Bihar Board Class 10th Hindi Online Practice Set 2024

Bihar Board Class 10th Hindi Online Practice Set 2024

Bihar Board Class 10th Hindi Online Practice Set 2024 : दोस्तों जड़ी आप Bihar Board Class 10th Exam 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहाँ पर Class 10th की Hindi Model Paper का ऑब्जेक्टिव Question दिया गया है। इसलिए जो विद्यार्थी Class 10th का परीक्षा 2024 में देनेवाले हैं तो दिए गये Question को एक बार जरुर पढ़ें।

Class 10th Hindi Online Set 2024

डेली VVI Objective Question के लिए निचे दिए गए Telegram Channel को Join करें।

Drishti Classes OfficialJoin Now
Drishti Classes Class 10thJoin Now
VVI Objective QuestionJoin Now

Bihar Board Class 10th Hindi Online Practice Set 2024


1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ क्या है ?

(A) कहानी

(B) भाषण

(C) निबंध

(D) साक्षात्कार

Show Answer
(C) निबंध


2. नालन्दा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) बिहार में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) गुजरात में

Show Answer
(A) बिहार में


3. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ?

(A) दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) गुणाकार मूले

Show Answer
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी


4. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) यथातथ्य 


5. जब हम नींद में होते हैं, तब किसका जीवन चक्र पुरा हो जाता है ?

(A) मकड़ी का

(B) मछली का

(C) मक्खी का

(D) मच्छर का

Show Answer
(C) मक्खी का


6. निम्नलिखित में से किसका उच्चारण कंठ से होता है ?

(A) प

(B) स

(C) ज

(D) ख

Show Answer
(D) ख


7. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार है ?

(A) चार

(B) पाँच :

(C) छह

(D) सात

Show Answer
(C) छह


8. ‘स्वागत’ शब्द में निहित उपसर्ग है :

(A) स्वा

(B) स्

(C) सु

(D) स्वा

Show Answer
(C) सु


9. ‘सप्तर्षि’ का सही संधि-विच्छेद है :

(A) सप्तः + ऋषि

(B) सप्त + ऋषि

(C) सप्त + ऋर्षि

(D) सप्तत् + ऋषि

Show Answer
(B) सप्त + ऋषि


10. प्रिय बोलने वाली स्त्री को कहते है :

(A) मृदुभाषी

(B) प्रियंवदा

(C) मितभाषी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) प्रियंवदा

Online Test Class 10 Bihar Board 2024


11. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(B) सातकोड़ी होता

(C) सुजाता

(D) श्रीनिवास

Show Answer
(C) सुजाता


12. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के :

Show Answer
(C) पाशवी वृत्ति के


13. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

(A) 1907 ई०

(B) 1906 ई०

(C) 1905 ई०

(D) 1904 ई०

Show Answer
(A) 1907 ई० 


14. ‘रहिरास’ किसकी रचना है ?

(A) गुरु गोविन्द सिंह

(B) गुरु नानक

(C) नानक

(D) घनानंद

Show Answer
(B) गुरु नानक 


15. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

(A) अच्युत

(B) गुणनिधि

(C) लक्ष्मण

(D) शंकर

Show Answer
(A) अच्युत


16. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?

(A) लुटेरों से

(B) देश के दुश्मनों से

(C) नादिरों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) नादिरों से 


17. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तकं था ?.

(A) 1893 ई० से 1914 ई० तक

(B) 1892 ई० से 1913 ॐ तक

(C) 1894 ई० से 1914 ई० तक

(D) 1893 ई० से 1913 ई० तक

Show Answer
(A) 1893 ई० से 1914 ई० तक 


18. जब पं० बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी ?

(A) 27 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 24 वर्ष

Show Answer
(A) 27 वर्ष 


19. क्ववि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(A) शंकर-पार्वती –

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा

(D) राम-सीता

Show Answer
(C) कृष्ण-राधा


20. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है?

(A) जाति-प्रथा

(B) श्रम-विभाजन

(C) अणु-बम

(D) दूध-पानी

Show Answer
(C) अणु-बम

Online Test Class 10 Bihar Board 2024 Hindi Question Paper


21. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी स्चना डॉ० अम्बेदकर की है?

(A) द कास्ट्स इन इंडिया

(B) द अनटचेबल्स, यू आर दे

(C) हू आर शूद्राज

(D) इनमें से संभी

Show Answer
(D) इनमें से संभी   


22. ‘देवालय’ शब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) द्विगु

(C) द्वंद

(D) बहुव्रीहि

Show Answer
(A) तत्पुरुष


23. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए?

(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(B) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से

(C) सिंह साहब के व्यंग्य से

(D) गिरधरलाल के व्यंग्य से

Show Answer
(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से


24. भारत कहाँ बसता है?

(A) दिल्ली के पास

(B) गाँधी में

(C) शहरों में

(D) लोगों के मन में

Show Answer
(D) लोगों के मन में 


25. ‘महाभारत’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) शास्त्र

(D) पुराण

Show Answer
(C) शास्त्र


26. मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?

(A) प्राकृत

(B) अपभ्रंश

(C) संस्कृत

(D) हिंदी

Show Answer
(C) संस्कृत 


27. बहादुर कौन था?

(A) कहानीकार का चपरासी

(B) पहरेदार

(C) नौकर

(D) फौजी

Show Answer
(C) नौकर


28. ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है?

(A) दूधनाथ सिंह

(B) रघुवीर सहाय

(C) रामविलास शर्मा

(D) मुक्तिबोध

Show Answer
(C) रामविलास शर्मा


29. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से हैं?

(A) लखनऊ

(B) डुमराँव

(C) बनारस

(D) किसी से भी नहीं

Show Answer
(A) लखनऊ


30. कुमार गंधर्व क्या है?

(A) गीतकार

(B) शास्त्रीय गायक

(C) कथाकार

(D) चित्रकार

Show Answer
bbbb


Note:- दोस्तों अगर आप Bihar Board Class 10th का और सभी विषयों से संबंधित ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और सभी विषयों का ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं।

Hindi Class 10th VVI Objective Question Online Test 2024

Class 10th All Subject Online TestClick Here