12th Hindi Chapter-8 Usha VVI Objective Question, 12th ka objective question, 12 क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf, hindi 100 marks 12th objective, Mcq questions with answers,

Class 12 Hindi 100 Marks || 12th Hindi Chapter-8 Usha VVI Objective Question || उषा VVI Question Bihar board

12th Hindi Chapter-8 Usha VVI Objective Question:- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप 2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Class 12th Hindi अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Class 12th Hindi Objective question लेकर आया हैं। जिससे Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 2023 में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगें | Usha Pdf Download 

Chapter- 8 उषा

Usha VVI Objective Question

1. “इतने पास अपने शीर्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है? 

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) ज्ञानेंद्रपति

(C) अशोक वाजपेयी

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Show Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह

2. शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है?

(A) पुत्र वियोग

(B) उषा

(C) हार-जीत

(D) अधिनायक

Show Answer
(B) उषा

3. शमशेर बहादुर सिंह को हिन्दी साहित्य में क्या कहा जाता है?

(A) कवि शिरोमणि

(B) कवि रत्न

(C) कवियों के कवि

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) कवियों के कवि

4. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है?

(A) रघुवीर सहाय को

(B) जयशंकर प्रसाद को

(C) मुक्तिबोध को

(D) शमशेर बहादुर सिंह को

Show Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह को

5. शमशेर बहादुर सिंह की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति का सम्पादन किसने किया है?

(A) डॉ० काशीनाथ सिंह

(B) डॉ० दूधनाथ सिंह

(C) डॉ० नामवर सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) डॉ० नामवर सिंह

Class 12 Ka Hindi Ka Objective

6. उषा का जादू कब टूट जाता है?

(A) सूर्योदय होने पर

(B) दोपहर होने पर

(C) अंधेरा होने पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) सूर्योदय होने पर

7. शमशेर बहादुर सिंह ने किस कोश का सम्पादन किया?

(A) हिन्दी-अंग्रेजी कोश

(B) उर्दू-अंग्रेजी कोश

(C) उर्दू-हिन्दी कोश

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) उर्दू-हिन्दी कोश

8. शमशेर बहादुर सिंह किस साहित्यकार के समकालीन थे?

(A) प्रेमचन्द

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) कबीरदास

(D) नागार्जुन

Show Answer
(D) नागार्जुन

9. शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई?

(A) पहला सप्तक

(B) दूसरा सप्तक

(C) तीसरा सप्तक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) दूसरा सप्तक

10. शमशेर बहादुर सिंह की कौन सी रचना नहीं है?

(A) दूसरा सप्तक

(B) उदिता

(C) टूटी हुई बिखरी हुई

(D) सतह से उठता आदमी

Show Answer
(D) सतह से उठता आदमी

Bihar Board Class 12th हिन्दी पद्य खण्ड पाठ 8 उषा

11. शमशेर बहादुर सिंह की कौन-सी रचना है?

(A) इन्द्रजाल

(B) मुकुल

(C) उदिता

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) उदिता

12. शमशेर बहादुर सिंह ने 1978 में किस देश की यात्रा की?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) सोवियत रूस

(C) फ्रांस

(D) नेपाल

Show Answer
(B) सोवियत रूस

13. शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी०ए० किया?

(A) इलाहाबाद

(B) दिल्ली

(C) बनारस

(D) कानपुर

Show Answer
(A) इलाहाबाद

14. शमशेर बहादुर सिंह का सम्बन्ध किस विश्वविद्यालय से रहा है?

(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड

(C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

15. “उषा’ कविता में प्रातः काल को किसके समान बताया गया है?

(A) लाल कमल के समान

(B) नीले शंख के समान

(C) नीली चादर के समान

(D) नीले सागर के समान

Show Answer
(B) नीले शंख के समान

Class 12th Hindi 100 Marks

16. प्रकृति वर्णन से सम्बन्धित कविता है-

(A) गाँव का घर

(B) उषा

(C) साकेत

(D) हार-जीत

Show Answer
(B) उषा

17. “दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है-

(A) 1950 ई०

(B) 1957 ई०

(C) 1952 ई०

(D) 1954 ई०

Show Answer
(B) 1957 ई०

18. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 जनवरी, 1911 को

(B) 23 फरवरी, 1911 को

(C) 13 मार्च, 1911 को

(D) 22 अप्रैल, 1911 को

Show Answer
(A) 13 जनवरी, 1911 को

19. शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है?

(A) कर्म देवी

(B) धर्म देवी

(C) रीता देवी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) धर्म देवी

20. कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की है?

(A) गुलामी का नशा

(B) मुकुल

(C) काल तुझसे होड़ है मेरी

(D) विशाख

Show Answer
(C) काल तुझसे होड़ है मेरी

Class 12th Hindi Objective Question 12th

21. कौन-सी कति शमशेर बहादुर सिंह की नहीं है?

(A) इतने पास अपने

(B) उदिता

(C) टूटी हुई बिखरी हुई

(D) भारत : इतिहास और संस्कृति

Show Answer
(D) भारत : इतिहास और संस्कृति

22. “सुकून की तलाश’ क्या है?

(A) गजलों का संग्रह

(B) उपन्यास

(C) कहानी

(D) निबंध संग्रह

Show Answer
(A) गजलों का संग्रह

23. प्रभातकालीन आकाश कैसा है?

(A) कमल के रंग जैसा

(B) नीले शंख जैसा

(C) काली सिल के जैसा

(D) उजली सीप के जैसा

Show Answer
(B) नीले शंख जैसा

24. किसका जादू टूटता है?

(A) उषा का

(B) संध्या का

(C) रजनी का

(D) नायिका के सौंदर्य का

Show Answer
(A) उषा का

25. “उषा’ शीर्षक कविता के कवि है-

(A) पंत

(B) निराला

(C) ज्ञानेंद्रपति

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Show Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह

class 12th hindi objective question 12th board

26. “चुका भी नहीं हूँ मैं’ के रचयिता कौन है?

(A) त्रिलोचन

(B) नागार्जुन

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) मुक्तिबोध

Show Answer
(C) शमशेर बहादुर सिंह

27. “सुकून की तलाश’ किसकी रचना है? 

(A) दुष्यंत कुमार की

(B) गालिब की

(C) इकबाल की

(D) शमशेर बहादुर सिंह की

Show Answer
(C) इकबाल की

28. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) देहरादून में

(B) पटना में

(C) लखनऊ में

(D) दिल्ली मे

Show Answer
(A) देहरादून में

⇒ Next Chapter ⇐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *