Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper Objective Question 2024

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper Objective Question 2024

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper Objective Question 2024 : दोस्तों जड़ी आप Bihar Board Class 10th Exam 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहाँ पर Class 10th की Hindi Model Paper का ऑब्जेक्टिव Question दिया गया है। इसलिए जो विद्यार्थी Class 10th का परीक्षा 2024 में देनेवाले हैं तो दिए गये Question को एक बार जरुर पढ़ें।

डेली VVI Objective Question के लिए निचे दिए गए Telegram Channel को Join करें।

Drishti Classes OfficialJoin Now
Drishti Classes Class 10thJoin Now
VVI Objective QuestionJoin Now

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper Objective Question 2024


1. प्रियतम का स्त्रीलिंग होगा :

(A) प्रेमिका

(B) प्रिया

(C) प्यारी

(D) प्रियतमा

Show Answer
(D) प्रियतमा


2. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ? .

(A) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) चार

Show Answer
(C) दो 


3. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?

(A) तलवार

(B) त्रिशूल

(C) इन्द्र का वज्र

(D) कुछ भी नहीं

Show Answer
(C) इन्द्र का वज्र


4. इनमें से शुद्ध शब्द है :

(A) उतसव

(B) उत्सव

(C) उस्तव

(D) ऊत्सव

Show Answer
(B) उत्सव


5. ‘कान भरना’ मुहावरे की सही अर्थ है :

(A) निंदा करना

(B) हतोत्साहित करना

(C) हिम्मत बँधाना

(D) प्रेरित करना

Show Answer
(A) निंदा करना


6. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) समस्तीपुर, बिहार

(B) मुजफ्फरपुर, बिहार

(C) सोनपुर, बिहार

(D) धरमपुर, बिहार

Show Answer
(B) मुजफ्फरपुर, बिहार


7. ‘ई’ का उच्चारण स्थान है :

(A) मुँह

(B) तालु

(C) मूर्द्धा

(D) दाँत

Show Answer
(B) तालु


8. गुण संधि का उदाहरण है :

(A) महा + औषधि

(B) महा + ईश्वर

(C) भोजन + औषधि

(D) गिरि + ईश

Show Answer
(B) महा + ईश्वर


9. ‘सातकोड़ी होता’ का जन्म कब हुआ था ?.

(A) 1929 ई०

(B), 1930 ई०

(C) 1931 ई०

(D) 1932 ई०

Show Answer
(A) 1929 ई०


10. नगर कहानी में मुख्य पात्र कौन है ?

(A) मंगम्मा

(B) पाप्पाति

(C) सीता

(D) मंगु

Show Answer
(B) पाप्पाति

10th Class Objective Questions In Hindi PDF


11. ‘बढ़ते विश्वास किस भाषा से अनुदित है ?

(A) कन्नड़

(B) तमिल

(C) उड़िया

(D) गुजराती

Show Answer
(C) उड़िया


12. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है ?

(A) जीवनानंद दास

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) रेनर मारिया रिल्के

Show Answer
(D) रेनर मारिया रिल्के


13. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?

(A) मनविहंगम

(B) वनलता सेन

(C) रूपसी बंग्ला

(D) झरा पालक

Show Answer
(B) वनलता सेन


14. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या अभिप्राय है ?

(A) पुस्तक की शिक्षा …

(B) यंत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि की शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा

Show Answer
(D) हृदय की शिक्षा


15. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की ?

(A) 27

(B) 28

(C) 29

(D) 30

Show Answer
(A) 27


16. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?

(A) उड़िया

(B) गुजराती

(C) राजस्थानी

(D) कन्नड़

Show Answer
(C) राजस्थानी


17. पाप्पाति को कौन-सा रोग था ?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) कैंसर

(D) मेनिनजाइटिस

Show Answer
(D) मेनिनजाइटिस


18. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्चक्र में सृष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) कवि ने कहा

Show Answer
(B) दुष्चक्र में सृष्टा


19. ‘फ’ का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) दन्त

(B) ओष्ठ

(C) तालु

(D) मूर्द्धा

Show Answer
(B) ओष्ठ


20. डॉ० भीमराव अम्बेडकर बेरोजगारी का प्रमुख और अप्रत्यक्ष कारण किसे मानते है?

(A) अशिक्षा को

(B) जनसंख्या को

(C) जाति प्रथा को

(D) उद्योग-धंधों की कमी को

Show Answer
(C) जाति प्रथा को

BSEB Class 10th Hindi Model Paper


21. अंबेदकर की दृष्टि से भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?

(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

Show Answer
(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह


22. ‘मदन’ किसका पुत्र था?

(A) सेन साहब

(B) गिरधर

(C) शोफर

(D) सिंह साहब

Show Answer
(B) गिरधर


23. विष के दाँत कैसी कहानी है?

(A) सामाजिक

(B) ऐतिहासिक

(C) धार्मिक

(D) मनोवैज्ञानिक

Show Answer
(D) मनोवैज्ञानिक


24. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है-

(A) लघु मानव

(B) महामानव

(C) प्राचीन मानव

(D) निर्धन मानव

Show Answer
(C) प्राचीन मानव


25. हकर्स थे-

(A) वनस्पति वैज्ञानिक

(B) भूगर्भ शास्त्री

(C) प्राणिवैज्ञानिक

(D) पुरातत्त्वविद

Show Answer
(C) प्राणिवैज्ञानिक


26. ‘बेतमा’ कहाँ है?

(A) इंदौर के पास

(B) इलाहाबाद के पास

(C) पुणे के पास

(D) पटना के पास

Show Answer
(D) पटना के पास


27. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे?

(A) ग्यारह रुपए

(B) पच्चास रुपए

(C) बीस रुपये

(D) सौ रुपये

Show Answer
(A) ग्यारह रुपए


28. शेक्सपीयर कौन थे?

(A) नाटककार

(B) कहानीकार

(C) उपन्यासकार

(D) निबन्धकार

Show Answer
(A) नाटककार


29. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1964 ई०

(B) 1968 ई०

(C) 1970 ई०

(D) 1972 ई०

Show Answer
(A) 1964 ई०


30. ‘शहर अब भी संभावना है’ यह कृति किसकी है?

(A) विमल मित्र

(B) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’

(C) गिरिधर गोपाल

(D) अशोक वाजपेयी

Show Answer
(D) अशोक वाजपेयी


Note:- दोस्तों अगर आप Bihar Board Class 10th का और सभी विषयों से संबंधित ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और सभी विषयों का ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं।

Hindi Class 10th VVI Objective Question Online Test 2024

Class 10th All Subject Online TestClick Here