Class 12th VVI Biology Objective Question, biology objective questions in hindi pdf download, biology class 12 objective questions in hindi pdf download, target objective book class 12 pdf download, biology mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf download in hindi

Class 12th VVI Biology Objective Question | Chapter-1 जीवधारियों में जनन | Biology VVI Objective Question in hindi

Class 12th VVI Biology Objective Question :- दोस्तों अगर आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Exam देने वाले हैं और Class 12th Science अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Class 12th Science Objective question ले कर आये हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 Exam में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें। Objective Questions Of Biology Class 12 Chapter 1 | 12th Biology VVI Objective Questions And Answers in Hindi 2023 | Biology Objective Question in Hindi | Biology VVI Objective Question in Hindi | Class 12th Biology Objective Question in Hindi | Class 12th Biology VVI Objective Question in Hindi | VVI Objective Question Answer 2023

!! जीवधारियों में जनन !!

Class 12 Biology Objective Questions In Hindi PDF

1. आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की सूत्रगुणता क्या है ?

(A) n

(B) 2n

(C) 3n

(D) (A) और (C)- दोनों

Show Answer
(C) 3n

2. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है 

(A) अलैंगिक प्रजनन 

(B) लैंगिक प्रजनन

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) अलैंगिक प्रजनन 

3. निम्न में से कौन उभयलिंगी प्राणी है ?

(A) मुर्गी

(B) साँप

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों  

(D) केचुआ

Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों  

4. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है ?

(A) मुकुलन

(B) विखंडीकरण

(C) परागण

(D) इन सभी के द्वारा

Show Answer
(A) मुकुलन

5.युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं ?

(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)

(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक)

(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)

(D) नलीप्लॉइड (अगुणक)

Show Answer
(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)

VVI Objective Question Answer 

6. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है ?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इनमें से सभी

Show Answer
(D) इनमें से सभी

7. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?

(A) राइजोम

(B) जड़

(C) टयूबर

(D) बल्ब

Show Answer
(A) राइजोम

8. कन्द किसका रूपांतरण है ?

(A) कली का

(B) तना का

(C) जड़ का 

(D) संचयित जड़ का

Show Answer
(C) जड़ का 

9. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है ?

(A) यथार्थ

(B) बैरी

(D) सभी है ?

(C) नट

Show Answer
(C) नट

10. जेम्यूल्स निर्माण किसमें होता

(A) यीस्ट में

(B) हाइड्रा में

(C) अमीबा में

(D) स्पंज में

Show Answer
(D) स्पंज में

12th Biology Objective Questions And Answers

11. 124 शुक्राणुओं के निर्माण मे आवश्यकता है ?कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की

(A) 124

(C) 30

(B) 31

(D) 62

Show Answer
(C) 30

 12. केंचुआ प्राणी है

(A) एकलिंगी 

(B) द्विलिंगी 

(C) अलिगी

(D) नपुंसक

Show Answer
(B) द्विलिंगी 

13. इनमें कौन-सा भाग अगुणित है ?

(A) अंडाशय

(B) परागकोष

(C) पराग

(D) युग्मनज

Show Answer
(C) पराग

14. इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है ?

(A) बायोफिलम

(B) जलकुंभी

(c) हाइड्रिला

(D) धान

Show Answer
(B) जलकुंभी

15. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर

(A) जलकुंभी

(B) कमल

(C) हाइड्रिला

(D) धान

Show Answer
(A) जलकुंभी

VVI Objective Question Answer 

16. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है :

(A) अलैंगिक जनन

(B) लैगिक जनन

(C) वर्धी कायिक

(D) मुकुलन

Show Answer
(B) लैगिक जनन

17. मद चक्र (oestrus cycles) पाई जाती है :

(A) गाय में

(B) भेड़ में

 (C) कुत्ता में

(C) अगेव

(D) इन सभी में

Show Answer
(D) इन सभी में

18. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है

(A) बाह्य 

(B) आन्तरिक

(D) हवा में

(C) जल मे

Show Answer
(B) आन्तरिक

19. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है :

(A) अदरक 

(B) दूब घास

(C) प्याज

(D) आलू

Show Answer
(C) प्याज

20. स्तनधारियों में निषेचन कहाँ होता है :

(A) अण्डाशय 

(B) वसीय भाग

(C) . गर्भाशय

(D) फैलोपियन नली

Show Answer
(D) फैलोपियन नली

12th Class Biology Objective Questions PDF

21. प्राकृतिक अनिषेकजनन (Parthenogenesis) पाया जाता है :

(A) मक्खी में

(B) मधुमक्खी में

(C) मच्छर में 

(D) इनमें सभी में

Show Answer
AbhayKumar

22. द्विनिषेचन का परिणाम होता है :

(A) बीजपत्र

(B) बीजाण्डकाय

(C) भ्रूणपोष 

(D) भ्रूण

Show Answer
(C) भ्रूणपोष 

23. बिना निषेचन के पौधों का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है ? 

