Bihar Board Class 12th Political Science VVI Objective Question Samkalin Dakshin Asia(समकालीन दक्षिण एशिया-Contemporary South Asia )

Bihar Board Class 12th Political Science VVI Objective Question Samkalin Dakshin Asia(समकालीन दक्षिण एशिया-Contemporary South Asia ) || बिहार बोर्ड(BSEB) 12th राजनीतिक विज्ञान Chapter – 5 समकालीन दक्षिण एशिया का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|| NCERT Book Solution For Class 12

Bihar Board Class 12th Political Science VVI Objective Question Samkalin Dakshin Asia(समकालीन दक्षिण एशिया-Contemporary South Asia ):-प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Political Science  मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes,Political Science Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th का Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके||  Class 12th Political Science Samkalin Dakshin Asia objective question ||Contemporary South Asia vvi question answer || Objective question answer समकालीन दक्षिण एशिया || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Political Science Chapter-5 :समकालीन दक्षिण एशिया

Bihar Board Class 12th Political Science VVI Objective Question Samkalin Dakshin Asia(समकालीन दक्षिण एशिया-Contemporary South Asia )

1. भारत और बांग्लादेश के बीच मुख्य मुद्दा क्या है ?

(a) जल विवाद

(b) सीमा विवाद
(c) आतंकवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) जल विवाद

2. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था ?

(a) आतंकवाद
(b) सीमा विवाद
(c) कश्मीर
(d) इनमें से सभी

Show Answer
(c) कश्मीर

3. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ ?

(a) 1987 ई. में
(b) 1988 ई. में
(c) 189 ई. में
(d) 1999 ई. में

Show Answer
(a) 1987 ई. में

4. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किए थे ?

(a) 1944 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1950 ई. में
(d) 1952 ई. में

Show Answer
(c) 1950 ई. में

5. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है ?

(a) लद्दाख में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) भूटान में
(d) जम्मू और कश्मीर में

Show Answer
(a) लद्दाख में

 Bihar Board 12th Arts subject wise syllabus

6. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था ?

(a) 1991 ई० पू०
(b) 1990 ई० पू०
(c) 1992 ई० पू०
(d) 1995 ई. पू.

Show Answer
(b) 1990 ई० पू०

7. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?

(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) बांग्लादेश

Show Answer
(c) भारत

कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 5 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

8. ‘पंचशील’ निम्नलिखित में से किन दो देशों द्वारा स्वीकार किया गया था ?

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) पाकिस्तान और चीन
(d) भारत और नेपाल

Show Answer
(b) भारत और चीन

9. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?

(a) ब्रिटेन
(b) हालैंड
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल

Show Answer
(d) पुर्तगाल

10. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?

(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) म्यांमार
(d) नेपाल

Show Answer
(c) म्यांमार

 NCERT Book Solution For Class 12th

11. अफ्रीकी शब्द ‘अपारथीड’ का मतलब होता है :

(a) एकजुटता
(b) अलग रहना
(c) पृथकता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) अलग रहना

12. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया :

(a) मई 1948 ई० में
(b) अगस्त 1949 ई. में
(c) जून 1950 ई. में
(d) अगस्त 1947 ई. में

Show Answer
(a) मई 1948 ई० में

13. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से कब हस्तक्षेप किया था ?

(a) नवम्बर, 1971
(b) फरवरी, 1972
(c) दिसम्बर, 1971
(d) अप्रैल, 1972

Show Answer
(c) दिसम्बर, 1971

14. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर पुनर्विचार की बात कही ?

(a) मनमोहन सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) नरेन्द्र मोदी

15. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी ?

(a) 1985 ई० में
(b) 1986 ई. में
(c) 1987 ई. में
(d) 1988 ई० में

Show Answer
(d) 1988 ई० में

Bihar Board arts subject wise vvi question

16. दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश कौन है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बंगलादेश

Show Answer
(a) भारत

Class 12th Political Science Chapter 5 ( समकालीन दक्षिण एशिया ) MCQ

17. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ ?

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और यू०एस०ए०
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) भारत और चीन

18. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?

(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

Show Answer
(c) नेपाल

19. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रस्ताव किया ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) फ्रांस

Show Answer
(c) रूस

20. दक्षिण-एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में स्थापित हुआ ?

(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान

Show Answer
(c) पाकिस्तान

 BSEB Political Science Chapter Wise vvi Question

21. दक्षिण-एशिया का कौन सा राज्य नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है ?

(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) भारत

Show Answer
(c) श्रीलंका

22. दक्षिण एशिया के किस राज्य में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

Show Answer
(d) नेपाल

23. किस राज्य में संविधानवाद की पावनता से बार-बार खिलवाड़ किया जाता है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

Show Answer
(b) पाकिस्तान

24. नेशनल काँफ्रेंस पार्टी किस राज्य में सक्रिय है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) जम्मू तथा कश्मीर
(d) मिजोरम

Show Answer
(c) जम्मू तथा कश्मीर

Political Science Class 12th समकालीन दक्षिण एशिया Objective Question Answer 2023

25. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म-सापेक्ष राज्य है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भूटान

Show Answer
(b) पाकिस्तान

Bihar Board Class 12th Arts Subject Wise Important Notes

26. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?

(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) (a) तथा (b) देनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) नरेन्द्र मोदी

27. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है ?

(a) पाकिस्तान
(b) (बांग्लादेश ) नेपाल
(c) भूटान
(D) साराका

Show Answer
(D) साराका

28. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमंत्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्त कर फाँसी की सजा दी ?

(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल

Show Answer
(c) पाकिस्तान

29. निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है –

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) इण्डोनेशिया

Show Answer
(d) इण्डोनेशिया

30. भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है ?

(a) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(b) वह इसे भेदभावपूण मानता है
(c) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(b) वह इसे भेदभावपूण मानता है

 Bihar board Political Science Important Notes and PDF Download

31. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई ?

(a) 1978 ई. में
(b) 1975 ई० में
(c) 1985 ई. में
(d) 1990 ई. में

Show Answer
(a) 1978 ई. में

32. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) दक्षिण एशिया के सभी देश प्रजातांत्रिक हैं
(b) नेपाल एक ऐसा देश है, जहाँ राजतन्त्र है
(c) सार्क 1985 में अस्तित्व में आया
(d) भूटान एक गणतंत्र है

Show Answer
(c) सार्क 1985 में अस्तित्व में आया

समकालीन दक्षिण एशिया Political Science Objective Question Answer Class 12th

33. निम्नलिखित में कौन-सा देश सार्क का सदस्य है ?

(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) भारत

Show Answer
(d) भारत

34. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए ?

(a) 1967 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 2000 ई. में

Show Answer
(c) 1996 ई. में

35. बंग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ?

(a) 1965 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1971 ई. में
(d) 1972 ई. में

Show Answer
(c) 1971 ई. में

⇒ Next Chapter ⇐