VVI Objective Question Answer Class 12th Biology || Class 12th Biology VVI Objective Chapter 13 || जिव एवं समष्टियाँ || VVI Objective Question Class 12th Biology

Class 12 Biology Objective Questions In Hindi 2024 | Class 12th Biology Objective Question Answer 2024 | Chapter 14 ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ | Ecosystem Objective Questions 2024

Class 12 Biology Objective Questions : दोस्तों अगर आप 2024 में बिहार बोर्ड BSEB Class 12th का Exam देने वाले हैं और  Class 12th Science अच्छा नंबर लाना चाहते हैं। 12th Biology Objective Questions And Answers In Hindi तो आप सभी के लिए Class 12th का Science  Paper Objective Question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2024 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें पाएगें। Class 12 Biology Objective Questions

!! पारिस्थितिकी तंत्र !!

Class 12 Biology Objective Questions

1. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह आहार शृंखलार्गत होता है 

(A) एकदिशीय

(B) द्विदिशीय

(C) बहुदिशीय

(D) निर्दशीय

Show Answer
  (A) एकदिशीय

2. बाघ उपभोक्ता है: 

(A) प्रथम श्रेणी का

(B) द्वितीय श्रेणी का

(C) तृतीय श्रेणी का

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) द्वितीय श्रेणी का” ]

Ecosystem VVI Objective Questions Answer

3. तालाब द्वारा निरूपित पारिस्थितिक तंत्र हैं :

(A) लेन्टिक

(B) लोटिक

(C) जेरिक

(D) वेन्थिक

Show Answer
(A) लेन्टिक” ]

4. समुद्र तल पर रहने वाले जन्तु कहलाते हैं :

(A) लेण्टिक

(B) पेलाजिक

(C) वेन्थिक

(D) लोटिक

Show Answer
(C) वेन्थिक” ]

5. वायुमण्डलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है ?

(A) ऑक्सेनोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) फोटोमीटर

(D) पोटोमीटर

Show Answer
(B) हाइग्रोमीटर” ]

Science VVI Objective Questions Class 12th

6. सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है

(A) वायुमण्डल

(B) चट्टानें

(C) महासागर

(D) झील

Show Answer
(B) चट्टानें” ]

7. पादपों में सर्वाधिक पाए जाने वाले तत्व है :

(A) नाइट्रोजन

(B) मैग्नीज

(C) आयरन

(D) कार्बन

Show Answer
(D) कार्बन” ]

8. द्वितीयक नग्न क्षेत्र में अनुक्रमण कहलाता है

(A) प्राइमोसीयर

(B) सबसीयर

(C) मरुक्रमक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) सबसीयर” ]

9. पारितन्त्र की दो वनस्पतियों के बीच का संक्रमण भाग कहलाता है

(A) इकोटोन

(B) इकोक्लाइन

(C) इकोसिस्टम

(D) इकेसिस

Show Answer
(A) इकोटोन” ]

10. किसी पारितंत्र में सर्वाधिक विभिन्नतायुक्त जीव है

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) अपघटक

(D) माँसाहारी

Show Answer
(C) अपघटक” ]

Science Important Objective Questions

11. जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरैमिड कैसा होता है ?

(A) हमेशा सीधा

(B) हमेशा उल्टा

(C) घण्टीनुमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) हमेशा सीधा” ]

12. एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर पर स्थानान्तरित ऊर्जा है :

(A) 5%

(B) 10%

(C) 15%

(D) 20%

Show Answer
(C) 15%” ]

13. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं 

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) अपघटक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) उत्पादक” ]

14. नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है

(A) प्रतियोगिता

(B) उत्परिवर्तन

(C) विलगन

(D) निरन्तर विविधता

Show Answer
(C) विलगन” ]

15. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?

(A) घास, गेहूँ और आम

(B) घास, बकरी और शेर

(C) बकरी, गाय और घास

(D) घास, मछली और बकरी

Show Answer
(B) घास, बकरी और शेर” ]

Class 12th Science Objective Question 

16. ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है 

(A) गार्डनर को

(B) ओडम को

(C) टॉनसेली को

(D) वार्मिंग को

Show Answer
(C) टॉनसेली को” ]

17. द्वितीयक उत्पादकता से सम्बन्धित है 

(A) उत्पादक

(B) शाकाहारी

(C) माँसाहारी

(D) सर्वाहारी

Show Answer
(B) शाकाहारी” ]

18. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है ?

(A) ड्रॉसेरा

(B) नेपेन्थीस

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) हाइड्रिला

Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों” ]

19. पारिस्थितिकी शब्द किसके द्वारा दिया गया ?

(A) लिनियस

(B) रेटर

(C) ओडम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) रेटर” ]

20. पादप वृद्धि के लिए सबसे अच्छी मृदा है :

(A) कंकड़

(B) बलुई

(C) मृतिका

(D) दोमट

Show Answer
(D) दोमट” ]

Class 12 Biology Objective Questions

21. मृदा के कण किस लक्षण को निर्धारित करते हैं ?

(A) संगठन

(B) जीव भार

(C) क्षेत्र क्षमता

(D) मृदा पौधे

Show Answer
(A) संगठन” ]

22. जल निमग्न पौधों में जल का विनिमय किसके द्वारा होता है ?

(A) रन्ध्र

(B) सामान्य सतह

(C) हाइडेथोड

(D) लेन्टीसेल

Show Answer
(B) सामान्य सतह” ]

23. जलनिमग्न जड़ युक्त जलोद्भिद है :

(A) यूटि कुलेरिया

(B) ट्रेपा

(C) निमफिया

(D) वेलिसनेरिया

Show Answer
(D) वेलिसनेरिया” ]

24. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है?

(A) मृदा का

(B) पौधों का

(C) जल का

(D) जन्तुओं का

Show Answer
(A) मृदा का” ]

25. जिरोफाइट रखते हैं :

(A) गहरी जड़ें

(B) छिपे हुए रध्र

(C) मोटी क्यूटिकल

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(D) उपर्युक्त सभी” ]

Class 12th Biology Short Question Answer 

26. खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है :

(A) उत्पादक में

(B) अपघटक में

(C) शाकाहारी में

(D) माँसाहारी में

Show Answer
(A) उत्पादक में” ]

27. पारिस्थितिकी पिरामिड सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किए ?

(A) चार्ल्स एल्टन ने

(B) आर. हीज ने

(C) आर. ए. लिण्डमैन ने

(D) जे. वी. लिविंग ने

Show Answer
(A) चार्ल्स एल्टन ने” ]

28. जलधारण क्षमता अधिकतम किसमें होती है?

(A) क्ले में

(B) बालू में

(C) सिल्ट में

(D) इनमें से सभी में

Show Answer
(A) क्ले में” ]

29. फॉस्फोरस चक्र में अपक्षरण द्वारा उत्पन्न फॉस्फेट सर्वप्रथम उपलब्ध होती है :

(A) उत्पादकों को

(B) अपघटकों को

(C) उपभोक्ताओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) उत्पादकों को” ]

30. निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता

(A) ऊर्जा का पिरामिड

(B) जैवभार का पिरामिड

(C) संख्या का पिरामिड

(D) शुष्क भार का पिरामिड

Show Answer
(A) ऊर्जा का पिरामिड” ]

Class 12th Biology Ka Objective Question

31. जैवमण्डल का अर्थ है :

(A) वायुमण्डल

(B) लिथोस्फीअर एवं आयनोस्फीयर

(C) एटमॉस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं हाइड्रोस्फीयर

(D) हाइड्रोस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं आयनोस्फीयर

Show Answer
(C) एटमॉस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं हाइड्रोस्फीयर” ]

32. अपघटक होते हैं : 

(A) स्वपोपी

(B) स्वतः विषमपोषी

(C) आर्गेनोट्रॉफ्स

(D) विषमपोषी

Show Answer
(D) विषमपोषी” ]

33. सबसे बड़ा पारितंत्र है :

(A) वन का पारितंत्र

(B) समुद्री पारितंत्र

(C) तालाब का पारितंत्र

(D) घास स्थल का पारितंत्र

Show Answer
(B) समुद्री पारितंत्र” ]

34. इकोलॉजी संबंधित है :

(A) पृथ्वी एवं उपग्रह से

(B) जीवधारियों एवं उनके पर्यावरण के बीच संबंध से

(C) गरीब लोगों की आर्थिक वृद्धि से

(D) समुद्र में जीवन से

Show Answer
(B) जीवधारियों एवं उनके पर्यावरण के बीच संबंध से” ]

35. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य ग्रोत है 

(A) हरे पौधे

(B) सूर्य

(C) वायु

(D) सभी

Show Answer
(B) सूर्य” ]