Hindi Vyakaran Kiriya Objective Question, Class 12th kriya hindi grammar question, हिंदी व्याकरण class 12 pdf, हिंदी व्याकरण PDF Free Download, kriya हिंदी व्याकरण PDF Free Download

Hindi Vyakaran Kiriya objective question | हिंदी व्याकरण Chapter -10 क्रिया

Hindi Vyakaran Kiriya objective question : प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सके। verbs in Hindi grammar Class 12 | Kriya in Hindi Grammar | Kriya definition in Hindi with Examples | Kriya meaning in Hindi Grammar | Hindi grammar kriya with examples PDF Download

हिंदी व्याकरण Chapter -10 क्रिया

Hindi Vyakaran kiriya objective question

1.संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्दों में प्रत्यय लगाकर जो धातुएँ बनती है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) नामधातु
(B) यौगिक धातु
(C) क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Show Answer
(A) नामधातु

2.वह घर पहुँच गया’-इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?

(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer
(D) पूर्वकालिक क्रिया

 3.संज्ञा, विशेषण और क्रिया-विशेषण शब्दों के बाद जब दो अलग-अलग धातु आते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?

(A) नामधातु
(B) सम्मिश्र धातु
(C) अनुकरण धातु
(D) धातु

Show Answer
( (B) सम्मिश्र धातु

 4.निम्न विकल्पों में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए-
(A) लेटना
(B) छूटना
(C) पिघलना
(D) तड़पाना

Show Answer
(C) पिघलना

5.ध्वनि के अनुकरण पर जो धात् बनती है, उन्हें क्या कहते है?

(A) सम्मिश्रधातु
(B) नामधातु
(C) अनुकरणात्मक धातु
(D) मूलधातु

Show Answer
(C) अनुकरणात्मक धातु

Hindi Vyakaran kiriya VVI objective question

 6.जहाँ क्रिया में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है, उसे क्या कहते है?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) क्रिया
(D) काल

Show Answer
(B) अकर्मक क्रिया

 7.सकर्मक क्रिया वाला वाक्य है
(A) राजू सदा रोता रहता है।
(B) हरीश बस पर चढ़ गया।
(C) कैलाश छत से गिर पड़ा।
(D) सतीश ने केले खरीदें।

Show Answer
(A) राजू सदा रोता रहता है।

8.अकर्मक क्रिया के कितने भेद होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer
(B) दो

 9.जहाँ कर्ता स्वयं काम न करके दूसरे को करने की प्रेरणा देता है, वहाँ कौन-सी क्रिय होगी?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) रंजक क्रिया

Show Answer
(A) प्रेरणार्थक क्रिया

 10.‘बच्चे खेलते-खेलते थक गए। यह टाक्य किस क्रिया का उदाहरण
(A) प्रेरणार्थक
(B) समापिका क्रिया
(C) असमापिका क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Show Answer
(C) असमापिका क्रिया

Mcq class 12th vyakaran objective question

11.कर्म के अनुसार या रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद है

(A) दो

(B) तीन

(C) चार
(D) पाँच

Show Answer
(C) चार

 12.क्रिया या धातु के अन्त में जो प्रत्यय लगकर क्रिया बनाती है, उसे क्या कहते है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) कृदंत क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) मूल क्रिया

Show Answer
(B) कृदंत क्रिया

13.किस क्रिया का अपना अर्थ नहीं होता है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) रंजक क्रिया
(C) मूल क्रिया
(D) समापिक क्रिया

Show Answer
(B) रंजक क्रिया

14.धातु के बाद ‘या’ प्रत्यय जोड़कर कौन-सी क्रिया बनती है?

(A) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) रंजक क्रिया

Show Answer
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

15.धातु के बाद ‘आ’ प्रत्यय जोड़कर कौन-सी क्रिया बनती है?
(A) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
(B) रंजक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

Show Answer
(D) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

verbs kya hote hain in hindi

 16.‘आयुषी रोते-रोते सो गई’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) समापिक क्रिया
(B) असमापिक क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Show Answer
(B) असमापिक क्रिया

17.वृत्ति कहते हैं

(A) भावसूचक क्रिया को

(B) कृदंत क्रिया को
(C) रंजक क्रिया को
(D) संयुक्त क्रिया को

Show Answer
(A) भावसूचक क्रिया को

18.कृदत क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) तात्कालिक

Show Answer
(A) चार

 19.मूल धातु में ‘कर’ प्रत्यय लगाकर जो क्रिया बनती है, उसे क्या कहते हैं
(A) वर्तमानकालिक
(B) भूतकालिक
(C) पूर्वकालिक
(D) तात्कालिक

Show Answer
(C) पूर्वकालिक

20.भावसूचक क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो

Show Answer
(B) पाँच

verb definition in hindi with examples

21.‘किताब रखकर चले जाओ’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) निश्चयसूचक क्रिया
(B) संभावनासूचक क्रिया
(C) संकेतसूचक क्रिया
(D) आज्ञासूचक क्रिया

Show Answer
(D) आज्ञासूचक क्रिया

22.कार्य के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच

Show Answer
(B) दो

 23.सकर्मक क्रिया के कितने भेद होते है।
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो

Show Answer
(A) तीन

24.काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) क्रिया-विशेषण

Show Answer
(C) क्रिया

 25.क्रिया के रूप परिवर्तित होते है–
(A) लिंग के अनुसार
(B) वचन के अनुसार
(C) पुरुष के अनुसार
(D) ये सभी

Show Answer
(D) ये सभी

verb in hindi definition

 26.“चिड़िया आकाश में उड़ी रही है।” इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) समापिका
(D) असमापिका

Show Answer
(A) अकर्मक

27.क्रिया मूल किसे कहते है?
(A) क्रिया को
(B) धातु को
(C) नामधातु को
(D) संज्ञा को

Show Answer
(A) क्रिया को

 28.निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है?
(A) फड़फड़ाना
(B) मिमियाना
(C) झुठलाना
(D) हिनहिनाना

Show Answer
(A) फड़फड़ाना

 29.क्रिया बनाने के लिए धातु में क्या जोड़ा जाता है?
(A) का
(B) ना
(C) गा
(D) ला

Show Answer
(B) ना

30.निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य है, जिसकी क्रिया कर्त के लिंग के अनुसार ठीक नहीं है?
(A) राम आता है
(B) घोड़ा दौडता है
(C) हाथी सोती है
(D) लड़की जाती है।

Show Answer
(A) राम आता है

verbs in english grammar in hindi

 31.मूल धातु का प्रयोग आज्ञार्थक रूप में किसके साथ किया जाता है?
(A) तू
(B) तु
(C) तुम
(D) तुम्हें

Show Answer
(C) तुम

32.निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(A) गेहूँ पिस रहा है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है

Show Answer
(A) गेहूँ पिस रहा है

33.मूल धातु होती हैं
(A) स्वतंत्र
(B) यौगिक
(C) रूढ़
(D) परतंत्र

Show Answer
(A) स्वतंत्र

 34.निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) श्याम भात खाता है
(B) ज्योति रोती है ।
(C) मैंने उसे पुस्तक दी
(D) उसकी कमीज है

Show Answer
(B) ज्योति रोती है ।

 35.नामधातु में किस प्रत्यय का योग होता है?
(A) ना
(B) वा
(C) आ
(D) या

Show Answer
(C) आ

all verbs in Hindi Grammar pdf

Next Chapter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *