Class 12th Bihar Board Geography Objective Question Answer Water resources(जल संसाधन), Class 12th Geography Bihar Board

Class12th Bihar Board Geography Objective Question Answer Water resources(जल संसाधन)||Class 12th BSEB Geography Chapter-16 Question Solution

Class 12th Bihar Board Geography Objective Question Answer Water resources(जल संसाधन):- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Geography मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Geography VVI Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Geography chapter- 16 : जल संसाधन

Class 12th Bihar Board Geography Objective Question Answer Water resources(जल संसाधन)

1. पायकारा जलविद्युत परियोजना है।

(a) तमिलनाडु में
(b) पंजाब में
(c) असम में
(d) मणिपुर में

Show Answer
(a) तमिलनाडु में

2. नीरू-मीरू सम्बन्धित है –

(a) जल संभरे प्रबंधन से
(b) सिंचाई प्रबंधन से
(c) प्रदूषण प्रबंधन से
(d) पर्यावरण प्रबंधन से

Show Answer
(a) जल संभरे प्रबंधन से

3. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है :

(a) पूवी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिणी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) पश्चिमी

4. भारत के जल संसाधान से जुड़ी समस्या है :

(a) वितरण
(b) उपलब्धता
(c) संरक्षण
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी

5. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?

(a) रावी
(b) गोदावरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) यमुना

Show Answer
(d) यमुना

BSEB Geography Question Answer In Hindi

6. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है ?

(a) माही बेसिन
(b) कोसी बेसिन
(c) गंगा बेसिन
(d) सोन बेसिन

Show Answer
(a) माही बेसिन

7. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?

(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी

Show Answer
(a) नर्मदा नदी

8. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है ?

(a) कृष्णा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी

Show Answer
(c) गंगा

9. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?

(a) कृषि विकास
(b) परिवहन विकास
(c) पारितंत्र विकास
(d) भूमि सुधार

Show Answer
(c) पारितंत्र विकास

10. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है ?

(a) गंगा
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ब्रह्मपुत्र

Show Answer
(a) गंगा

Bihar Board Class 12th Geography Chapter Wise Solution

11. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ?

(a) अजैव संसाधन
(b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) जैव संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन

Show Answer
(d) चक्रीय संसाधन

12. निम्नलिखित नदियों में से देश में किस नदी से सबसे ज्यादा पुनः पर्तियोग्य भौम जल संसाधन है ?

(a) सिंधु
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी

Show Answer
(c) गंगा

13. निम्नलिखित में से किस राज्य में उसके कृषि क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत नहर सिंचाई के अंतर्गत आता है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer
(a) उत्तर प्रदेश

14. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है ?

(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) कोसी
(d) कावेरी

Show Answer
(a) कृष्णा

Class 12th Geography Bihar Board

15. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है ?

(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer
(a) ओडिशा

Geography Practice Set Bihar Board Class 12th

16. इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र है –

(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान

Show Answer
(d) राजस्थान

17. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% में) इसके कुल भोम जल सम्भाव्य से ज्यादा है ?

(a) तमिलनाडु
(b) क़र्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

Show Answer
(a) तमिलनाडु

18. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?

(a) सिंचाई
(b) उद्योग
(c) घरेलू उपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) सिंचाई

19. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) सिंधु
(b) महानदी
(c) सुवर्ण रेखा
(d) कोसी

Show Answer
(b) महानदी

20. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे कम मिट्टी ढ़ोने वाली नदी है ?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) सतलज

Show Answer
(d) सतलज

Class 12th Arts Modal Paper Bihar Board

21. इनमें से कौन सूखा-संभावी क्षेत्र है ?

(a) प० बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer
(c) गुजरात

22. भारत में कितनी नदियाँ एवं सहायक नदियाँ हैं ?

(a) 1869
(b) 10360
(c) 690
(d) 1690

Show Answer
(b) 10360

23. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती हैं ?

(a) वैतरणी
(b) स्वर्णरेखा
(c) तापी
(d) कृष्णा

Show Answer
(d) कृष्णा

24. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?

(a) नर्मदा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) माही बेसिन
(d) तापी बेसिन

Show Answer
(c) माही बेसिन
m

Geography Previous Years Question Class 12th Bihar board

25. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?

(a) कृष्णा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) तापी बेसिन
(d) नर्मदा बेसिन

Show Answer
(c) तापी बेसिन

⇒ Next Chapter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *