Objective VVI Question 12th hindi Chhappay, Class 12th Hindi ,bihar board hindi, 12th class vvi objective question ,Class 12th Hindi Objective question , class 12 ka hindi ka objective, 12th hindi objective pdf download, Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Question Answer 2023

Hindi Bihar Board Class 12th | पद्य खण्ड VVI Objective Chapter 4 (छप्पय) | hindi Objective VVI Question | 12th hindi छप्पय Objective Question

12th Hindi Chhappay Objective Question:- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question( पद्य खण्ड) लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगें। Hindi objective type questions for the 12th class |  Chhappay Pdf Download

Chapter – 4 छप्पय

12th Hindi Chhappay Objective Question

1. ‘नाभादास’ का काव्य रचना क्षेत्र था-

(A) हरिद्वार

(B) काशी

(C) वृन्दावन

(D) मथुरा

Show Answer
(C) वृन्दावन

2. नाभादास की ‘रामभक्ति’ मर्यादा के स्थान पर-

(A) शृंगार का पुट था

(B) करुणा का पुट था

(C) माधुर्य भाव का पुट था

(D) दुराग्रह का पुट था

Show Answer
(C) माधुर्य भाव का पुट था

3. नाभादास जी किस धारा के संत थे?

(A) शैव दर्शन के

(B) बौद्ध दर्शन के

(C) वैष्णव दर्शन के

(D) जैन दर्शन के

Show Answer
(C) वैष्णव दर्शन के

4. ‘बीजक’ के रचयिता कौन हैं?

(A) तुलसीदास

(B) कबीरदास

(C) सूरदास

(D) जायसी

Show Answer
(B) कबीरदास

Class 12 objective question in Hindi

5. ‘छप्पय’ शीर्षक के रचयिता कौन है?

(A) सूरदास

(B) कबीरदास

(C) नाभादास

(D) तुलसीदास

Show Answer
(C) नाभादास

6. नाभादास की कौन-सी रचना है?

(A) कड़बक

(B) कवित्त

(C) उषा

(D) छप्पय

Show Answer
(D) छप्पय

7. नाभादास किस धारा के कवि थे?

(A) निर्गुण धारा

(B) सदगुणोपासक रामभक्त धारा

(C) सगुणधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) सदगुणोपासक रामभक्त धारा

8. नाभादास किसके समकालीन थे?

(A) कबीरदास

(B) सूरदास

(C) तुलसीदास

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) तुलसीदास

9. नाभादास का जन्म कब हुआ था?

(A) 1550 ई० में

(B) 1570 ई० में 

(C) 1560 ई० में

(D) 1565 ई० में

Show Answer
(B) 1570 ई० में 

10. किसकी कविता को सुनकर कवि नाभादास सिर झुका लेते हैं?

(A) सूरदास की

(B) कबीरदास की

(C) तुलसीदास की

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) सूरदास की

Class 12th ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर  

11. कौन सी रचना नाभादास की है?

(A) सूरसागर

(B) भक्तकाल

(C) बिहारी सतसई

(D) बीजक

Show Answer
(B) भक्तकाल

12. नाभादास का स्थायी निवास कहाँ था ?

(A) वृंदावन

(B) हरिद्वार

(C) काशी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) वृंदावन

13. सम्पूर्ण भक्तमाल में किस छंद व्यंजना है?

(A) चौपाई

(B) दोहा

(C) छप्पय

(D) कवित्त

Show Answer
(C) छप्पय

14. छप्पय कितनी पंक्तियों का छंद होता है ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छह

(D) सात

Show Answer
(C) छह

15 . सूर के कवित्त को सुनकर सभी क्या करते है।

(A) सिर हिलाते हैं

(B) भाव विभोर होते है

(C) दुःखी ही आते है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) सिर हिलाते हैं

hindi book class 12 bihar board 100 marks pdf

16. ” सूर कवित्त सुनि कौन कवि में कौन – सा अलकार है?

(A) यमक

(B) रुपक

(c) उपमा

(D) अनुप्रास

Show Answer
(D) अनुप्रास

17. कबीर किसमें भेद नहीं करते है।

(A) अमीर गरीव में

(B) अच्छे-बुर में

(C) गोर-काल में

(D) हिन्द-मुसलमान में

Show Answer
(D) हिन्द-मुसलमान में

18. भाभादाम में जानि-पाँति एवं वर्णाश्रम का खण्डन किस काय के छण्य में किया है?

(A) सूरदास

(B) कबीर

(C) बिहारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) कबीर

19 . नाभादास का उदय हिन्दी साहित्य के किस काल में हुआ?

(A) आधुनिक काल

(B) आदिकाल

(C) भक्तिकाल

(D) रीतिकाल

Show Answer
(C) भक्तिकाल

20. सबक हित का बचन कौन कहता है? ( पाठ के अनुसार)

(A) सूर

(B) कबीर

(C) जायसी

(D) विद्यापति

Show Answer
(B) कबीर

Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 4  Chhappy Objective Question Answer

21, “क्रानि’ का अर्थ होता है

(A) एक आँख का न होना

(B) एक कानवाला

(C) अविश्वास

(D) विश्वास, प्रतीति

Show Answer
(D) विश्वास, प्रतीति

22. नाभादाय के दीक्षा गुरु हैं-

(A) स्वामी अग्रदास (अग्रअली)

(B) स्वामी शुद्धानंद

(C) स्वामी चतुर्भुजदास

(D) स्वामी नरहरिदास

Show Answer
(A) स्वामी अग्रदास (अग्रअली)

23. भक्तमाल’ के रचयिता कौन है?

(A) कबीरदास

(B) गुरु नानक

(c) रैदास

(D) नाभादास

Show Answer
(D) नाभादास

24. भक्त चरित्रों की माला है-

A) मुंडमाल

(B) पुष्पमाल

(C) भक्तमाल

(D) रलमाल

Show Answer
(C) भक्तमाल

25. नाभादाम किसके शिष्य थे?

(A) तुलसीदास के

(B) रामानंद के

(C) स्वामी अग्रदास के

(D) महादास के

Show Answer
(C) स्वामी अग्रदास के

hindi 12th objective question

26. कबीरदास किस शाखा के कवि है।

(A) सगुण शाखा के

(B) निर्गुण शाखा के

(C) सर्वगुण शाखा के

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) निर्गुण शाखा के

27. नाभादाम किस काल के कवि थे?

(A) भक्तिकाल के

(B) रीतिकाल के

(C) वीरगाथा काल के

(D) भारतेंदु काल के

Show Answer
(A) भक्तिकाल के

28. नाभादास की कविता किन दो कवियों के बारे में है?

(A) जायसी एवं सूरदास

(B) कबीर एवं सूरदास

(C) सूरदास एवं तुलसीदास

(D) तुलसीदास एवं कबीरदास

Show Answer
(B) कबीर एवं सूरदास

⇒ Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *