Class 12th Sociology Bihar Board Change and Development in Industrial Society(औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास), Sociology Class 12th

Class 12th Sociology Bihar Board Change and Development in Industrial Society(औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास) VVI Objective Question Answer || 12th BSEB Sociology Chapter-11 Audyogik Samaaj mein Parivartan aur Vikaas

Class 12th Sociology Bihar Board Change and Development in Industrial Society(औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास):- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Sociology मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Sociology VVI Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Sociology chapter- 11 : औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास

Class 12th Sociology Bihar Board Change and Development in Industrial Society(औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास)

1. निम्न में से कौन औद्योगिकरण की विशेषता नहीं है ?

(a) आर्थिक विकास की पक्रिया
(b) तकनीकी एवं मशीन
(c) श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण
(d) अनियोजित परिवर्तन

Show Answer
(d) अनियोजित परिवर्तन

2. निम्न में से कौन भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है ?

(a) राष्ट्रीय आय में वृदि
(b) महिला जागरूकता
(c) जातिवाद
(d) कृषि उत्पादन वृद्धि

Show Answer
(c) जातिवाद

3. निम्न में कौन-सा कारक जाति व्यवस्था के परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है ?

(a) औद्योगीकरण
(b) वैधीकरण
(c) नगरीकरण
(d) इनमें से ही

Show Answer
(d) इनमें से ही

4. परिवर्तन की कौन-की प्रक्रिया उद्योग से संबंधित है ?

(a) आधुनिक शिक्षा
(b) जनसंख्या में वृद्धि
(c) आधुनिकीकरण
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी

5. प्राचीन भारत में किस प्रकार की शिक्षा प्रचलित थी ?

(a) तकनीकी
(b) औपचारिक
(c) व्यावसायिक
(d) इनसे कोई नहीं

Show Answer
(b) औपचारिक

6. औपचारिक शिक्षा कहाँ प्रदान की जाती है ?

(a) मित्र-मण्डली में
(b) परिवार में
(c) स्कूल में
(d) खेल- समूह में

Show Answer
(c) स्कूल में

7. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप नहीं है ?

(a) विकास
(b) प्रगति
(c) उद्विकास
(d) बरोजगारी

Show Answer
(d) बरोजगारी

8. निम्न में से कौन एक भारतीय सांस्कृतिक संरचना में परिवर्तन लाने वाली प्रक्रिया नहीं है ?

(a) संस्कृतिकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) पश्चिमीकरण
(d) परंपरागत मूल्य

Show Answer
(d) परंपरागत मूल्य

Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board

9. आधुनिकीकरण का क्या परिणाम है ?

(a) नये वर्गों का उदय
(b) साक्षरता में वद्धि
(c) बेरोजगारी
(d) इनमे से सभी

Show Answer
(d) इनमे से सभी

10. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है ?

(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) सेवा
(d) उधोग

Show Answer
(d) उधोग

11. रेल यातायात किस श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है ?

(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) प्रथम

Show Answer
(b) तृतीय

12. रासायनिक खाद किस श्रेणी में रखा गया है ?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Show Answer
(b) द्वितीय

13. औद्योगिक नीति के अनुसार भारतीय उद्योगों को कितने श्रेणी में बाँटा गया है ?

(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) सात

Show Answer
(c) तीन

14. जिसके स्वामित्व और प्रबंध तथा स्थापना एवं विकास का दायित्व पूर्णरूप से केंद्रीय सरकार को सौंपा गया है, उसे किस श्रेणी में रखा गया है ?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Show Answer
(a) प्रथम

15. किस दशक में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के विकास पर बल दिया गया ?

(a) 1950 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1970 के दशक में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) 1960 के दशक में

16. भारत के औद्योगीकरण के विकास हेतु कार्य-योजना में किस बात पर बल दिया गया ?

(a) महानगरों में आबादी से हटकर औद्योगिक इकाइयों का निर्माण
(b) औद्योगिक कचरा निस्तारण हेतु संयंत्रों को लगाने की अनिवार्यता
(c) प्रदूषण नियंत्रण हेतु उचित प्रावधान
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

sociology class 12 notes pdf in hindi medium

17. भारत में स्पष्ट रूप से उदारीकरण की प्रक्रिया का आरम्भ किसके शासनकाल में हुआ ?

(a) चन्द्रशेखर
(b) वी०पी० सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Show Answer
(c) नरसिम्हा राव

18. उदारीकरण की प्रक्रिया के प्रभावस्वरूप आर्थिक क्षेत्र में कौन-सा सुधार हुआ ?

(a) औद्योगिक उत्पादन में तीव्र वृद्धि
(b) उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

19. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया अपनाये जाने पर कौन-सी चुनौती ‘सामने आयी ?

(a) परंपरागत लघु उद्योगों का ह्रास
(b) बेकारी (बेजोजगारी) में वृद्धि
(c) ऋणगस्तता में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(a) परंपरागत लघु उद्योगों का ह्रास

20. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?

(a) पूँजीवादी
(b) मिश्रित
(c) समाजवादी
(d) साम्यवादी

Show Answer
(b) मिश्रित

कक्षा 12 पाठ 11 औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास के नोट्स

21. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है ?

(a) 1961
(b) 1971
(c) 1981
(d) 1991

Show Answer
(d) 1991

22. इनमें से कौन उदारीकरण की देन है ?

(a) बाजारवाद
(b) वैश्वीकरण
(c) निजीकरण
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(d) उपर्युक्त सभी

23. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है ?

(a) संयुक्त परिवार का विघटन
(b) महिलाओं को रोजगार
(c) जाति प्रथा का निर्बल होना
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(d) इनमें से सभी

⇒  Next Chapter ⇐