VVI Objective Question 2023, vvi objective question 2023 12th biology,12th biology vvi objective question 2023,class 12th biology vvi objective question 2023,vvi question 2023 12th biology objective,class 12th biology vvi objective question,bseb class 12th biology vvi objective question

Class 12th Biology VVI Objective Question | Chapter-3 मानव प्रजनन | VVI Objective Question Answer 2023

Class 12th Biology VVI Objective Question :- दोस्तों अगर आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Examदेने वाले हैं और Class 12th Scienceअच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th Science Objective question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें। मानव जनन Class 12th Objective Question | Human Reproduction NEET Questions Drishti Classes | Human Reproduction VVI Objective Question 2023

!! मानव प्रजनन !!

Class 12th Biology VVI Objective Question

1. एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है :

(A) 4000

(B) 400

(C) 40

(D) 365

Show Answer
(C) 40

2. गैस्टुलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें :

(A) एकल स्तरीय ब्लास्टुला द्विस्तरीय बनते हैं

(B) आर्केन्ट्रॉन का निर्माण होता है

(C) कोशिकीय गतियाँ होती हैं

(D) युग्मनज लार्वा में परिवर्तित होते हैं

Show Answer
(C) कोशिकीय गतियाँ होती हैं

 3. स्तनधारियों में निषेचन (Fertilization) को किया सम्पन्न होती है :

(A) अण्डाशय में

(B) गर्भाशय में

(C) फैलोपियन नली में

(D) योनि में

Show Answer
(C) फैलोपियन नली में

4. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ?

(A) नर जननतंत्र से

 (B) मादा / स्त्री जननतंत्र से

(C) पादप जननतंत्र से

(D) इन सभी से

Show Answer
 (B) मादा / स्त्री जननतंत्र से

5. कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है ?

(A) गैस्टुला

(B) मॉसला

(C) ब्लाटोमीयर 

(D) ब्लास्टुला

Show Answer
(B) मॉसला

मानव प्रजनन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 

6. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) एकोसोम

(B) मेसोसोम

(C) ऐपीसोम

(D) स्फेरोसोम

Show Answer
(A) एकोसोम

7. सर्टोली कोशिकाएँ सहायक है:

(A) एन्जाइम उत्पादन में

(B) अण्ड निर्माण में

(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में

(D) अण्डाणुओं के परिपक्वन में

Show Answer
(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में

8. अण्डाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है

(A) कैपेसिटेसन

(B) शुक्राणु जनन

(C) शुक्राणु 

(D) शुक्राणु कोशिका 

Show Answer
(A) कैपेसिटेसन

9.फैलोपियन नलिका का अण्डाशय से निकटस्थ भाग होता है :

(A) संकीर्ण पथ

(B) वायुकोष्ठिका

(C) गर्भाशय ग्रीवा

(D) तुम्बिका

Show Answer
(B) वायुकोष्ठिका

10. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं?

(A) 4 

(B) 16

(C) 32

(D) 64

Show Answer
(D) 64

मानव जनन Objective Question Class-12th Biology

11. द्विगुणित संरचना है :

(A) अंड

(B) युग्मनज

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) द्वितीयक केंद्रक

Show Answer
(B) युग्मनज

12. जिबरेलिन है.

(A) हॉर्मोन

(B) तना में वृद्धि मन्दक 

(C) वृद्धि एंजाइम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) हॉर्मोन

13. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भूणपोष बनाता है?

(A) अनिषेचित अंड

(B) सहायक कोशिका 

(C) एंटीपोट्लस

(D) द्वितीयक केंद्रक

Show Answer
(D) द्वितीयक केंद्रक

14. मादा मानव के अण्डाशय से अण्डों का निकलना कहलाता है: 

(A) रोपण

(B) गर्भधारण

(C) अण्डोत्सर्ग

(D) प्रसव

Show Answer
(C) अण्डोत्सर्ग

15. लेडिग कोशिकाएँ पाई जाती है:

(A) यकृत में

(B) वृषण की शुक्रजनक नलिकाओं में

(C) किडनी

(D) अंत मे

Show Answer
(B) वृषण की शुक्रजनक नलिकाओं में

12th ka Objective Question 

16. मानव में निषेचन होता है।

(A) गर्भाशय में

(B) योनि में

(C) अण्डाशय में

(D) फैलोपियन नलिका में

Show Answer
(D) फैलोपियन नलिका में

17. किस हार्मोन द्वारा अण्डोत्सर्ग नियंत्रण होता है।

(A) TSH

(B) ACTH

(C) ADH 

(D) FSH and LH

Show Answer
(D) FSH and LH

18. सली कोशिकाएँ पाई जाती है।

(A) यकृत में

 (B) वृषणों मे

 (C) अण्डाशय में

(D) अग्नाशय ग्रन्थि में

Show Answer
 (B) वृषणों मे

 19. मानव मादा में गर्भकाल है :

(A) 30 दिन

(B) 90 दिन

(C) 9 माह

(D) 7 माह

Show Answer
(C) 9 माह

20. कोरक की गुहा कहलाती है।

(A) ब्लास्टोसील

(B) सीसोम

(C) आर्केन्ट्रान

(D) होमीसील

Show Answer
(B) सीसोम

Bihar Board 12th Biology Objective Question

21. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?

(A) लीवर में

(B) अण्डकोष में

(C) किडनी में

(D) फेफड़ा में

Show Answer
(B) अण्डकोष में

22. नर जनन कोशिका शुक्राणु उत्पन्न करती हैं।

(A) शुक्राणु जनन द्वारा 

(B) स्पर्मेटिड्स द्वारा

(C) स्पर्मिएशन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) शुक्राणु जनन द्वारा 

23. एन्ड्रोजन्स किसे उद्दीपित करता है?

(A) शरीर

(B) सिर

(C) पुच्छ

(D)शुक्राणुजनन

Show Answer
(D)शुक्राणुजनन

 24. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है

(A) शुक्राणुजनन 

(B) एक्रोसोम

(C) वीर्य

(D) अण्डजनन

Show Answer
(D) अण्डजनन

25. यौवनारम्भ के समय प्रथम आर्तव चक्र कहलाता है।

(A) अण्डाणु

(B) शुक्राणु

(C) रजोदर्शन

(D) आर्तव

Show Answer
(C) रजोदर्शन

Human Reproduction Objective Question

26. ग्राफियन फॉलीकल पाए जाते हैं:

(A) मानव के थाइरॉइड में

(B) मादा मानव के अण्डाशय में

(C) मेढ़क के अण्डाशय में

(D) खरगोश के वृष्ण में

Show Answer
(B) मादा मानव के अण्डाशय में

27. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावण होता है :

(A) कॉर्पस कोलोसम से

(B) कॉर्पस यूटेरी से

(C) कॉर्पस ल्यूटियम से

(D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से

Show Answer
(C) कॉर्पस ल्यूटियम से

28. गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है : 

(A) मायोमीट्रियम

(B) एण्डोमीट्रियम

(C) जनन एपिथीलियम

(D) जर्मिनल एपिथीलियम

Show Answer
(B) एण्डोमीट्रियम

29. अण्डोत्सर्जन की क्रिया किसके प्रभाव से होती है ?

(A) LH

(B) FSH

(C) एस्ट्रोजन

(D) प्रोजेस्ट्रॉन

Show Answer
(A) LH

30. गैमीट निर्माण को कहते है :

(A) गैमीटोजेनेसिस

(B) साइटोकायनेसिस

(C) स्पोरोजेनेसिस

(D) मियोसायट

Show Answer
(A) गैमीटोजेनेसिस

12th Biology Objective Question 2023 in Hindi

31. पूर्ण विकसित जन्तुओं में सभी संरचनाएँ विकसित होती हैं :

(A) पेशीतंत्र के द्वारा

(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा

(C) परिसंचरण तंत्र के द्वारा

(D) जनन स्तरों के द्वारा

Show Answer
(A) पेशीतंत्र के द्वारा

32. स्तनपायी जीवों में भ्रूण की एलेन्टोइस किसमें सहायता करती है?

(A) श्वसन

(B) उत्सर्जन

 (C) सुरक्षा

(D)) पोषण

Show Answer
(D)) पोषण

33. मेफियन पुटिका पाई जाती है

(A) स्तनियों के वृषण में 

(B) मेढक के अण्डाशयस में

(C) तिलचट्टा के अण्डाशय में

(D) स्तनियों के अण्डाशय में

Show Answer
(D) स्तनियों के अण्डाशय में

VVI Objective Question 

34. जनन अंग विकसित होते हैं भूणीय

(A) एक्टोडर्म से

(B) एण्डोडर्म से

(C) मिसोडर्म से

(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों से

Show Answer
(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों से

 35. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है ?

(A) एक्टोडर्म

(B) मीजोडर्म

 (C) एंडोडर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) मीजोडर्म

12th Science VVI Objective Question 

36. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं :

(A) अण्डाणुओं की सतह पर

(B) शुक्राणुओं की सतह पर

(C) अण्डाणुओं के भीतर

(D) शुक्राणुओं के भीतर

Show Answer
(B) शुक्राणुओं की सतह पर

37. कॉपर्स ल्यूटियम के द्वारा सावित होने वाला हॉर्मोन है : 

(A) LH

(B) FSH

(C) प्रोजेस्ट्रॉन

(D) इस्ट्रोजन

Show Answer
(C) प्रोजेस्ट्रॉन

38. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है ?

(A) शुक्राणु 

(B) अण्डाणु

(C) युग्मनज

(D) भूणपोष

Show Answer
(C) युग्मनज

39. शुक्राणु किसकी मदद से जोना पेल्युसिड को विभेदित करता है?

(A) एक्ोसोम से साव

(B) हाइड्रोलिटिक एंजाइम्स

(C) गर्दन के सेट्रीओल

(D) (A) तथा (B)

Show Answer
(A) एक्ोसोम से साव

40. भ्रूण की 16 कोशिकीय अवस्था कहलाती है।

(A) मोरुला

(B) ब्लास्टोमियर

(C) ब्लास्टुला

(D) गैस्टुला

Show Answer
(A) मोरुला

12th Biology VVI Objective Question 

41. स्तनधारियों में वृषण उदरगुहा के बाहर वृषण कोश पाये जाते है

(A) शुक्राणुजनन के लिए

(B) निषेचन के लिए

(C) जनन अंगों के विकास के लिए

(D) विसरल अंगों के विकास के लिए

Show Answer
(A) शुक्राणुजनन के लिए

42. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अण्डोत्सर्जन होता है :

(A) 8व से 10वे दिन

(B) 12वें से 14वे दिन

(C) 14वे से 15वें दिन

(D) मासिक चक्र के अंतिम दो दिन

Show Answer
(B) 12वें से 14वे दिन

43. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होता है

(A) 25 वर्ष 

(B) 35 वर्ष

(C) 50 वर्ष

(D) 70 वर्ष

Show Answer
(C) 50 वर्ष

44. मनुष्यों के निषेचित अण्डाणुओं में विभाजन प्रारंभ होता है :

(A) गर्भाशय में

(B) मीरोब्लास्टिक अवस्था में

(C) जब अण्डा फैलोपियन नली में होता है

(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Show Answer
(C) जब अण्डा फैलोपियन नली में होता है

45. मासिक धर्म के आरंभ से प्रावित होने वाले हॉर्मोन के क्रम हैं :

(A) FSH, प्रोजोस्ट्रॉन, इस्ट्रोजेन

(B) इस्ट्रोजन, FSH, प्रोजेस्ट्रॉन

(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन

(D) इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन, FSH

Show Answer
(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन

46. नर हार्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?

(A) अण्डाशय

(B) शुक्राणु

(C) वृषण

(D) वृक्क

Show Answer
(C) वृषण

47. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है ?

(A) मानव शुक्राणु के सिर का

(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का

(C) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का

IDI ब्लास्टोसिस्ट का

Show Answer
(A) मानव शुक्राणु के सिर का

VVI Objective Question 

 48. इनमें से कौनसी तकनीक पात्रे निषेचन के अन्तर्गत नहीं आती है ?

(A) अन्तः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण

(B) अंत गर्भाशय वीर्य सेचन

(C) भ्रूण स्थानान्तरण

(D) अन्तः गर्भाशयी युक्ति

Show Answer
(D) अन्तः गर्भाशयी युक्ति

49. मनुष्य में अपरा निर्माण होता है :

(A) एम्निऑन द्वारा

(B) एलेन्टॉएस द्वारा

(C) कोरिऑन द्वारा

(D) कोरिऑन तथा एलेन्टॉएस द्वारा

Show Answer
(C) कोरिऑन द्वारा

50. मानव भ्रूण संरक्षित रहता है :

(A) एलेन्टॉएस में

(B) एम्निओटिक गुहा में

(C) फुफ्फुस गुहा में

(D) पेरीटोनियल गुहा में

Show Answer
(B) एम्निओटिक गुहा में

Class 12 Biology Objective Question and Answer in Hindi

51. निम्नलिखित में से कौन गर्भाशय के अस्तर में प्रत्यारोपित होता है ?

(A) मोरूला

(B) गैस्टला

(C) युग्मनज

(D) ब्लास्टोसिस्ट

Show Answer
(D) ब्लास्टोसिस्ट

 52. कैपेसीटेशन एक प्राकृतिक क्रिया है, जो होती है

(A) अधिवृषण में

(B) मादा जनन मार्ग में

(C) शुक्रवाहिनी में

(D) वृषण जालिका में

Show Answer
(B) मादा जनन मार्ग में

53. निषेचन आंतरिक होता है :

(A) तारा मछलियों में 

(B) शार्क में

(C) हड्डीदार मछलियों में

(D) उभयचर

Show Answer
(B) शार्क में

54. टैपेटल कोशिका दर्शाती है।

(A) समसूत्री कोशिका विभाजन

(B) अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन

(C) एंडोमाइटोसिस कोशिका विभाजन

(D) एंडोमाइटोसिस तथा बहुगुणिता

Show Answer
(D) एंडोमाइटोसिस तथा बहुगुणिता

55. एम्निओसेन्टेसिस द्वारा विश्लेषण होता है :

(A) एम्निऑन का

(B) प्रोटीन के अमीनो अम्ल का

(C) एम्निओटिक द्रव का

(D) (A) और (B) दोनों का

Show Answer
(C) एम्निओटिक द्रव का

56. मानव शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण होता है :

(A) केन्द्रक द्वारा

(B) लाइसोसोम द्वारा

(C) गॉल्जीकाय द्वारा

 (D) अंतः प्रद्रव्यी जालिका द्वारा

Show Answer
(C) गॉल्जीकाय द्वारा

!! PDF Download !!

Biology Objective Answer Key Bihar Board Exam 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *