Bihar Board Class 10th Sent-UP Exam Hindi Objective Questions

Bihar Board Class 10th Sent-UP Exam Hindi Objective Question

Bihar Board Class 10th Sent-UP Exam Hindi Objective Questions : दोस्तों यदि आप Bihar Board Class 10th परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए BSEB Sent-UP Exam 2023-24 के लिए हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है ऐसे एक बार जरूर पढ़ें।

1. यदि n एक प्राकृतिक संख्या है, तो √n है

 
 
 
 

2. 2.13113111311113 … है 

 
 
 
 

3. संख्या रेखा पर प्रत्येक बिंदु दर्शाता है

 
 
 
 

4. 0.12112111211112… है एक 

 
 
 
 

5. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक इनके महत्तम समापवर्तक का 14 गुणा है। लघुतम समापवर्तक (LCM) तथा महत्तम समापवर्तक (HCF) का जोड़ 600 है। यदि एक संख्या 280 है, तो दूसरी संख्या है

 
 
 
 

Bihar Board Class 10th Sent-UP Exam Hindi Objective Questions


1. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्त्तन किया ?

(A) मुस्लिम धर्म का

(B) सिख धर्म का

(C) हिन्दू धर्म का

(D) ईसाई धर्म का

Show Answer
(B) सिख धर्म का


2. कवि घनानंद की हत्या किसके सैनिकों ने की थी?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) नादिरशाह

(D) हुमायूँ

Show Answer
(C) नादिरशाह 


3. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे ?

(A) गुरु नानक

(B) प्रेमघन

(C) घनानंद

(D) रसखान

Show Answer
(D) रसखान


4. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ शीर्षक कविता किसके द्वारा भाषांतरित की गयी ?

(A) धर्मवीर भारती

(B) अनामिका

(C) वीरेन डंगवाल

(D) कुँवर नारायण

Show Answer
(A) धर्मवीर भारती


5. तुर्की के महाकवि नाजिम हिकमत की कविताओं के अनुवाद किस कवि ने ‘पहल पुस्तिका’ के रूप में किया ?

(A) अज्ञेय 

(B) वीरेन डंगवाल

(C) जीवनानंद दास .

(D) रेनर मारिया रिल्के

Show Answer
(B) वीरेन डंगवाल


6. कवयित्री अनामिका के पिता का नाम क्या था ?

(A) ब्रजकिशोर

(B) अवधकिशोर

(C) श्यामनंदन किशोर

(D) नवलकिशोर

Show Answer
(C) श्यामनंदन किशोर


7. “पंक्ति से उतर जाता है उसका ‘रव’ “-किस कविता की पंक्ति है ?

(A) भारतमाता

(B) स्वदेशी

(C) हमारी नींद

(D) अक्षर – ज्ञान

Show Answer
(D) अक्षर – ज्ञान


8. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?

(A) गुरु ज्ञान के बिना

(B) कीर्तन के बिना 

(C) भजन के बिना

(D) दान के बिना

Show Answer
(A) गुरु ज्ञान के बिना


9. घनानंद किस धारा के कवि हैं ?

(A) राष्ट्रीय काव्यधारा

(B) रीतिमुक्त धारा

(C) सांस्कृतिक काव्यधारा

(D) छायावादी काव्यधारा

Show Answer
(B) रीतिमुक्त धारा


10 . कवि बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1855 ई०

(B) 1857 ई०

(C) 1858 ई०

(D) 1859 ई.

Show Answer
(A) 1855 ई०


11. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया ?

(A) गुरु गोविंद सिंह ने

(B) गुरु अर्जुनदेव ने

(C) गुरु तेगबहादुर ने

(D) गुरु अमरदास ने

Show Answer
(B) गुरु अर्जुनदेव ने


12. “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।” यह किस कवि का कथन है ?

(A) गुरु नानक

(B) प्रेमघन

(C) रसखान

(D) घनानंद

Show Answer
(C) रसखान


13. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ शीर्षक कविता में कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(A) लक्ष्मी-गणेश को

(B) ब्रह्मा सावित्री को

(C) सीता-राम को

(D) राधा-कृष्ण को

Show Answer
(D) राधा-कृष्ण को


14. ‘स्वदेशी’ शीर्षक कविता किससे संकलित है ?

(A) प्रेमघन सर्वस्व से

(B) जीर्ण जनपद से

(C) भारत सौभाग्य से

(D) प्रयाग रामगमन से

Show Answer
(A) प्रेमघन सर्वस्व से


15. ‘युगपथ’ किस कवि की रचना है ?

(A) अनामिका

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) वीरेन डंगवाल

(D) जीवनानंद दास

Show Answer
(B) सुमित्रानंदन पंत


16. ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण ‘प्रेमघन’ रचित किस काव्य में है ?

(A) प्रयाग रामगमन में

(B) भारत सौभाग्य में

(C) जीर्ण जनपद में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) जीर्ण जनपद में


17. मीर मुंशी ने किस कवि का वध किया था ?

(A) रामधारी सिंह दिनकर का

(B) गुरु नानक का

(C) अज्ञेय का

(D) घनानंद का

Show Answer
(D) घनानंद का 


 18. ‘तीस कोटि सन्तान नग्न तन, ‘यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?

(A) भारतमाता

(B) स्वदेशी

(C) जनतंत्र का जन्म

(D) हिरोशिमा

Show Answer
(A) भारतमाता


19. निम्न में से कौन कविता भारत में जनतंत्र के उदय का जयघोष है ?

(A) मेरे बिना तुम प्रभु

(B) अक्षर ज्ञान

(C) लौटकर आऊँगा फिर

(D) जनतंत्र का जन्म

Show Answer
(D) जनतंत्र का जन्म


20. ‘एक बूँद सहसा उछली’ किसकी रचना है ?

(A) अज्ञेय

(B) गुरु नानक

(C) अनामिका

(D) वीरेन डंगवाल

Show Answer
(A) अज्ञेय


21. ‘आज्ञा’ शब्द कौन लिंग है ?

(A) पुलिंग 

(B) अप्राणिवाचक पुलिंग

(C) उभयलिंग

(D) स्त्रीलिंग

Show Answer
(D) स्त्रीलिंग


22. ‘वाष्प’ क्या है ?

(A) तत्सम 

(B) तद्भव 

(C) देशज 

(D) विदेशज

Show Answer
(A) तत्सम 


23. ‘श्रीमान्’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) श्रीमानी

(B) श्रीमती

(C) श्रीमानाइन

(D) श्रीमानीन

Show Answer
(B) श्रीमती


24. ‘लड़का’ का बहुवचन क्या होगा ?

(A) लड़कान

(B) लड़को

(C) लड़के

(D) लड़कान

Show Answer
(C) लड़के


25. संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध सूचित हो, उसे क्या कहते हैं ?

(A) संज्ञा

(B) लिंग

(C) कारक

(D) सर्वनाम

Show Answer
(D) सर्वनाम


26. ‘में, पर किस कारक की विभक्ति है ?

(A) अधिकरण कारक

(B) कर्ता कारक

(C) कर्म कारक

(D) संबंध कारक

Show Answer
(D) संबंध कारक


27. ‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ किस कारक का उदाहरण है ?

(A) सम्प्रदान कारक

(B) अपादान कारक 

(C) कर्ता कारक

(D) कर्म कारक

Show Answer
(B) अपादान कारक 


28. हिन्दी में कितने सर्वनाम हैं ?

(A) चौदह

(B) बारह

(C) देशज

(D) तेरह

(C) ग्यारह

Show Answer
(C) देशज


29. ‘मेरा एक कुत्ता है, जो भोपाल से लाया गया है।’ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?

(A) संबंधवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(C) पुरुषवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer
(A) संबंधवाचक सर्वनाम


30. जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए उसे क्या कहते हैं ?

(A) संज्ञा

(B) क्रिया

(C) कारक

(D) विशेषण

Show Answer
(D) विशेषण


31. मंगम्मा को किसके साथ विवाद था ?

(A) पोते के साथ

(B) नंजम्मा के साथ

(C) मालकिन के साथ

(D) पड़ोसी के साथ

Show Answer
(B) नंजम्मा के साथ


32.. सातकोड़ी होता किस भाषा के प्रमुख कथाकार हैं ?

(A) पंजाबी

(B) अंग्रेजी

(C) उड़िया

(D) हिन्दी

Show Answer
(C) उड़िया


33. ‘ढहते विश्वास’ शीर्षक कहानी में, तूफान में किसका घर टूट गया था ?

(A) गुणनिधि का

(B) सरपंच का

(C) तहसीलदार का

(D) लक्ष्मी का

Show Answer
(D) लक्ष्मी का


34. किसे महसूस हुआ कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है ?

(A) सीता को 

(B) पुष्पा को

(C) नारायण को

(D) भँवरी को

Show Answer
(A) सीता को 


35. बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था ?

(A) राधा  

(B) पुष्पा

(C) भँवरी

(D) रीना 

Show Answer
(B) पुष्पा  


36. ‘नगर’ शीर्षक पाठ में अमलराज को कितना नंबर कमरा दिखलाने के लिए कहा गया ?

(A) 49 नंबर

(B) 50 नंबर

(C) 48 नंबर

(D) 51 नंबर

Show Answer
(C) 48 नंबर


37. पहले दिन पाप्पाति को क्या था ?

(A) खाँसी 

(B) शरीर में दर्द

(C) सिरदर्द

(D) बुखार

Show Answer
(D) बुखार


38. ‘माँ’ शीर्षक कहानी में किसने अपने बड़े पुत्र को घर आने के लिए पत्र लिखवाया ?

(A) माँ जी ने

(B) छोटे पुत्र ने

(C) कमु ने

(D) पड़ोसी ने

Show Answer
(A) माँ जी ने


39. ‘खून की सगाई’ किनकी प्रसिद्ध कहानी है ?

(A) सातकोड़ी होता की

(B) ईश्वर पेटलीकर कीं

(C) सुजाता की

(D) साँवर दइया की

Show Answer
(B) ईश्वर पेटलीकर कीं


40. कटक शहर को बाढ़ की चपेट से बचाने के लिए किसने पत्थर का बाँध बँधवाया था ?

(A) राजा खारवेल ने

(B) राजा ओड ने

(C) महाराज ययाति केशरी ने

(D) राजा स्कन्दवर्मन ने

Show Answer
(C) महाराज ययाति केशरी ने


41. ‘गायक’ शब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) क

(B) यक

(C) अक

(D) क्

Show Answer
(C) अक


42. ‘तालु’ शब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) तालुय

(B) तालीय

(C) तालुयी

(D) तालव्य

Show Answer
(D) तालव्य


43. संधि में किनका योग होता है ?

(A) दो वर्णों का

(B) दो पदों का

(C) दो स्वरों का

(D) दो शब्दों का

Show Answer
(B) दो पदों का


44. जिसमें पूर्वपद की प्रधानता हो और समास पद अव्यय हो जाए, उसे कौन समास कहते हैं ?

(A) तत्पुरुष समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) द्विगु समास

(D) द्वंद्व समास

Show Answer
(B) अव्ययीभाव समास


45. ‘ रोगग्रस्त’ कौन समास है ?

(A) द्वंद्व समास

(B) बहुव्रीहि समास

(C) तत्पुरुष समास

(D) कर्मधारय समास

Show Answer
(C) तत्पुरुष समास


46. ‘वह बाज़ार की ओर आया होगा।’- किस पदबंध का उदाहरण है ?

(A) संज्ञा – पदबंध

(B) विशेषण पदबंध

(C) क्रियाविशेषण पदबंध 

(D) क्रिया-पदबंध

Show Answer
(D) क्रिया-पदबंध


47. जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोई दूसरा अंगवाक्य हो, उसे क्या कहते हैं ?

(A) मिश्र वाक्य

(B) सरल वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) मिश्र वाक्य


48. ‘कछुए ने खरगोश को हरा दिया।’ किस वाक्य का उदाहरण है ?

(A) संयुक्त वाक्य

(B) सरल वाक्य

(C) मिश्र वाक्य

(D) उपवाक्य

Show Answer
(B) सरल वाक्य


49. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) चूहा कपड़ा कुतरकर फाड़ दिया

(B) रूपवती सुमन बहुत सुन्दर है

(C) मकड़ी जाला बुन रही है।

(D) राम और मोहन घोर मित्र हैं

Show Answer
(C) मकड़ी जाला बुन रही है।


50. ‘गणेश’ शब्द का पर्यायवाची क्या है ?

(A) ईहा

(B) अर्चि

(C) वासव

(D) एकदंत

Show Answer
(D) एकदंत


Also Read… Class 10th Hindi All Chapter Subjective And Objective Question Answer

Bihar Board Sent-UP Exam Question Answer 2023-24

बिहार बोर्ड Sent-Up Exam Objective Question और बिहार बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित लेटेस्ट ऑफिशल नोटिफिक्शन पाने के लिए निचे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें। 

Join Telegram ChannelClick Here 
Join WhatsApp groupClick Here