BSEB Class 10th New Update

BSEB Class 10th New Update : 2nd Shift में है परीक्षा तो जान लीजिए नई टाइमिंग

BSEB Class 10th New Update : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 जो 14 फरवरी से होने वाली है इसके समय में बिहार बोर्ड के द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है इस स्थिति में जो परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं है उन्हें लेटेस्ट टाइमिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा के पहले दिन दिन ही जारी किया गया है BSEB Class 10th New Update

2nd shift में है परीक्षा तो जान लीजिए नई टाइमिंग

जो छात्र बीएसईबी क्लास 10th एग्जाम देने जा रहे हैं उनके टाइमिंग में बदलाव किया गया है इसकी जानकारी बोर्ड ने twitter पर दिया है इसके मुताबिक 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाली दसवीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली shift सुबह 9:30 से 1:45 तक चलेगी पहली पारी में जिनका भी परीक्षा है उन्हें सुबह 9:00 एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा अर्थात परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक आधे घंटे पहले उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है

Also Read …

परीक्षा से पहले जरूर पढ़े यह अपडेट नहीं तो हो जाएगा 1 साल बर्बाद

इसी प्रकार सेकंड शिफ्ट की परीक्षा 2:00 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी अर्थात बोर्ड ने केवल 2nd shift के परीक्षा के समय में बदलाव किया है पहले 2nd shift की परीक्षा 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होने वाली थी हालांकि अब 2nd shift की परीक्षा 2:00 से 5:15 तक होगी सेकंड शिफ्ट में में जिनका परीक्षा है उन्हें 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा

क्यों किया गया 2nd shift  के समय में बदलाव

अगर देखा जाए तो पहली शिफ्ट परीक्षा 9:30 से 1:45 तक होनी है इसलिए दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 1:45 से नहीं ली जा सकती थी इसलिए 2nd shift के समय में बदलाव किया गया है जो 2:00 बजे से प्रारंभ होगी और 5:15 तक चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *