23. जल में ई. कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है ?

(A) पानी का खारापन

(B) औद्योगिक प्रदूषण

(C) वाहित मल-जल प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(C) वाहित मल-जल प्रदूषण

24. जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं :

(A) बैकुलोवाइरस

(B) ऑन्कोवाइरस

(C) रेट्रोवाइरस

(D) पैरामिक्सोवाइरस

Show Answer
(A) बैकुलोवाइरस

25. नोस्टॉक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम उपस्थित होता है :

(A) वर्धी कोशिकाओं में

(B) हेटेरोसिस्ट में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) हेटेरोसिस्ट में

12th Biology Objective Questions Answers In Hindi PDF Download

26. स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है 

(A) वाइन में

(B) इडली में

(C) पनीर में

(D) ब्रेड में

Show Answer
(C) पनीर में

27. एजोला का सहजीवी सम्बन्ध किसके साथ है ?

(A) क्लोरेला

(B) एनाबीना

(C) नोस्टॉक

(D) टोलीपोथिक्स

Show Answer
(B) एनाबीना

28. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं

(A) कीटनाशक

(B) जैविक खाद

(C) यीस्ट

(D) इनमें सभी

Show Answer
(B) जैविक खाद

29. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है?

(A) जीवाणु

(B) लैक्टोवैसीलस

(C) विषाणु

(D) यीस्ट

Show Answer
(C) विषाणु

30. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मुख्य भूमिका कौन निभाते हैं ?

(A) नोस्टॉक

(B) एनाबेना

(C) नील-हरित शैवाल

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(D) इनमें से सभी

Class 12 Biology Objective Questions In Hindi PDF

31. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल है

(A) प्रोपिओनिक अम्ल

(B) लैक्टिक अम्ल

(C) सिट्रिक अम्ल

(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Show Answer
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

32. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है 

(A) बैसिलस पॉलीमिक्सा

(B) बैसिलय सबलाइटिस

(C) बैसिलस थूरीजिएसिस

(D) बैसिलस ब्रेविस

Show Answer
(C) बैसिलस थूरीजिएसिस

33. नील-हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते है ?

(A) एपोसाइनेसी

(B) एस्टेरेसी

(C) लेग्यूमिनोसी

(D) पोऐसी

Show Answer
(C) लेग्यूमिनोसी

34. ECOLI निम्नांकित में से किससे उत्पन्न किया जाता है ?

(A) हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा

(B) इश्चेरिचिया कोलाई

(C) बेसिलस एमाइलोलिक्वीफेसिएन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) इश्चेरिचिया कोलाई

35. नील-हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव-उर्वरक है ?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) ईख

(D) चावल

Show Answer
(D) चावल

Biology Class 12th In Hindi PDF

36. नीफ (nif) जीन पाया जाता है 

(A) पेनीसीलियम में

(B) राइजोबियम में

(C) एस्परजिलस में

(D) स्ट्रैप्टोकोकस में

Show Answer
(B) राइजोबियम में

37. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है ? 

(A) एजोटोबैक्टर

(B) क्लॉस्ट्रिडियम

(C) फ्रांकिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) एजोटोबैक्टर

38. निम्नांकित में कौन सा फफूंदी ‘साइक्लोरोस्पोरिन ए’ बनाता है जो अंग प्रत्यारोपित मरीजों में प्रतिरक्षा निरोधक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है?

(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा

(B) एरीसाइफी

(C) पक्सीनिया ग्रामिनिस

(D) पेजाइजा

Show Answer
(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा

39. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि करते हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं

(A) मीथैनोजेन

(B) प्लाज्मालोजेन

(C) इम्यूनोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) मीथैनोजेन

Next Chapter

!! Download PDF !!

NCERT 12 Biology Book PDF Download || Class 12th Biology NCERT Book PDF chapter 10 Download || NCERT 12th Biology Book PDF Download