Bihar Board Class 12th Biology Objective Question 2024

Bihar Board Class 12th Biology Objective Question 2024 : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फ़रवरी 2024 साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Bihar Board Class 12th Biology Objective Question 2024 : दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड द्वारा 2024 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा देने जा रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां चयनित प्रश्न दिए गए हैं। जो Intermediate Board Exam 2024 के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

Bihar Board Class 12th Biology Objective Question 2024

अगर आप परीक्षा के समय और भी महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, जहां आपको हर दिन महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिंक दिए जाते हैं।

All Board Important Question Linck
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Bihar board class 12th Pariksha Mein Puche jane wale objective prashn


1. ऑपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ?

(a) जीन कार्य

(b) जीन नियमन

(c) जीन अभिव्यक्ति

(d) जीन संश्लेषण

Show Answer
(b) जीन नियमन

2. निम्नांकित में से कौन से नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ?

(a) एंटीपोडल्स

(b) रूपांतरित चट्टान में

(c) द्वितीयक केन्द्रक

(d) दोनों में (b) तथा (c)

Show Answer
(c) द्वितीयक केन्द्रक

3. जीवाश्म सामान्यतः पाए जाते हैं-

(a) तलछटी चट्टान में

(b) सहायक कोशिका

(c) आग्नेय चट्टान में

(d) निषक्तांड

Show Answer
(a) तलछटी चट्टान में

4. ओकाजाकी टुकड़े किस दौरान बनते हैं ?

(a) डीएनए के संतत द्विगुणन के समय

(b) डीएनए के पश्चगामी सूत्र में

(c) डीएनए के असंतत द्विगुणनं के समय

(d) दोनों (b) तथा (c)

Show Answer
(d) दोनों (b) तथा (c)

5. मनुष्य के एंटीबॉडीज बने होते हैं-

(a) ग्लाकोप्रोटीन के

(b) स्टीरॉएड के

(c) लाइपोप्रोटीन के

(d) दोनों (b) तथा (c)

Show Answer
(a) ग्लाकोप्रोटीन के

Biology ka Pariksha Mein Puche jaane wale objective prashn 2024

6. इनमें से कौन साजलीय पौधा नहीं है ?

(a) आकासिया

(b) ट्रापा

(c) हाइड्रिला

(d) नीलंबो

Show Answer
(a) आकासिया

7. टर्नर्स सिंड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

(a) 44

(b) 45

(c) 46

(d) 47

Show Answer
(b) 45

8. अफीम प्राप्त होता है-

(a) एट्रोपा बेलाडोना से

(b) एरिथ्रोजाइलम कोका से

(c) केनाबिस सटाइवा से

(d) पैपेवर सोमनिफेरम से

Show Answer
(d) पैपेवर सोमनिफेरम से

9. B-लिम्फोसाइट निर्मित होता है-

(a) रक्त में

(b) थाइमस में

(c) लसिका में

(d) अस्थि-मज्जा में

Show Answer
(d) अस्थि-मज्जा में

10. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था कौन सी होती है ?

(a) स्पोरोज्वाइट

(b) क्रिप्टोज्वाइट

(c) मीरोज्वाइट

(d) मियोसाइट

Show Answer
(a) स्पोरोज्वाइट

11. Ti-प्लाज्मिड निम्नांकित में किससे प्राप्त होता है ?

(a) एग्रोबैक्टेरियम ट्यूमीपेसियंस

(b) बैसीलस सबटाइलिस

(c) एग्रोबैक्टेरियम राइजोजिन्स

(d) ई. कोली

Show Answer
(a) एग्रोबैक्टेरियम ट्यूमीपेसियंस

12. ‘क्राइ-जीन’ किस फसल को बॉलकृमि से बचाता है ?

(a) गेहूँ

(b) चाय

(c) मकई

(d) कपास

Show Answer
(d) कपास

13. समापन कूट है-

(a) AUG

(b) GUG

(c) UAA

(d) AAA

Show Answer
(c) UAA

14. डी एनए द्विकुण्डली होता है-

(a) हमेशा वृत्ताकार

(b) समानांतर तथा पूरक

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) प्रति-समानांतर तथा पूरक

Show Answer
(d) प्रति-समानांतर तथा पूरक

15. अण्डाणु के कोशिकाद्रव्य में कौन-सी संरचना नहीं होती है ?

(a) रीबोसोम

(b) सेन्ट्रोसोम

(c) गॉल्जीकाय

(d) माइटोकॉण्ड्यिा

Show Answer
(b) सेन्ट्रोसोम  

intermediate varshik Pariksha 2024 Mein Puche jaane wale objective prashn

16. प्रतिलेखन की क्रियामें कौन से एंजाइम की आवश्यकता होती है ?

(a) आर एन ए पॉलीमरेज

(b) डी एन ए पॉलीमरेज

(c) हेलीकेज

(d) डी एन ए पॉलीमरेज III

Show Answer
(a) आर एन ए पॉलीमरेज

17. कीटों तथा पक्षियों के पंख कहलाते हैं-

(a) संयोजी अंग

(b) समजात अंग

(c) अवशेषी अंग

(d) असमजात अंग

Show Answer
(d) असमजात अंग

18. रिलेक्सिन का स्त्राव होता है-

(a) अपरा से

(b) थाइरॉयड ग्रंथि

(c) दोनों (A) तथा (B)

(d) कॉरपस ल्यूटियम से

Show Answer
(d) कॉरपस ल्यूटियम से

19. शुष्क अनुक्रमण में कौन-सा अग्रणी है ?

(a) लाईकेन

(b) शाकीय पौधे

(c) मॉस

(d) पेड़

Show Answer
(a) लाईकेन

20. निम्नांकित में जल का भारी धातु प्रदूषण कौन-सा है ?

(a) निकेल

(b) आर्सेनिक

(c) फॉस्फोरस

(d) दोनों (a) तथा (b)

Show Answer
(d) दोनों (a) तथा (b)

21. अण्डोत्सर्ग होता है-

(a) अपरा में

(b) अण्डाशय में

(c) लगभग 14 वें दिन

(d) दोनों (b) तथा (c)

Show Answer
(d) दोनों (b) तथा (c)

22. रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

Show Answer
(c) राजस्थान

23. मनुष्य के लिंग गुणसूत्र हैं-

(a) XX

(b) AA

(c) XY

(d) दोनों (a) तथा (c)

Show Answer
(d) दोनों (a) तथा (c)

24. भ्रमणशील आनुवंशिक पदार्थ है-

(a) खण्डित जीन

(b) ट्रांसपोसॉन

(c) प्रीऑन्स

(d) इंट्रॉन

Show Answer
(b) ट्रांसपोसॉन

25. पेरीपैटस संयोजक कड़ी हैं-

(a) आर्थोपोडा तथा एननेलीडा के बीच

(b) मोलस्का तथा इकाइनोडरमैटा के बीच

(c) पोरीफेरा तथा सीलेन्टेराटा के बीच

(d) सरीसृप तथा एविस के बीच

Show Answer
(a) आर्थोपोडा तथा एननेलीडा के बीच  

inter Board pariksha Mein Puche jane wale science ka objective Question

26. ह्यूगोडीवरिज ने प्रस्तावित किया-

(a) प्राकृतिक चयन का सिद्धांत

(b) प्रभाविता का नियम

(c) उत्परिवर्तन का सिद्धांत

(d) पृथ्थकरण का नियम

Show Answer
(c) उत्परिवर्तन का सिद्धांत

27. ट्रांसजेनिक ‘हिरूडीन’ निम्नांकित में किससे प्राप्त किया जाता है ?

(a) आलू से

(b) ब्रासिका नैपस से

(c) टमाटर से

(d) ओसीमम् सैंकटम से

Show Answer
(b) ब्रासिका नैपस से

28. एंटअमीबाहिस्टोलीटिका निम्नांकित में से किस बिमारी का रोगजनक है ?

(a) अमीबियासिस

(b) टिटेनस

(c) टाइफ्वाएड

(d) चिकेन पॉक्स

Show Answer
(a) अमीबियासिस

29. एक पारितंत्र के ये दो घटक हैं-

(a) ऊर्जा प्रवाह तथा खनिज लवण

(b) पादप तथा जंतु

(c) अजैविक तथा जैविक

(d) दोनों (b) तथा (c)

Show Answer
(c) अजैविक तथा जैविक

30. प्रजनन जिसमें युग्मक विलयन नहीं होता, क्या कहलाता है ?

(a) पारिजातिक प्रजनन

(b) असंगजनन

(c) अनिषेक जनन

(d) द्विनिषेचन

Show Answer
(b) असंगजनन

31. सुपोषण इनमें पाया जाता है-

(a) पर्वतों पर

(b) कृषि योग्य भूमि में

(c) लवण मृदा में

(d) झील में

Show Answer
(d) झील में

32. डाइहाइब्रिड क्रॉस में F, फेनोटाइपिक अनुपात है-

(a) 15:1

(b) 9:6:1

(c) 9:3:3:1

(d) 1:2:1

Show Answer
(c) 9:3:3:1

33. किस पौधे का जड़ नए पौधे को जन्म देता है ?

(a) गुलमोहर

(b) नीम

(c) दहलिया

(d) पिटूनिमा

Show Answer
(c) दहलिया

34. अंतः कवकमूल का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ?

(a) गलोमस

(b) राइजोबियम

(c) नॉसटॉक

(d) एगैरिकस

Show Answer
(a) गलोमस

35. अम्लीय वर्षा का क्या कारण है ?

(a) वायु प्रदूषण

(b) ऑटोमोबाइल प्रदूषण

(c) जल प्रदूषण

(d) कीटनाशक प्रदूषण

inter Board pariksha 2024 Mein Puche jane wale science objective question

Show Answer
(a) वायु प्रदूषण

36. धँसे हुए रंध्र किसमें पाए जाते हैं ?

(a) हैलोफाइट्स

(b) जलो‌द्भिद्

(c) समोद्भिद्

(d) मरुद्भिद्

Show Answer
(d) मरुद्भिद्

37. आरकियोप्टेरिक्स किस काल में विकसित हुआ था ?

(a) कार्बोनीफेरस

(b) क्रेटेशियस

(c) जुरासिक

(d) त्रिआसिक

Show Answer
(c) जुरासिक

38. अंग प्रत्यारोपण अस्वीकृति इनके कारण होती है-

(a) NK-कोशिका के कारण

(b) साइटोटॉक्सिक – T कोशिका के कारण

(c) B-कोशिका के कारण

(d) सप्रेसर-T कोशिका के कारण

Show Answer
(b) साइटोटॉक्सिक – T कोशिका के कारण

39. निम्नलिखित किस पारजीवी पौधे में बीटा कैरोटीन तथा फेरींटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है ?

(a) सुनहरा धान

(b) पोमैटो

(c) बीटी कपास

(d) फ्लैबर सैवर

Show Answer
(a) सुनहरा धान

40. जीनोटाइप-फीनोटाइप अवधारणा सबसे पहले किसने प्रस्तावित किया ?

(a) कॉरपस ल्यूटियम में

(b) जोहानसन

(c) पुनेट

(d) सट्न तथा बोभरी

Show Answer
(b) जोहानसन

41. ऋतुस्त्राव चक्र के दौरान, चक्रीय परिवर्तन इनमें होता है-

(a) बैट्सन

(b) एंडोमेट्रीयम में

(c) पेरीमेट्रीयम में

(d) मायोमेट्रीयम में

Show Answer
(b) एंडोमेट्रीयम में

42. एम्नियोसेंटेसिस द्वारा किसका विश्लेषण किया जाता है ?

(a) अमीनो अम्ल

(b) एन्न्निऑन

(c) एम्नियोटिकद्रव

(d) दोनों (a) तथा (b)

Show Answer
(c) एम्नियोटिकद्रव

43. हृदय का विकास होता है-

(a) एक्टोडर्म द्वारा

(b) एंडोडर्म द्वारा

(c) मीसोडर्म द्वारा

(d) एक्टो-मोसोडर्म द्वारा

Show Answer
(c) मीसोडर्म द्वारा

44. ‘केसर’ निम्न में से किस पौधे से प्राप्त होता है ?

(a) क्रोकस सटाइभस

(b) सोलेनम नीग्रम

(c) कुरकुमा लाँगा

(d) जिन्जीबर ऑफीसीनैलिस

Show Answer
(a) क्रोकस सटाइभस

45. नील हरित शैवाल की विशेषता है-

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

(c) किण्वन

(d) विनाइट्रीकरण

Show Answer
(b) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

46. इंसुलिन की आण्विक रचना की खोज किसने किया ?

(a) कॉर्नबर्ग

(b) सैंगर

(c) बीड्ल

(d) निकोल्सन

Show Answer
(b) सैंगर

47. प्रेरित गर्भपात है-

(a) IUD

(b) PID

(c) MTP

(d) STD

Show Answer
(c) MTP

48. प्रतिजैविक सीफैलोस्पोरिन निम्न में किससे प्राप्त होता है ?

(a) जीवाणु से

(b) शैवाल से

(c) माइकोप्लाज्मा से

(d) कवक से

Show Answer
(d) कवक से

49. परजीवी आवृत्तबीजी होते हैं-

(a) अपघटक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीय उपभोक्ता

(d) तृतीय उपभोक्ता

Show Answer
(b) प्राथमिक उपभोक्ता

50. चट्टानों पर बढ़नेवाले पौधे को कहा जाता है-

(a) शैलोद्रिद

(b) लवणोदभिद्

(c) छायाप्रिय पौधे

(d) दोनों (a) तथा (c)

Show Answer
(a) शैलोद्रिद

51. संवहनी उत्तक, यांत्रिक उत्तक तथा छल्ली में कमी होना किसकी विशेषता है ?

(a) जलो‌द्भिद्

(b) मरूद्भिद्

(c) समोद्भिद्

(d) अधिपादप

Show Answer
(a) जलो‌द्भिद्

52. मैग्रुव क्षेत्र में कौन सा पौधा पाया जाता है ?

(a) अकासिया

(b) पाइनस

(c) राइजोफोरा

(d) टेक्टोना ग्रैडिस

Show Answer
(c) राइजोफोरा

53. सुनहरा धान एक जीएमओ पौधा है जिसमें निगमित जीन किसके जैव संश्लेषण के लिए होता है ?

(a) विटामिन-ए

(b) विटामिन-बी

(c) विटामिन-सी

(d) ओमेगा-3

Show Answer
(a) विटामिन-ए

54. निम्नलिखित में से कौन जीवद्रव्य संलयन को बढ़ाता या प्रेरित करता है ?

(a) IAA तथा काइनेटीन

(b) IAA तथा जिब्बेरेलीन्स

(c) पॉलीइथीलीन ग्लाइकॉल तथा सोडियम नाइट्रेट

(d) सोडियम क्लोराइड तथा पोटैशियम क्लोराइड

Show Answer
(b) IAA तथा जिब्बेरेलीन्स

55. आनुवंशिक अभियांत्रिकी मतेंउन्नति किसके कारण संभव हुई है ?

(a) एक्सोन्यूक्लिएज

(b) ट्रांसपोसोन्स

(c) एंडोन्यूक्लिएज

(d) ऑन्कोजीन्स

Show Answer
(c) एंडोन्यूक्लिएज

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

56. टिटेस द्वारा उत्पन्न विष मुख्य रूप से किसे प्रभावित करता है ?

(a) हृदय संबंधी मासंपेशी

(b) श्वसन तंत्र

(c) स्वैच्छिक मांसपेशी

(d) दोनों (a) तथा (b)

Show Answer
(c) स्वैच्छिक मांसपेशी

57. निम्नलिखित में से कौन मृदूजलीय मछली नहीं है ?

(a) कतला

(b) रोहू

(c) मृगल

(d) सैल्मन

Show Answer
(d) सैल्मन

58. ‘लोही’ नस्ल है-

(a) बकरी की

(b) गीज की

(c) भेड़ की

(d) पक्षी की

Show Answer
(c) भेड़ की

59. सीसा युक्त और सिल्वर पेंट के रंगहीन होने का कारण है-

(a) ओजोन

(b) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

60. मृदूजल में BOD का स्तर इससे अधिक नहीं होना चाहिए-

(a) 5 ppm

(b) 10 ppm

(c) 25 ppm

(d) 50 ppm

Show Answer
(a) 5 ppm 

61. सर्वाधिक प्रसिद्ध नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु है-

(a) पाइट्रोसोकोक्कस

(b) राइजोबियम

(c) नाइट्रोसोमोनास

(d) नाइट्रोबैक्टर

Show Answer
(b) राइजोबियम

62. HIV हमला करता है-

(a) B-कोशिका पर

(b) मददगार-T कोशिका पर

(c) आरबीसी पर

(d) रक्त प्लेटलेट्स पर

Show Answer
(b) मददगार-T कोशिका पर

63. महिलाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली मौखिक गर्भ निरोधक गोलियाँ जन्म नियंत्रण में कैसे मदद करती हैं ?

(a) अण्डाणु को मारकर

(b) अण्डोत्सर्ग बाधित करके

(c) शुक्राणु को मारकर

(d) शुक्राणु तथा अण्डाणु के बीच अवरोध निर्मित करके

Show Answer
(b) अण्डोत्सर्ग बाधित करके

64. एमनियोसेंटेसिस द्वारा विकासशील भ्रूण में निम्नांकित में से किसका पता नहीं लगाया जा सकता है ?

(a) भ्रूण का लिंग

(b) क्लाइनफेल्टर सिण्ड्रोम

(c) डाउन्स् सिण्ड्रोम

(d) पीलिया

Show Answer
(d) पीलिया

65. Nif जीन्स संबंधित है-

(a) अमोनीफीकेशन से

(b) नाइट्रीफिकेशन से

(c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण से

(d) विएमीनकरण से

Show Answer
(c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण से

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

66. आनुवंशिक अभियांत्रिकी में, प्रतिबंधन एंजाइम का उपयोग किया जा सकता है-

(a) केवल यूकैरियोटिक DNA के लिए

(b) केवल जीवाणु DNA के लिए

(c) केवल विषाणु के DNA के लिए

(d) किसी भी DNA टुकड़े के लिए

Show Answer
(d) किसी भी DNA टुकड़े के लिए

67. मरुद्भिद् पौधे की पत्तियों की विशेषता है-

(a) एपिडर्मिस की एक परत

(b) निचली एपिडर्मिस पर धँसे रंध्र

(c) भारी छल्ली

(d) दोनों (b) तथा (c)

Show Answer
(d) दोनों (b) तथा (c)

68. एक झील में पादप प्लवक बहुतायत में इनमें उगते हैं-

(a) लिग्नेटिक जोन में

(b) प्रोफंडल जोन में

(c) लिट्टोरल जोन में

(d) बेन्थिक क्षेत्र में

Show Answer
(a) लिग्नेटिक जोन में

69. “युग्मक कभी संकर नहीं होते ‘यह कथन है-

(a) प्रभावित के नियम का

(b) यादृच्छिक निषेचन के नियम का

(c) पृथक्करण के नियम का

(d) स्वतंत्र संकलन के नियम का

Show Answer
(d) स्वतंत्र संकलन के नियम का

70. निम्न में से कौन सा क्रास 3:1 के फिनोटीपिक अनुपात को दर्शाता है।

(a) AaBb X AaBb

(b) Aabb X Aabb

(c) AaBb X aabb

(d) aabb X AABb

Show Answer
(a) AaBb X AaBb

See More…