Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question, Class 12th Hindi Chapter 4, Objective Question Chapter -4, Class 12th Hindi Chapter 4, Class 12th Hindi Solution , class 12 hindi chapter 4 objective, class 12 hindi chapter 4 question answer

BSEB Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question | Chapter-4 अर्धनारीश्वर | VVI Objective Question Answer

Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question :- दोस्तों अगर आप 2024 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th Hindi Objective question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें। 12th Hindi Chapter 4 pdf download

                                                           Chapter – 4 अर्धनारीश्वर

Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question 

1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं—यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?

(A) ओ सदानीरा

(B) सिपाही की माँ

(C) अर्धनारीश्वर

(D) प्रगीत और समाज

Show Answer
(C) अर्धनारीश्वर

2. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?

(A) पद्म श्री

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) पद्म

Show Answer
(B) पद्म भूषण

3. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है?या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?

(A) नामवर सिंह

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

Show Answer
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

4. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है?

(A) उसने कहा था

(B) जूठन

(C) तिरिछ

(D) अर्धनारीश्वर

Show Answer
(D) अर्धनारीश्वर

5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?

(A) समस्तीपुर

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) भोजपुर

Show Answer
(B) बेगूसराय

bseb hindi class 12 chapter 4

6.रामधारी सिंह दिनकर के पिता का क्या नाम था ?

(A) जय सिंह

(B) रवि सिंह

(C) राणा सिंह

(D) फूल सिंह

Show Answer
(B) रवि सिंह

7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है ?

(A) कुरुक्षेत्र 

(B) हुंकार

(C) रसवंती

(D) प्रणभंग

Show Answer
(D) प्रणभंग

8. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) छात्र सहोदर

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) छात्र सहोदर

9. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?

(A) 1920

(B) 1925 में 

(C) 1930

(D) 1935 में

Show Answer
(B) 1925 में 

10. निम्न में रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है ? 

(A) शिशुपाल वध

(B) नल दमयंती

 (C) उर्वशी 

(D) रहस्य कथा

Show Answer
 (C) उर्वशी

11. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया?

(A) संन्यास लेने का

(B) भिक्षुणी होने का

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) भिक्षुणी होने का

12. ‘पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है?

(A) दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का

(C) प्रेमचन्द का

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) प्रेमचन्द का

13. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

Show Answer
(C) एकांकी

14. ‘अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ में कौन स्वयं वृत्त बन गया और नारी को उसने कली मान लिया 

(A) युवक

(B) युवती

(C) जनता

(D) पुरुष

Show Answer
(D) पुरुष

 16. “नारी तो हम हूँ करी, तब न किया विचार। जब जानी तब परिहरी, नारी महाविकार”—यह पंक्ति किस पाठ से है ?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) शिक्ष

(C) सिपाही की माँ

(D) तिरिछ

Show Answer
(A) अर्धनारीश्वर

17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है?

(A)  उर्वशी

(B) रश्मिरथी

(C) जूठन

(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer
(C) जूठन

18.निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?

(A) सदियों का संताप

(B) परशुराम की प्रतीक्षा

(C) दरियाई घोड़ा

(D) रसातल यात्रा

Show Answer
(B) परशुराम की प्रतीक्षा

19. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है

(A) अर्धनारीश्वर

(B) उर्वशी

(C) हुँकार

(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer
(B) उर्वशी

20. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है

(A) नील कुसुम

(B) कुरूक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत

(D) रश्मिरथी

Show Answer
(B) कुरूक्षेत्र

21.अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है

(A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्णा का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

Show Answer
(A) शिव और पार्वती का

22. गांधारी थी—

(A) दुर्योधन की माँ

(B) कृष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ

(D) बलराम की माँ

Show Answer
(A) दुर्योधन की माँ

23. प्रेमचंद थे

(A) गीतकार

(B) कथाकार

(C) फिल्मकार

(D) संगीतकार

Show Answer
(B) कथाकार

24. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?

(A) 23 सितम्बर, 1908 को

(B) 22 दिसम्बर, 1912 को

(C) 28 सितम्बर, 1911 को

(D) 25 सितम्बर, 1913 को

Show Answer
(A) 23 सितम्बर, 1908 को

bseb hindi class 12 chapter 4 vvi question

25. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है? Drishti Classes

(A) भारतेंदु युग

(B) छायावादी युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) नव्यकाव्यांदोलन युग

Show Answer
(C) छायावादोत्तर युग

26. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है?

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Show Answer
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

27. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान

Show Answer
(A) शुद्ध कविता की खोज

28. ‘अर्द्धनारीश्वर’ का किस विधा से संबंध हैं ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

Show Answer
(A) निबंध

29. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था? Drishti Classes

(A) 22 सितम्बर, 1907

(B) 23 सितम्बर, 1908

(C) 24 सितम्बर, 1909

(D) 25 सितम्बर, 1910

Show Answer
(B) 23 सितम्बर, 1908

bihar board class 12 hindi book solution

30. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) ढाका, बंगाल

(C) लमही, वाराणसी

(D) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

Show Answer
(D) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

31. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन कब हुआ था?

(A) 22 अप्रैल, 1972

(B) 23 अप्रैल, 1973

(C) 24 अप्रैल, 1974

(D) 25 अप्रैल, 1975

Show Answer
(C) 24 अप्रैल, 1974

32. अर्द्धनारीश्वर कल्पित रूप है

(A) राधा-कृष्ण का

(B) शंकर और पार्वती का

(C) राम और सीता का

(D) गणेश और लक्ष्मी का

Show Answer
(B) शंकर और पार्वती का

33. दिनकर के माता-पिता का नाम बताएँ-

(A) गंगा देवी एवं प्रेम कुमार सिंह

(B) संजीवम्मा एवं नारायण जिद्दू

(C) विद्यावती देवी एवं सरदार किशन सिंह

(D) मनरुप देवी एवं रवि सिंह

Show Answer
(D) मनरुप देवी एवं रवि सिंह

34. दिनकर जी की पत्नी का क्या नाम था?

(A) श्यामवती देवी

(B) प्रभावती देवी

(C) कस्तूरबा

(D) प्रेमावती देवी

Show Answer
(A) श्यामवती देवी

35. किस पाठ में कहा गया है- ‘प्रत्येक पत्नी अपने पति को बहुत कुछ उसी दृष्टि से देखती है जिस दृष्टि से लता अपने वृक्ष को देखती है  
(A) अर्धनारीश्वर

(B) सम्पूर्ण क्रांति

(C) प्रगीत और समाज

(D) सिपाही की माँ

Show Answer
(A) अर्धनारीश्वर

Bseb Class 12th Hindi Chapter 4 अर्धनारीश्‍वर

36. किस पाठ में कहा गया है – ‘ जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, अपूर्ण है ।’

(A) पूर्णनारीश्वर

(B) अर्धनारीश्वर

(C) नारीश्वर

(D) ईश्वर

Show Answer
(B) अर्धनारीश्वर

37. किस पाठ की पंक्ति है – ‘कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती है ।’

(A) प्रगीत और समाज

(B) सिपाही की माँ

(C) शिक्षा

(D) अर्धनारीश्वर

Show Answer
(D) अर्धनारीश्वर

38. किसने कहा है- ‘पुरुष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है, किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है, तब वह राक्षसी हो जाती है।’

(A) प्रेमचंद

(B) अज्ञेय

(C) दिनकर

(D) जैनेन्द

Show Answer
(C) दिनकर

39. किसने कहा है-‘नारी की पराधीनता तब आरम्भ हुई जब मानव जाति ने कृषि का आविष्कार किया जिसके चलते नारी घर में और पुरुष बाहर रहने लगा ।’

(A) प्रेमचंद

(B) दिनकर

(C) रवीन्द्रनाथ

(D) बनार्ड शा

Show Answer
(A) प्रेमचंद

40. किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं ? ‘नारी सुगंध है, नारी पुरुष की बाँह पर झूलती हुई, जूही की माला है।’

(A) प्रेमचंद

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) रामधारी सिंह दिनकर

Show Answer
(D) रामधारी सिंह दिनकर

ardhnarishwar notes class 12 in hindi

41. नर और नारी के काम क्या है?

(A) नर नारी और नारी नर हो गयी है।

(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना -पछोरना है।

(C) नर चाय बनाता है, नारी खाना पकाती है।

(D) नारी नौकरी करती है, नर खाना बनाता है।

Show Answer
(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना -पछोरना है।

42. कामिनी तो अपने साथ…….. की शांति लाती है। खाली जगह को भरें ।

(A) विश्रामिणी

(B) गामिनी

(C) यामिनी

(D) शायनी

Show Answer
(C) यामिनी

43. जिस पुरुष में नारीत्व नहीं,……… है।

(A) संपूर्ण

(B) अपूर्ण

(D) अर्द्धपूर्ण

(C) अधूरा

Show Answer
(B) अपूर्ण

44. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
Show Answer
(B) पद्म भूषण
45. रामधारी सिंह दिनकर की काव्य-कृति कौन नहीं है?
(A) साकेत, यशोधरा
(B) प्रणभंगा, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र
(C) रश्मिरथी, कोमलता और कविस, हारे को हरिनाम
(D) नील कुसुम, उर्वशी, परशुराम की प्रतीक्षा
Show Answer
(A) साकेत, यशोधरा

Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective

46. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की गद्यकृतियाँ कौन नहीं हैं?
(A) मिट्टी की ओर, अर्धनारीश्वर, संस्कृति के चार अध्याय
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज
(D) वट पीपल, दिनकर की डायरी
Show Answer
(B) आषाढ़ का एक दिन
47. ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) शुद्ध कविता की खोज
(C) संस्कृति के चार अध्याय
(D) दिनकर की डायरी
Show Answer
(C) संस्कृति के चार अध्याय
48. ‘दिनकर’ को किस काव्य-पुस्तक पर भारतीय ज्ञानपीठ का पुरस्कार मिला था?
(A) हुंकार
(B) रश्मिरथी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) उर्वशी
Show Answer
(D) उर्वशी
49. ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था?
(A) ओज गुण
(B) मसृणता
(C) पौरुष
(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता
Show Answer
(B) मसृणता
50. ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे?
(A) द्विवेदी युग
(B ) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) भारतेन्दु युग
Show Answer
(C) छायावादोत्तर युग

Class 12th Hindi VVI Question

51. संसार में आज पुरुष और स्त्री क्या है?
(A) सर्वत्र पुरुष पुरुष और स्त्री स्त्री
(B) पुरुष दबंग और स्त्री स्त्रैण
(C) पुरुष स्त्रैण और स्त्री पौरुषयुक्त
(D) स्त्री पुरुष पर शासन करना चाहती है
Show Answer
(A) सर्वत्र पुरुष पुरुष और स्त्री स्त्री
                                                              ⇒Next chapter