(A) ग्राफ्टिंग

(B) प्रत्यारोपण

(C) कायिक प्रवर्धन

(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer
(C) कायिक प्रवर्धन

24. ये परिवर्तन जो लार्वा (Larva) को व्यस्क में परिवर्तित कर देते हैं, कहलाते है :

(A) मेटाजेनेसिस

(B) एकान्तरण

(C) कायान्तरण

(D)मेटास्टेसिस

Show Answer
(C) कायान्तरण

25. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोजोम होते है ?

(A) n

(B) 2n

(C) 3n

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Show Answer
(C) 3n

Objective Questions Of Biology Class 12 Chapter – 1

26. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

(A) लैंगिक जनक 

(B) अलैंगिक जनक

((C) ‘A’ और ‘B’ दोनो

(D) आंतरिक निषेचन

Show Answer
(B) अलैंगिक जनक

27. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ?

(A) अनिषेचित अंड

(B) सहायक कोशिका

(C) एंटीपोडल्स

(D) द्वितीयक केन्द्रक

Show Answer
(D) द्वितीयक केन्द्रक

28. स्तनधारी के शुक्राणु मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?

(A) केन्द्रक

(B) रसधानी

(C) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) सेंट्रीओल

Show Answer
(C) माइटोकॉन्ड्रिया

29. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है:

(A) आर्नोथोफिली

(B) एन्टोमोफिली

(C) किरोष्टेरोफिली

(D) हाइड्रोफिली

Show Answer
(C) किरोष्टेरोफिली

30. जनक समान जीव प्राप्त हो सकता है: 

(A) बीज से

(B) युग्मनज से

(C) युग्मको से

(D) विखण्डन से

Show Answer
(D) विखण्डन से

MCQS of Biology Class 12 Chapter 1  Objective Question PDF

31. द्विखंडन किसमे पाया जाता है ?

(A) अमीबा में

(B) पैरामीशियम मे

(C) जलकुंभी में

(D) अमीया तथा पैरामीशियम दोनों में

Show Answer
(D) अमीया तथा पैरामीशियम दोनों में

32. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) यीस्ट मे

(B) म्यूकर में

(C) पाइनस में

(D) पर्न में

Show Answer
(A) यीस्ट मे

33. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?

(A) 8 माह

(B) 6 माह

(C) 5 माह)

(D) 12 माह

Show Answer
AbhayKumar

34. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल मे पुष्ण पैदा करता है ?

(A) वास

(B) आम

(C) लीची

(D) जामुन

Show Answer
(A) वास

35. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?

 (A) मनुष्य में

(B) बंदर में

(C) निजी में

(D) इन सभी में

Show Answer
(D) इन सभी में

Class 12th Biology Chapter 1 MCQ For Neet PDF Download

36, मनुष्य के युग्मकों (Gamete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है :

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

Show Answer
(D) 46

37. इनमें कौन अंडजक (oviparous) प्राणी है ?

(A) मुर्गी

(B) साँप

(C) मगरमच्छ

(D) इनमें सभी

Show Answer
(D) इनमें सभी

38. जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं:

(A) वाहानि

(B) अनिषेकजनन

(C) आन्तरिक निषेचन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) वाहानि

39. युग्मक स्थानान्तरण हो सकता है।

(A) जन द्वारा

(B) वायु द्वारा

(C) हवा द्वारा

(D) इन सभी द्वारा

Show Answer
(D) इन सभी द्वारा

40. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) मेढक

(B) हिरण

(C) मनुष्य

(D) घोघा

Show Answer
(A) मेढक

NEET Biology MCQ Chapter Wise PDF Free Download

 41. इनमें किसमें जल-माध्यम से निषेचन होता है ?

(A) शैवाल

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) इन सभी का

Show Answer
(D) इन सभी का

42. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है ?

(A) पपीता

(B) सरसों

(C) मक्का

(D) इन सभी का

Show Answer
(A) पपीता

43. अगैव में वर्धी प्रजनन होता है :

(A) बुलबिल द्वारा

(B) सकर द्वारा

(C) स्टोलन द्वारा

(D) राइजोम द्वारा

Show Answer
(A) बुलबिल द्वारा

44. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उभयलिंगी नही है ?

(A) जोक

(B) केचुआ

(C) फीता कृमि

(D) घरेलू मक्खी

Show Answer
(D) घरेलू मक्खी

45. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

(A) इन विट्रो

(B) इन वीवो

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) इन विट्रो

Class 12th Biology VVI Objective Free PDF Download 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *