12th Class Biology VVI Objective Questions PDF in Hindi, Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers, Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers, Class 12th Exam 2022 Biology Objective, 12th Biology Objective Question Answer 2023

12th Class Biology VVI Objective Questions PDF in Hindi | Chapter-4 जनन स्वास्थ्य | Class 12th Biology VVI Objective Question

12th Class Biology VVI Objective Questions PDF in Hindi :- दोस्तों अगर आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Examदेने वाले हैं और Class 12th Scienceअच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th Science Objective question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें। Biology VVI Objective Question in Hindi PDF | Biology VVI Question 2023 Drishti Classes | Biology Objective Question in Hindi  Drishti Classes | Drishti Classes VVI Objective Question 2023 |  Biology Objective Question in Hindi PDF By Drishti Classes 

!! जनन स्वास्थ्य !!

Biology Objective Questions and answers PDF in Hindi

1. जनसंख्या अधिक होने से 

(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी

(B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी

(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा

(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer
(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी

2. वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है

(A) ट्यूबेक्टॉमी

(B) डायफ्राम्स

(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ

(D) सर्वाइकल कैप

Show Answer
(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ

3. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है : 

(A) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी

(B) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि

(C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी

(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer
(D) उपर्युक्त में से सभी

4. भारत में प्रथम जनगणना प्रारंभ हुई :

(A) 1851 में

(B) 1872 में

(C) 1921 में

(D) 1951 में

Show Answer
(B) 1872 में

5. उच्च मत्यु दर के कारण जनसंख्या में तीव्र ह्रास कहलाता है

(A) जनसंख्या घनत्व

(B) जनसंख्या अवनपन

(C) जनसंख्या विस्फोट

(D) इनमें सभी

Show Answer
(B) जनसंख्या अवनपन

जीव विज्ञान Objective PDF class 12th

6. एम्नीओसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है :

(A) हृदय में विकार जानने की

(B) दिमाग में कमी ज्ञात करने की

(C) भ्रूण में आनुवंशिक विकार ज्ञात करने की

(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
(C) भ्रूण में आनुवंशिक विकार ज्ञात करने की

7. ‘सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है :

(A) रोजाना

(B) साप्ताहिक

(C) तिमाही

(D) मासिक

Show Answer
(B) साप्ताहिक

8. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है :

(A) गर्भनिरोधन में

(B) गर्भपात कारक के रूप में

(C) एम्नियोसेन्टेसिस में

(D) म्यूटाजन के रूप में

Show Answer
(B) गर्भपात कारक के रूप में

9. जन्म नियंत्रण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है

(A) गर्भपात

(b) मुखीय गोलियाँ

(C) वीर्यसेचन

(D) बंध्याकरण

Show Answer
(D) बंध्याकरण

10. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है?

(A) माला-D

(B) संयुक्त गोली

(C) सहेली

(D) निरोध

Show Answer
(C) सहेली

12th Class Biology objective Questions in Hindi PDF Drishti Classes

11. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ? 

(A) नैटेलिटी

(B) मोर्टेलिटी

(C) माइग्रेटरी

(D) इन्टेग्रिटी

Show Answer
(B) मोर्टेलिटी

12. निम्न में से कौन रिट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है

(A) सुजाक

(B) एड्स

(C) ट्राइकोमोनिएसिस

(D) सिफलिस

Show Answer
(B) एड्स

13. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया :

(A) 1920

(C) 1950

(B) 1930

(D) 1951

Show Answer
(D) 1951

14. बढ़ रही मानव भ्रूण का पहला संकेत क्या है ?

(A) भ्रूण के आंदोलन

(B) स्टेथोस्कोप द्वारा हृदय ध्वनि को सुनकर

(C) अंगों का विकास

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) स्टेथोस्कोप द्वारा हृदय ध्वनि को सुनकर

15. ‘सहेली’ क्या है? 

(A) गर्भधारण की मुखीय गोली

(B) नॉन-स्टेरॉयडल गोली

(C) मानव मादा के लिए मुखीय गर्भ निरोधक

(D) (B) तथा (C) दोनों

Show Answer
(D) (B) तथा (C) दोनों

12th Biology PDF Download Drishti Classes

16. परखनली शिशु के संबंध में सत्य है :

(A) मादा के जननांग में निषेचन तथा परखनली में वृद्धि

(B) जन्मपूर्व शिशु को इन्क्यूवेटर में रखना

(C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन

(D) निषेचन तथा परिवर्धन गर्भाशय के बाहर

Show Answer
(C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन

17. निम्न में से कौन-सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती है?

(A) डायफ्राम

(B) मुखीय गोली

(C) निरोध

(D) कॉपर-टी

Show Answer
(C) निरोध

18. जन्मपूर्व भ्रूण को जाँचने की विधि का नाम है :

(A) लेप्रोस्कोपी

(B) एम्निओसेन्टेसिस

(C) वीर्यसेचन

(D) कोइटस इण्टरप्ट्स

Show Answer
(B) एम्निओसेन्टेसिस

19. परखनली शिशु एक तकनीकी है जिसमें :

(A) अण्डवाहिनी से युग्मनज लेकर संवर्धित किया जाता है, फिर इसे रोपित करते हैं

(B) अण्डाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं

(C) शुक्राणु एवं अण्डाणु का संलयन होता है और युग्मनज का विकास परखनली में होता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
(B) अण्डाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं

20. गर्भनिरोधक पुटिका में प्रोजेस्ट्रॉन

(A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है

(B) इस्ट्रोजन का दमन करता है

(C) युग्मनज के एण्डोमीट्रियम में व्यवस्थित होने को रोकता है

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है

Drishti 12th Class Biology Notes in Hindi 

21. जन्म नियंत्रण की एक विधि है Drishti Classes

(A) GIFT

(B) HJF

(C) IVF-T

(D) IUDs

Show Answer
(D) IUDs

22. कौन-सी तकनीकी पुरुषों से संबंधित है

(A) मुखीय गोली

(B) ट्यूबेक्टोमी

(C) वासेक्टोमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) वासेक्टोमी

12th Class Biology VVI Objective Questions PDF in Hindi

23. कॉपर-टी रोकता है 

(A) निषेचन को

(B) अण्डजनन को

(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियों के बनने को

(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को

Show Answer
(B) अण्डजनन को

24. स्तनपान अनार्तव संबंधित है :

(A) गर्भनिरोधन की अस्थाई विधि

(B) आर्तव का अभाव

(C) गर्भनिरोधन की स्थाई विधि

(D) एक यौन संचारित रोग

Show Answer
(D) एक यौन संचारित रोग

25. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :

(A) केलोग्राफी

(B) मनो जीवविज्ञान

(C) बायोग्राफी

(D) डेमोग्राफी

Show Answer
(D) डेमोग्राफी

Drishti Biology Notes for BSEB in Hindi 

26. मानव जनसंख्या वृद्धि है।

(A) लॉग

(B) स्थिर

(C) एक्स पोटेन्शियल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(D) इनमें से कोई नहीं

27. मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी कठिनता का सामना किया जा रहा है?

(A) जनसंख्या विस्फोट

(B) ओजोन परत का क्षरण

(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण

(D) मृदा अपरदन

Show Answer
(A) जनसंख्या विस्फोट

28. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं ?

(A) हॉर्मोनल विधियाँ

(B) प्राकृतिक विधियाँ

(C) यांत्रिक विधियाँ

(D) इनमें सभी विधियाँ

Show Answer
(D) इनमें सभी विधियाँ

29. प्रथम मानव जनसंख्या विस्फोट का कारण हुआ :

(A) कृषि

(B) औद्योगिकीकरण

(C) तकनीक

(D) सभ्यता में परिवर्तन

Show Answer
(A) कृषि

30. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है?

(A) अण्डोत्सर्ग

(B) निषेचन

(C) रोपर्ण

(D) योनि में शुक्राणु का प्रवेश

Show Answer
(A) अण्डोत्सर्ग

Bihar Board Biology Notes Class 12th

!! PDF Download !!

Biology Objective Question in Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *