BSEB Class 12th(Inter) Chemistry Polymer(बहुलक) Objective Question, Chemistry 12th(Inter) Class BSEB Polymer(बहुलक) Objective Question

BSEB Class 12th(Inter) Chemistry Polymer(बहुलक) Objective Question Answer Solution

BSEB Class 12th(Inter) Chemistry Polymer(बहुलक) Objective Question:- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Chemistry मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Chemistry VVI Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Chemistry chapter- 14 : बहुलक (Polymer)

BSEB Class 12th(Inter) Chemistry Polymer(बहुलक) Objective Question

1. C₃H₉N से बनने वाले बहुलक की संख्या है :

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

Show Answer
(C) 4

2. प्राकृतिक बहुलक है :

(A) रबड़/क्षीर
(B) मौइलर
(C) डेक्रॉन
(D) ग्लिप्टल

Show Answer
(A) रबड़/क्षीर

3. वे बहुलक जो गरम करने पर नम हो जाते हैं, कहलाते हैं :

(A) ताप-दृढ़ बहुलक
(B) तापरोधी बहुलक
(C) ताप-सुनम्य बहुलक
(D) तापस्थायी बहुलक

Show Answer
(C) ताप-सुनम्य बहुलक

4. कैप्रोलैक्टस के प्रयोग से निर्मित बहुलक है :

(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नायलॉन
(D) नीओप्रीन

Show Answer
(C) नायलॉन

5. टेरीलोन है :

(A) पॉलीऐमाइड
(B) पॉलीएस्टर
(C) पॉलीएथिलीन
(D) पॉलीप्रोपलीन

Show Answer
(B) पॉलीएस्टर

6. निम्नलिखित में से कौन-सा संघनक बहुलक नहीं है ?

(A) ग्लिप्टल
(B) नायलॉन-6, 6
(C) PTEE
(D) डेक्रान

Show Answer
(D) डेक्रान

7. निम्नलिखित में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलकं है ?

(A) सेल्यूलोज
(B) पॉलीथिन
(C) PVC
(D) नायलॉन-6, 6

Show Answer
(A) सेल्यूलोज

12th Exam Chemistry बहुलक (Polymer) vvi Objective Question in Hindi

8. रबड़ श्रेणी के सामान्य बहुलकों का उदाहरण है :

(A) थायोकॉल
(B) ब्यूना-N
(C) G.R.N.
(D) ये सभी

Show Answer
(D) ये सभी

9. नमक तथा मोम के समान बहुलक का उदाहरण है :

(A) पॉलीविनाइड ऐसीटेट
(B) यूरिया-HCHO रेजिन
(C) टैफ्लॉन
(D) बैकलाइट

Show Answer
(A) पॉलीविनाइड ऐसीटेट

10. पॉलीऐकिलेट बहुलकों का एक उदाहरण है :

(A) P.V.C.
(B) P.V.C.N.
(C) PMMA
(D) Teflon

Show Answer
(C) PMMA

11. संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाये गये बहुलक हैं :

(A) नॉबोलैक
(B) नायलॉन-6
(C) बैकलाइट
(D) ये सभी

Show Answer
v

12. पॉलीमर बनाने की सबसे छोटी इकाई कहलाती है :

(A) मोनोमर
(B) डाईमर
(C) ट्राईमर
(D) ऐनोमर

Show Answer
(A) मोनोमर

13. बलुट प्रूफ काँच बनाने में प्रयुक्त बहुलक है :

(A) PMMA
(B) लेक्सन
(C) नोमेक्स
(D) कैल्लोर

Show Answer
(B) लेक्सन

14. प्राकृतिक रूप में पाये जाने वाला जैव बहुलक है :

(A) टेफ्लॉन
(B) रबर
(C) नायलॉन-66
(D) DNA

Show Answer
(D) DNA

15. निम्न में से कौन-सा बहुलक प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?

(A) स्टार्च
(B) प्रोटीन
(C) मैलेमीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल

Show Answer
(C) मैलेमीन

16. निम्नलिखित में से संघनन बहुलक का उदाहरण है :

(A) पॉलीथीन
(B) टैंफ्लॉन
(C) पॉलिविनाइड क्लोराइड
(D) नायलॉन-66

Show Answer
(D) नायलॉन-66

कक्षा 12 रसायनशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

17. ब्यूना –N तथा ब्यूना -S है :

(A) प्राकृतिक रबर
(B) संश्लेषित रबर
(C) लेटेक्स
(D) पॉलिथीन

Show Answer
(B) संश्लेषित रबर

18. नायलॉन के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ है :

(A) ऐडिपिक अम्ल
(B) ब्यूटाडाइईन
(C) एथिलीन
(D) मेथिल मेथाक्राइलेट

Show Answer
(A) ऐडिपिक अम्ल

19. फीनॉल का प्रयोग किसके उत्पादन में किया जाता है :

(A) बैकलाइट
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) नायलॉन
(D) PVC

Show Answer
(A) बैकलाइट

20. टैफ्लॉन बनाने हेतु बहुलीकरण किया जाता है :

(A) ऐथीन का
(B) टैट्राफ्लुओरो ऐथीन का
(C) स्टायरीन का
(D) विनाइड सायनाइड का

Show Answer
(B) टैट्राफ्लुओरो ऐथीन का

21. पॉलिथीन एक बहुलक है :

(A) इथेन का
(B) इथीन का
(C) प्रोपीन का
(D) इथाइन का

Show Answer
(B) इथीन का

22. कार के टायर में प्रयुक्त होता है :

(A) ब्यूना रबर
(B) पॉलिथीन
(C) टेफलॉन
(D) पीवीए

Show Answer
(A) ब्यूना रबर

23. बहुलक जो न टूटने वाली क्रॉकरी बनाने के काम आता है, वह है :

(A) मैलेमीन
(B) पॉली-मैलेमीन
(C) टैफ्लॉन
(D) डैक्रॉन

Show Answer
(B) पॉली-मैलेमीन

24. एक उन्नत किस्म की रबड़ का उदाहरण है :

(A) डैक्रॉन
(B) नियोप्रिन
(C) P.V.C.
(D) बैकलाइट

Show Answer
(B) नियोप्रिन

inter Exam 2022 Chemistry Chapter-14 बहुलक [Polymer] Objective Question Answer Bihar Board

25. गन्ने की चीनी के जल अपघटन से निम्नलिखित में क्या मिलता है ?

(A) सिर्फ ग्लूकोस
(B) ग्लूकोस एवं माल्टोस
(C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस
(D) ग्लूकोस एवं लैक्टोस

Show Answer
(C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस

26. बैकलाइट है :

(A) योगज बहुलक
(B) प्रत्यास्थ बहुलक
(C) तापसुघट्य बहुलक
(D) तापदृढ़ बहुलक

Show Answer
(D) तापदृढ़ बहुलक

27. ब्यूना-S है :

(A) प्राकृतिक बहुलक
(B) संश्लेषित बहुलक
(C) सल्फर बहुलक
(D) कोई नहीं

Show Answer
(B) संश्लेषित बहुलक

28. ब्यूना-S में S का अर्थ है :

(A) सोडियम
(B) सल्फर
(C) स्टाइरिन
(D) व्यापारीय नाम

Show Answer
(C) स्टाइरिन

29. नाइलान-6, 6 में अन्तर आण्विक बल होता है :

(A) H-आबंध
(B) सहसंयोजक आबंध
(C) आयनिक आबंध
(D) कोई नहीं

Show Answer
(A) H-आबंध

30. निम्नलिखित में कौन योगशील बहुलक है ?

(A) नायलॉन-6
(B) नायलॉन-6, 6
(C) उच्च घनत्व वाले पोलिथीन
(D) डैक्रोन

Show Answer
(C) उच्च घनत्व वाले पोलिथीन

31. F₂C =CF₂ निम्नलिखित में किसका एकलक है ?

(A) टेफ्लॉन
(B) ग्लाईप्टल
(C) नायलॉन-6
(D) ब्यूना-s

Show Answer
(A) टेफ्लॉन

32. PVC का एकलक है :

(A) ऐथीन
(B) टेट्रा फ्लोरो ऐथीन
(C) क्लोरोएथीन
(D) कोई नहीं

Show Answer
(C) क्लोरोएथीन

Class 12th रसायन विज्ञान बहुलक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

33. कौन-सा बहुलक, सहबहुलक है ?

(A) पालिप्रीन
(B) नाइलॉन-6, 6
(C) PVC
(D) टेफ्लॉन

Show Answer
(B) नाइलॉन-6, 6

34. निम्न में कौन-सा बहुलक, समबहुलक का उदाहरण है ?

(A) बैंकेलाइट
(B) नाइलॉन 6,6
(C) टैरीलीन
(D) निओप्रीन

Show Answer
(D) निओप्रीन

35. कौन-से बहुलक में प्रबल अंतर आण्विक बल होता है ?

(A) प्रत्यास्थ बहुलक
(B) तापसुघट्य बहुलक
(C) रेशे
(D) तापदृढ़ बहुलक

Show Answer
(D) तापदृढ़ बहुलक

36. पॉलिथीन एक है :

(A) ताप-सुघट्य प्लास्टिक
(B) तापदृढ़ प्लास्टिक
(C) फाइबर
(D) इनमें से सभी

Show Answer
(A) ताप-सुघट्य प्लास्टिक

37. प्राकृतिक रबर एक बहलक है :

(A) ब्यूटाडाइईन
(B) ऐथाइन
(C) स्टायरीन
(D) आइसोप्रीन

Show Answer
(D) आइसोप्रीन

38. निम्न में कौन-सा सहबहलक है ?

(A) ब्यूना-S
(B) PVC
(C) आरलोन
(D) नियोप्रिन

Show Answer
(A) ब्यूना-S

39. निम्न मं कौन-सा सहबलुलक है :

(A) स्टार्च
(B) सेलूलोस
(C) रबर
(D) नाइलॉन-6

Show Answer
(B) सेलूलोस

40. कौन-सा बहुलक नहीं है ?

(A) सुक्रोस
(B) ऐन्जाइम
(C) स्टार्च
(D) टैफ्लोन

Show Answer
(A) सुक्रोस

Class 12th Chemistry ( बहुलक ) Objective Answer Type Question In Hindi Pdf Download

41. कौन-सा पूर्ण फ्लोरीन बहुलक है ?

(A) टैफ्लोन
(B) नियोप्रीन
(C) थीओकोल
(D) PVC

Show Answer
(A) टैफ्लोन

42. आरलोन में होता है ?

(A) विनाइल क्लोराइड
(B) अक्रोलिन
(C) ग्लाइकोल
(D) आइसोप्रीन

Show Answer
(A) विनाइल क्लोराइड

43. कौन-सा पॉलिऐमाइड है ?

(A) टैफ्लॉन
(B) नाइलॉन-6, 6
(C) टैरीलिन
(D) बैकलाइट

Show Answer
(B) नाइलॉन-6, 6

44. निम्नलिखित में कौन-सा को–बहुलक का एक उदाहरण है ?

(A) टेफ्लॉन
(B) PVC
(C) बूना-S
(D) पॉली प्रोपीलीन

Show Answer
(C) बूना-S

45. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?

(A) प्रोटीन
(B) नायलॉन-6
(C) ब्यूना-S
(D) टेरीलीन

Show Answer
(A) प्रोटीन

⇒  Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *