BSEB Intermediate Economics Viral Questions 2024

BSEB Intermediate Economics Viral Questions 2024 : BSEB Class 12वीं Economices में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इन प्रश्नो को रट लें

BSEB Intermediate Economics Viral Questions 2024 : दोस्तों यदि आपकी बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए अर्थशास्त्र Economics का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की 99% परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है।

BSEB Intermediate Economics Viral Questions 2024

यदि आप इस प्रश्न को अच्छी तरह से याद कर लेते हैं तो परीक्षा में आपको बहुत ही मदद मिलेगी यहां पर आपको प्रत्येक दिन परीक्षा से पहले गाइड क्वेश्चन दिया जाएगा। जो की परीक्षा में आने की पूरी संभावना रहेगा

All Board Important Question Linck
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Class 12th Economics Viral Question Answer 2024


1. महान मंदी किस वर्ष हुई ?

(a) 1929-30

(b) 1934-35

(c) 1038-39

(d) 1941-42

Show Answer
(a) 1929-30


2. निम्नांकित में से कौन प्राथमिक क्षेत्र के अधीन आता है ?

(a) कृषि

(b) लघु उद्योग

(c) खुदरा व्यापार

(d) इनमें से सभी

Show Answer
(a) कृषि


3. निम्नलिखित में से कौन सेवा तृतीयक क्षेत्र से संबंधित है ?

(a) खनन

(b) निर्माण

(c) संवादवाहन

(d) पशुपालन

Show Answer
(c) संवादवाहन


4. ‘माइक्रोस’ (Micros) निम्नांकित में से किससे संबंधित है ?

(a) अरबी शब्द

(b) ग्रीक शब्द

(c) जर्मन शब्द

(d) अंग्रेजी शब्द

Show Answer
(b) ग्रीक शब्द


5. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अध्यायन क्षेत्र है :

(a) मूल्य निर्धारण

(b) उत्पादन फलन

(c) वितरण तथा उत्पादन के साधनों के प्रयोग में कुशलता

(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी


6. किस आर्थिक परिस्थिति में उत्पादन एवं रोजगार का स्तर गिर जाता है?

(a) उछाल

(b) मंदी

(c) मुद्रास्फीति

(d) इनमें से सभी

Show Answer
(b) मंदी


7. उत्पादन संभावना वक्र का आकार कैसा होता है?

(a) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर

(b) नतोदर

(c) सीधी रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) नतोदर


8. उत्पादन संभावना वक्र के नतोदर आकार का क्या कारण है?

(a) बढ़ती अवसर लागत

(b) घटती अवसर लागत

(c) समान अवसर लागत

(d) ऋणात्मक अवसर लागत

Show Answer
(a) बढ़ती अवसर लागत


9. उत्पादन-संभावना वक्र की ढाल को सीमांत उत्पादन परिवर्त ( रूपांतरण) दर या सीमांत अवसर लागत कहते हैं। सीमांत अवसर लागत बढ़ने से उत्पादन संभावना सीमा का आकार कैसा होता है?

(a) मूल बिंदु की ओर नतोदर

(b) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर

(c) सीधी रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) मूल बिंदु की ओर नतोदर


10. उत्पादन-संभावना वक्र के किसी एक बिंदु का चयन, अर्थव्यवस्था की किस केंद्रीय समस्या का हल है? [2021A]

(a) क्या उत्पादन किया जाए

(b) कैसे उत्पादन किया जाए

(c) किसके लिए उत्पादन किया जाए

(d) (a), (b) एवं (c)

Show Answer
(d) (a), (b) एवं (c)


11. पूर्ति का लोच क्या है, जब es = 0 है?

(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति

(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति

(c) कम लोचदार पूर्ति

(d) इकाई लोचदार पूर्ति

Show Answer
(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति


12. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) पूर्ण रोजगार संतुलन

(b) अपूर्ण रोजगार संतुलन

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) (a) और (b) दोनों


13. अक्षों के केंद्र से निकलने वाली सीधी पूर्ति रेखा की लोच-

(a) इकाई से कम होती है

(b) इकाई से अधिक होती है

(c) इकाई के बराबरं होती है

(d) शून्य के बराबर होती है

Show Answer
(c) इकाई के बराबरं होती है


14. व्यापार संतुलन का क्या अर्थ है ?

(a) पूँजी का लेन-देन

(b) वस्तुओं का आयात एवं निर्यात

(c) कुल क्रेडिट तथा डेबिट

(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी


15. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है-

(a) औसत आय= सीमांत लागत

(b) सीमांत आय = सीमांत लागत

(c) सीमांत लागत वक्र सीमांत आय वक्र को नीचे से काटे

(d) (a) एवं (b) दोनों

Show Answer
(a) औसत आय= सीमांत लागत


16. फर्मों के आपूर्ति वक्रों का क्षैतिज योग होता है-

(a) बाजार आपूर्ति वक्र

(b) व्यक्तिगत आपूर्ति वक्र

(c) बाजार माँग वक्र

(d) व्यक्तिगत माँग वक्र Ans. (a)

Show Answer
(a) बाजार आपूर्ति वक्र


17. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त है-

(a) औसत आय = औसत लागत

(b) सीमांत आय = सीमांत लागत

(c) सीमांत लागत वक्र की ढाल सीमांत आय वक्र की ढाल

(d) (b) और (c) दोनों

Show Answer
(b) सीमांत आय = सीमांत लागत


18. उत्पादन शुल्क लगाने से-

(a) आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसक जाता है

(b) आपूर्ति वक्र दायीं ओर खिसक जाता है

(c) आपूर्ति वक्र का ऊपर की ओर संचरण होता है

(d) आपूर्ति वक्र पर नीचे की ओर संचरण होता है

Show Answer
(a) आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसक जाता है


19. निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है?

(a) क्रेताओं और विक्रेताओं की अत्यधिक संख्या

(b) वस्तु की एकरूपता

(c) विज्ञापन तथा विक्रय लागत

(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान

Show Answer
(c) विज्ञापन तथा विक्रय लागत


20 . यदि आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसकता है तो कारण हो सकता है-

(a) साधन आगतों की कीमत में कमी

(b) साधन आगतों की कीमत में वृद्धि

(c) साधन आगतों की सम्य कीमत

(d) साधन आगतों की शून्य कीमत

Show Answer
(b) साधन आगतों की कीमत में वृद्धि


21. किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग तथा वस्तु की कीमत के बीच प्रतिलोम संबंध कहलाता है-

(a) कीमत का नियम

(b) माँग का नियम

(c) वस्तु का नियम

(d) उपभोक्ता का नियम

Show Answer
(b) माँग का नियम


22. निम्न में कौन संयोग स्थानापन्न वस्तुओं का है?

(a) चाय एवं चीनी

(b) ब्रेड एवं मक्खन

(c) चाय एवं काफी

(d) कलम तथा स्याही

Show Answer
(c) चाय एवं काफी


23. यदि बिजली की कीमत घटने पर एल०३०डी० बल्ब की माँग बढ़ जाए तो दोनों किस प्रकार की वस्तुएँ हैं?

(a) पूरक

(b) स्थानापन्न

(c) विलासिता

(d) परम आवश्यकता

Show Answer
(a) पूरक


24. सीमांत उत्पाद वक्र एवं औसत उत्पाद वक्र का क्या आकार होता है?

(a) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की तरह

(b) उल्टे ‘U’ की आकृति

(c) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की तरह

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) उल्टे ‘U’ की आकृति


25. यदि कुल लागत TC, कुल परिवर्ती लागत VC तथा कुल स्थिर लागत FC हो तो कौन समीकरण सही है?

(a) TC = VC + FC

(c) TC-FC = VC

(b) TC – VC = FC

(d) इनमें से सभी

Show Answer
(a) TC = VC + FC


26. वस्तु की कीमत निर्धारण में अल्पकाल में अधिक भूमिका होती है

(a) पूर्ति पक्ष की।

(b) तकनीकी प्रगति की

(c) माँग पक्ष की

(d) कर नीति की

Show Answer
(b) तकनीकी प्रगति की


27. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के समानान्तर होता है?

(a) एकाधिकारी

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) द्वि-अधिकारी

(d) एकाधिकार प्रतियोगिता

Show Answer
(b) पूर्ण प्रतियोगिता


28. वस्तु की कीमत निर्धारण के ही ज्यादा महत्ता होती है- जितना समय अधिक होता है उतनी

(a) पूर्ति पक्ष की

(b) तकनीकी प्रगति की

(c) माँग पक्ष की

(d) कर नीति की Ans. (a)

Show Answer
(a) पूर्ति पक्ष की


29. एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है [2012A, 2020A]

(a) हिक्स ने

(b) श्रीमती रॉबिंसन ने

(c) चैम्बरलीन ने

(d) सैम्यूलसन ने

Show Answer
(b) श्रीमती रॉबिंसन ने


30. एक वस्तु के माँग वक्र तथा पूर्ति वक्र दोनों और समान रूप से खिसकते हैं, तो साम्य कीमत-

(a) घटेगी

(b) बढ़ेगी

(c) घटेगी या बढ़ेगी

(d) न तो घटेगी और न बढ़ेगी

Show Answer
(d) न तो घटेगी और न बढ़ेगी


31. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है?

(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार

(b) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार


32. एकाधिकारिक प्रतियोगिता में –

(a) विभेदीकृत उत्पादन बेचने वाली कुछ फर्में होती हैं

(b) समरूप वस्तुएँ बेचने वाली अनेक फर्में होती हैं

(c) एक समान उत्पादन बेचने वाली कुछ फर्में होती हैं

(d) विभेदीकृत उत्पादन बेचने वाली अनेक फर्में होती हैं

Show Answer
(a) विभेदीकृत उत्पादन बेचने वाली कुछ फर्में होती हैं


33. यदि एकाधिकारी वस्तु की स्थानापन्न वस्तु उपलब्ध होगी तो वह मनमानी कीमत-

(a) वसूल कर सकेगा

(b) वसूल नहीं कर सकेगा

(c) उपर्युक्त कोई भी

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer
(b) वसूल नहीं कर सकेगा


34. एकाधिकारी मूल्य विभेद की महत्वपूर्ण शर्त क्या है?

(a) बाजारों का पृथक् होना

(b) माँग लोच में भिन्नता

(c) क्रय शक्ति में भिन्नता

(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी


35. अपूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार की स्थिति में-

(a) फर्म का माँग वक्र नीचे की ओर गिरता हुआ जाता है

(b) फर्म के औसत संप्राप्ति वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है

(c) फर्म का सीमांत संप्राप्ति वक्र औसत संप्राप्ति वक्र के नीचे रहता है

(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी


36. पूँजी खाते में निम्न में से कौन मद है?

(a) सरकारी विदेशी ऋण

(b) निजी विदेशी ऋण

(c) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी