Bihar Board Class 12th Biology Question Bank Pdf Download

Bihar Board Class 12th Biology Question Bank Pdf Download

Bihar Board Class 12th Biology Question Bank : दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर बायोलॉजी का क्वेश्चन बैंक का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है दिए गए प्रश्न को परीक्षा से पहले एक बार जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें जितना भी प्रश्न दिया गया है वह परीक्षा में हो सकता है पूछा जाए

यदि आप चाहते हैं कि 12वीं कक्षा का ऑब्जेक्टिव आंसर ऑब्जेक्टिव प्रश्न का पीडीएफ या प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Bihar Board Class 12th Biology Question Bank


1. निम्न में से कौन एकलिंगी है?

(A) सरसों

(B) गुड़हल

(C) पपीता

(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
(C) पपीता


2. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?

(A) चिड़िया

(B) चमगादड़

(C) घोंघा

(D) हवा

Show Answer
(D) हवा


3. निषेचन क्या है?

(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन

(B) अंडा तथा सेकेंडरी न्यूक्लियस का संयोजन

(C) अंडा तथा सिनरजीड का संयोजन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन


4. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं

(A) आकर्षक

(B) छोटे

(C) रंगहीन

(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों

Show Answer
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों


5. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?

(A) यीस्ट

(B) परामिशियम

(C) पेनिसिलियम

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(A) यीस्ट

Class 12th Biology Question Bank PDF Download


6. अंड प्रजक है

(A)-मुर्गी

(B) साँप

(C) मगरमच्छ

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(D) इनमें से सभी


7. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है? –

(A) ड्रॉसेरा

(B) नेपेन्थीस

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) हाइड्रिला

Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों


8. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है?

(A) लैंगिक जनन

(B) अलैंगिक जनन

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) आंतरिक निषेचन

Show Answer
(B) अलैंगिक जनन


9. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है?

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

Show Answer
(B) 23


10. द्विगुणित है

(A) अंड

(B) पराग

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) युग्मनज

Show Answer
(D) युग्मनज

BSEB 12th Biology Question Bank


11. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है?

(A) अण्डाणु

(B) भ्रुणपोष

(C) युग्मनज

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(C) युग्मनज


12. निम्न में से किसमें जल परागण होता है?

(A) जलकुम्भी

(B) कमल

(C) हाइड्रिला

(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Show Answer
(B) कमल


13. निम्नलिखित में से कौन जन्तु उभयलिंगी नहीं है?

(A) फीता कृमि

(B) केचुआ

(C) घरेलू मक्खी

(D) जोंक

Show Answer
(C) घरेलू मक्खी


14. मनुष्य (पुरुष) में गुण-सूत्र की संख्या है?

(A) 44+ XX

(B) 44+ XY

(C) 46 + XY

(D) 46 + XX

Show Answer
(B) 44+ XY


15. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है

(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास

(B) सरसों

(C) साइट्स एवं आम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास

BSEB Class 12 Question Bank


16. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं?

(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)

(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक)

(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)

(D) नलीप्लॉइड (अगुणक)

Show Answer
(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)


17. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है?

(A) शैवाल

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स

Show Answer
(B) ब्रायोफाइट्स


18. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है?

(A) राइजोम

(B) जड़

(C) ट्यूबर

(D) बल्ब

Show Answer
(A) राइजोम


19. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(C) ब्रायोफाइट्स


20. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रूणता

(C) एंडोकार्पिक

(D) एंडोस्पर्मिक

Show Answer
(D) एंडोस्पर्मिक

Question Bank Class 12 Bihar Board PDF


21. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, हैं

(A) हाइड्रीला

(B) ट्रापा

(C) नीलंबो

(D) बबूल

Show Answer
(D) बबूल


22. द्विखंडन किसमें पाया जाता है?

(A) अमीबा में

(B) पारामीशियम में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में


23. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है?

(A) अलैंगिक जनन

(B) लैंगिक जनन

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) कोई नहीं

Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों


24. पेनिसिलियम उत्पादित करता है

(A) मीटोस्पोर

(B) जूस्पोर

(C) मियोस्पोर

(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों

Show Answer
(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों


25. मादा जंतु जिसमें मद चक्र होता है

(A) बंदर

(B) मनुष्य

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) गाय

Show Answer
(B) मनुष्य

Biology Question Bank Bihar Board Class 12th


26. इमैस्कूलेशन किससे संबंधित है?

(A) बड़े पैमाने पर चयन

(B) क्लोनल चयन

(C) संकरण

(D) शुद्ध रेखा

Show Answer
(D) शुद्ध रेखा


27. प्याज में प्रवर्धन होता है

(A) पत्तियों द्वारा

(B) प्रकंद द्वारा

(C) बीज द्वारा

(D) बल्ब द्वारा

Show Answer
(B) प्रकंद द्वारा


28. समयुग्मक पाए जाते हैं

(A) मेढ़क में

(B) फ्यूकस में

(C) पक्षी में

(D) क्लेडोफोरा में

Show Answer
(D) क्लेडोफोरा में


29. ‘पार्थेनोजिनेसिस’ शब्द किसके द्वारा निर्माण किया गया?

(A) बोभेरी

(B) ओवेन

(C) सटन

(D) जोहैन्सन

Show Answer
(B) ओवेन


30. पैरामीशियम में किस प्रकार का द्वि-विखण्डन होता है?

(A) सरल द्विखण्डन

(B) अनुप्रस्थ द्विखण्डन

(C) अनुदैर्ध्य द्विखण्डन

(D) ओबलीक द्विखण्डन

Show Answer
(B) अनुप्रस्थ द्विखण्डन