Shudh Vakya in Hindi Vyakaran for Class 12th, 12th class new batch hindi grammar bseb, hindi vyakaran vvi objective question, BSEB 12th Objective

Shudh Vakya in Hindi Vyakaran for Class 12th | हिंदी व्याकरण शुद्ध वाक्य | Hindi Vyakaran Shudh Vakya Objective Questions

Shudh Vakya in Hindi Vyakaran for Class 12th : प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सके। Class 12th Hindi Vyakaran Shudh Vakya Ka Objective Question | Shudh Vakya Chapter VVI Objective Question | Shudh Vakya VVI Objective Questions PDF Download

हिंदी व्याकरण Chapter – 20 (शुद्ध वाक्य)

Shudh Vakya in Hindi Vyakaran for Class 12th

1. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) थोड़ी देर बाद वे वापस लौट आए।

(B) चाहे जैसे भी हो, तुक वहाँ जाओ ।

(C) मुझसे यह काम संभव नहीं ।

(D) शास्त्री जी मृत्यु से हमें बड़ा खेद हुआ

Show Answer
(C) मुझसे यह काम संभव नहीं ।

2. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) यह कहना आपकी गलती है।

(B) शब्द केवल संकेतमात्र है।

(C) हारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं ।

(D) चरखा कातना चाहिए ।

Show Answer
(A) यह कहना आपकी गलती है।

3.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) चार फल के नाम बताइये ।

(B) चार फल का नाम बताइये ।

(C) चार फलों का नाम बताइये ।

(D) चार फलों के नाम बताइये ।

Show Answer
(D) चार फलों के नाम बताइये ।

4.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) आपका पत्र सधन्यवाद मिला ।

(B) आपका पत्र मिला । सधन्यवाद ।

(C) आपका पत्र मिला । धन्यवाद

(D) धन्यवाद कि आपका पत्र मिला ।

Show Answer
(C) आपका पत्र मिला । धन्यवाद

5.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) यदि मैं जाता हूँ तभी वह आयेगा ।

(B) यदि मैं जा रहा हूँ तभी वह आयेगा ।

(C) यदि मैं जाऊँगा तो वह आयेगा ।

(D) यदि मैं जाऊँ तो वह आए ।

Show Answer
(C) यदि मैं जाऊँगा तो वह आयेगा ।

Ashudh Vakya ko Shudh Karo in Hindi

6.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) उन्हें एक पुत्र है

(B) उनको एक पुत्र है ।

(C) उनका एक पुत्र है ।

(D) उनके एक पुत्र है ।

Show Answer
(D) उनके एक पुत्र है ।

7.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गई हैं ।

(B) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गया हैं।

(C) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गये हैं

(D) मेरे बेटा और बेटी नैनीताल गये हैं ।

Show Answer
(C) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गये हैं

8.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) बिना यह कहे वह रही नहीं सकता है ।

(B) यह वह बिना कहे नहीं रह सकता ।

(C) वह यह के बिना नहीं रह सकता है। 

(D) वह यह कहे बिना नहीं रह सकता ।

Show Answer
(C) वह यह के बिना नहीं रह सकता है। 

9.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।

(B) तुलसी और सूर क्रमश अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।

(C) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और ब्रजभाषा के सूर हैं।

(D) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और हैं

Show Answer
(B) तुलसी और सूर क्रमश अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।

10.निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) वर्तमान महासमर विश्व की सबसे बड़ी समस्या है।

(B) वर्तमान महासमर संसार की सबसे बड़ी समस्या है।

(C) वर्तमान महासमर विश्व के देशों की सबसे बड़ी समस्या है।

(D) वर्तमान महासमर सबसे बड़ी सांसारिक समस्या है।

Show Answer
(D) वर्तमान महासमर सबसे बड़ी सांसारिक समस्या है।

वाक्यों को शुद्ध कीजिए

⇒ Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *