Bihar Board Class 12th History Objective Question Online Test 2024

Bihar Board Class 12th History Objective Question Online Test 2024

Bihar Board Class 12th History Objective Question Online Test 2024 : दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं कक्षा का विदीर्थी हैं तो उन सभी छात्रों के लिए यहाँ पर Class 12th History Objective Question Online Test दिया गे है। इसलिए दिए गए प्रश्न को एक बार ध्यान पुर्बक जरूर पढ़ें।

ऑनलाइन टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट पड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें :- Join Telegram Chenal

Bihar Board Class 12th History Objective Question Online Test 2024


1. 1857 के विद्रोह को किसने ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ कहा है ?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) लारेन्स

(c) सावरकर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) कार्ल मार्क्स


2. बीबीघर कत्लेआम कहाँ पर हुआ था ?

(a) झाँसी

(b) कानपुर

(c) सागर

(d) लखनऊ

Show Answer
(b) कानपुर 


3. स्वेज नहर व्यापार हेतु कब खोली गयी थी ?

(a) 1870 ई०

(b) 1869 ई०

(c) 1878 ईο

(d) 1860 ई०

Show Answer
(b) 1869 ई०


4. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है ?

(a) बम्बई

(b) कलकत्ता

(c) शिमला

(d) बैंगलोर

Show Answer
(a) बम्बई  


5. अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई थी ?

(a) 1871

(b) 1872

(c) 1891

(d) 1894

Show Answer
(b) 1872


6. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था ?

(a) गाँधी

(b) तिलक

(c) गोखले

(d) सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer
(a) गाँधी


7. दांडी यात्रा का नेतृत्व किसने किया था ?

(a) गाँधी

(b) नेहरू

(c) पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) गाँधी


8. चम्पारण आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था ?

(a) 1920 ई०

(b) 1930 ईο

(c) 1925 ई०

(d) 1917 ईο

Show Answer
(d) 1917 ईο


9. महात्मा गाँधी के बचपन का क्या नाम था ?

(a) तनु

(b) मोनिया

(c) केसर

(d) गोविन्द

Show Answer
(b) मोनिया


10. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरम्भ किया था ?

(a) 1920

(b) 1922

(c) 1930

(d) 1942 

Show Answer
(a) 1920

Bihar Board Class 12th History Question Bank And Solved Answer 2024


11. जजिया किससे लिया जाता था ?

(a) व्यापारियों से

(b) बुद्धिजीवियों से

(c) सैनिकों

(d) जिम्मियों से

Show Answer
(d) जिम्मियों से


12. दिल्ली किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a) सोन

(b) यमुना

(c) गोमती

(d) गंगा

Show Answer
(b) यमुना


13. कबीर शिष्य थे

(a) रामानुज के

(b) नानक के

(c) रामानन्द के

(d) श्रीरंगम के

Show Answer
(c) रामानन्द के


14. भारत में रेलवे की शुरूआत हुई थी

(a) 1753 ई० में

(b) 1973 ई० में

(c) 1853 ई० में

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) 1853 ई० में


15. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में है ?

(a) अंग्रेजी

(b) गुजराती

(c) हिन्दी

(d) बंगला

Show Answer
(b) गुजराती


16. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1911

(d) 1914

Show Answer
(a) 1905


17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(a) ए० ओ० ह्यूम

(b) रानी लक्ष्मीबाई

(c) गाँधीजी

(d) नेहरू

Show Answer
(a) ए० ओ० ह्यूम


18. भारत किस वर्ष गणतंत्र हुआ ?

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1952

(d) 1957

Show Answer
(b) 1950


19. घोड़े की हड्डियों के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?

(a) लोथल

(b) कालीबंगा

(c) सुरकोतड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) सुरकोतड़ा


20. सर्वाधिक प्राचीन स्मृति ग्रंथ कौन है ?

(a) नारद स्मृति

(b) याज्ञवल्क्य स्मृति

(c) मनुस्मृति

(d) गौतम स्मृति

Show Answer
(c) मनुस्मृति

12th History Objective Question Answer 2024


21. अल-बरूनी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) ख्वारिज्म

(b) तैंजियर

(c) गजनी

(d) लाहौर

Show Answer
(a) ख्वारिज्म


22. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बंगाल

(c) बिहार

(d) बम्बई एवं मद्रास

Show Answer
(d) बम्बई एवं मद्रास


23. महालवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया ?

(a) बंगाल

(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रांत

(c) बम्बई

(d) मद्रास

Show Answer
(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रांत


24. मुंडा विद्रोह का नेता था

(a) बिरसा मुण्डा

(b) कान्हू मुण्डा

(c) सिद्धू

(d) गोमधर

Show Answer
(a) बिरसा मुण्डा  


25. फोर्ट विलियम कहाँ स्थापित किया गया ?

(a) बम्बई

(b) कलकत्ता

(c) मद्रास 

(d) दिल्ली 

Show Answer
(b) कलकत्ता


26. ‘सर्वे ऑफ इण्डिया’ का गठन किया गया था

(a) 1767 ई० में

(b) 1878 ई० में

(c) 1888 ई० में

(d) 1898 ई० में

Show Answer
(a) 1767 ई० में 


27. संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?

(a) 150

(b) 200

(c) 250

(d) 398

Show Answer
(d) 398


 28. तलवन्डी किसका जन्म स्थान है ?

(a) कबीर

(b) नानक

(c) रैदास

(d)  मीरा

Show Answer
(b) नानक


 29. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन थे ?

(a) शाहजहाँ

(b) मुहम्मद शाह

(c) औरंगजेब

(d) बहादुरशाह जफर

Show Answer
(d) बहादुरशाह जफर


30. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1862 ई० में

(b) 1863 ई० में

(c) 1869 ई० में

(d) 1870 ई० में

Show Answer
(c) 1869 ई० में