Bihar Board Class 12th Chemistry d and ƒ-Block Elements(d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व), Chemistry 12th Class Bihar Board, Bihar Board Chemistry

Bihar Board Class 12th Chemistry d and ƒ-Block Elements(d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व) Objective Question Answer Solution

Bihar Board Class 12th Chemistry d and ƒ-Block Elements(d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व):- प्रिय  विद्यार्थी यदि आप Bihar Board Class 12th का Board Exam देने वाले हैं और Chemistry मे अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Drishti Classes, Chemistry VVI Objective question लेकर आया हैं। जिससे BSEB Class 12th में पढ़ रहे विद्यार्थी 12th Board Exam में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके || Download PDF :- Click Here

BSEB 12th Chemistry chapter- 8 : d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व

Bihar Board Class 12th Chemistry d and ƒ-Block Elements(d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व)

1. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है ?

(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg

Show Answer
(C) Cu

2. पिटवाँ लोहा में कार्बन परमाणु की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है :

(A) 0.4%
(B) .04%
(C) .02%
(D) .03%

Show Answer
(C) .02%

3. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है ?

(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb

Show Answer
(D) Pb

4. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है :

(A) HgCl₂. 2NH₃
(B) Hg(NH₃)₂Cl₂
(C) Hg(NH₂)C1₂
(D) Hg (NH₂)CI

Show Answer
(C) Hg(NH₂)C1₂

5. जब Fe (OH)₃ सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो :

(A) [Fe(OH₃).]Fe³+ प्राप्त होता है।
(B) [Fe(OH₃),]Cl प्राप्त होता है।
(C) [Fe(OH₃)]Na+ प्राप्त होता है।
(D) Fe(OH)₃ अवक्षेपित हो जाता है।

Show Answer
(D) Fe(OH)₃ अवक्षेपित हो जाता है।

6. निम्नलिखित में कौन नेसलर अभिकारक के साथ पीला या भूरा अवक्षेप देता है ?

(A) CO₂
(B) NH₃
(C) NaCl
(D) KI

Show Answer
(D) KI

7. कौन-सी धातु का नाइट्रेट की उष्णीय विघटन होने पर रंगहीन गैस मुक्त करता है ?

(A) NaNO₃
(B) Cu(NO₃)₂
(C) Ba(NO₃)₂
(D) Hg(NO₃)₂

Show Answer
(D) Hg(NO₃)₂

8. निम्नलिखित में से कौन संक्रमण धातु का आयन अणुचुम्बकीय है ?

(A) Co²+
(B) Ni²+
(C) Cu²+
(D) Zn²+

Show Answer
(D) Zn²+

Class 12th Chemistry ( d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व )

9. निम्नलिखित में से कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्व नहीं है ?

(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैग्नीशियम
(D) निकेल

Show Answer
(C) मैग्नीशियम

10. निम्नलिखित में कौन-सा प्रथम पंक्ति का संक्रमण तत्व नहीं है ?

(A) Fe
(B) Cr
(C) Mg
(D) Ni

Show Answer
(C) Mg

11. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है :

(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(D) इनमें से कोई नहीं

12. निम्न में कौन क्षारीय भूमिज तत्व है ?

(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) जिंक
(D) लोहा

Show Answer
(B) सोडियम

13. किस ग्रुप के तत्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है ?

(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक

Show Answer
(C) d-ब्लॉक

14. निम्न में से किस धात का घनत्व अधिकतम पाया जाता है ?

(A) Pd
(B) Pt
(C) Rh
(D) Hg

Show Answer
(D) Hg

15. निम्नलिखित में से किस धातु की ऑक्सीकरण अवस्था अधिकतम होती है ?

(A) Sc
(B) Ti
(C) Os
(D) Zn

Show Answer
(C) Os

16. निम्न में से द्रव धातु कौन-सा तत्व है ?

(A) Li
(B) Ga
(C) Hg
(D) इनमें से सभी

Show Answer
(C) Hg

BSEB Class 12th Chemistry D and -Block Elements Chapter Objective Question 

17. निम्न में से किस धातु का क्वथनांक न्यूनतम होता है ?

(A) Na
(B) Cs
(C) Zn
(D) Hg

Show Answer
(D) Hg

18. निम्न में से किस धातु का घनत्व न्यूनतम अथवा सबसे कम होता है ?

(A) Zn
(B) Sc
(C) Ti
(D) Cr

Show Answer
(B) Sc

19. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों की तरह व्यवहार करता है ?

(A) H₃S
(B) H₂SO₄
(C) SO₂
(D) SO₃

Show Answer
(C) SO₂

20. निम्नलिखित में कौन रंगीन होता है ?

(A) NH₃
(B) NO₂
(C) N₂o
(D) NO

Show Answer
(B) NO₂

21. समान चुम्बकीय आघूर्ण (B.M.) वाले समूह है :

(A) Ti³+, v⁴+
(B) Ti³+, V³+
(C) Ti³+, Cr³+
(D) Ti³+, Co²+

Show Answer
(A) Ti³+, v⁴+

22. कॉपर सदस्य है :

(A) प्रथम संक्रमण श्रेणी का
(B) द्वितीय संक्रमण श्रेणी
(C) तृतीय संक्रमण श्रेणी का
(D) चतुर्थ संक्रमण श्रेणी का

Show Answer
(A) प्रथम संक्रमण श्रेणी का

23. प्रथम संक्रमण श्रेणी (3d श्रेणी) के तत्वों में घनत्व में वृद्धि होती है :

(A) Sc से Cr तक
(B) Sc से Fe तक
(C) Sc से Ni तक
(D) Sc से Zn तक

Show Answer
(C) Sc से Ni तक

24. Ln+³ में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है :

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer
(A) 0

Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-8 d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व  Bihar Board

25. लैन्थेनाइड जिसकी +II तथा +III ऑक्सीकरण अवस्थाएँ सामान्य है :

(A) La
(B) Nd
(C) Ce
(D) Eu

Show Answer
(D) Eu

26. घण्टा धातु (Bell metal) मिश्रधातु है :

(A) Cu + Pb की
(B) Cu + Sn की
(C) Cu + Zn की
(D) Cu + Ni की

Show Answer
(B) Cu + Sn की

27. निम्न से कौन-सा तत्च पिग आयरन में मुख्य अशुद्धि के रूप में पाया जाता है :

(A) Si
(B) O
(C) S
(D) ग्रेफाइट

Show Answer
(D) ग्रेफाइट

28. लैन्थेनाइडों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था होती है :

(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) +4

Show Answer
(C) +3

29. ऐक्टिनाइडों की अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था होती है :

(A) +3
(B) +4
(C) +5
(D) +6

Show Answer
(D) +6

30. ऐक्टिनाइड श्रेणी में अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाने वाला __ तत्व होता है :

(A) Am
(B) Cm
(C) Bk
(D) Cf

Show Answer
(A) Am

31. परायूरेनिक तत्व निम्न में से कौन-सा है ?

(A) Pr
(B) Pu
(C) Pm
(D) P

Show Answer
(B) Pu

32. Ce के अलावा, अन्य लैन्थेनाइड तत्वों के कौन ऑक्सीकरण अवस्था स्थायी है ?

(A) 1-1
(B) +4
(C) +3
(D) +2

Show Answer
(C) +3

D evan ƒ-blok ke Tattv Objective Class 12th Chemistry 

33.ढलवाँ लोहा में कार्बन परमाणु की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है :

(A) 04%
(B) 06%
(C) 08%
(D) 10%

Show Answer
(A) 04%

34.निम्नलिखित में Mn की आयनिक त्रिज्या किसमें सबसे कम होती है ?

(A)MnO
(B)MnO₂
(C)KMnO₄
(D) KMnSO₄

Show Answer
(C)KMnO₄

35.Sc³, Ti+⁴ तथा Zn+² का चुम्बकीय आघूर्ण होता है :

(A) अधिकतम
(B) सामान्य
(C) न्यूनतम
(D) शून्य

Show Answer
(D) शून्य

36.संक्रमण तत्वों की कुल ज्ञात श्रेणियाँ हैं :

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
(B) 3

37.संक्रमण धातुओं की पूर्ण (Complete) श्रेणियाँ होती हैं :

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
(B) 3

38.निम्नलिखित में से कौन-से तत्व परिवर्ती संयोजकता दर्शाते हैं :

(A) वर्ग 1 के तत्व
(B) वर्ग 13 के तत्व
(C) वर्ग 3 से 11 तक के तत्व
(D) वर्ग संख्या 18 के तत्व

Show Answer
(C) वर्ग 3 से 11 तक के तत्व

39.3d संक्रमण श्रेणी में अपवाद है :

(A) Cr तथा Cu
(B) Cu तथा Zn
(C) Ni तथा Co
(D) Sc तथा Ti

Show Answer
(A) Cr तथा Cu

40. 3d श्रेणी में कौन-सा तत्व परिवर्ती संयोजकता नहीं दर्शाता है ?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ti
(D) Zn

Show Answer
(D) Zn

12th Exam Chemistry d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व (D and -Block Elements) vvi Objective Question in Hindi

41.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म रंगहीन तथा प्रतिचुम्बकीय होगा ?

(A) Sc³+ , Ti⁴+ 
(B) Ti⁴+, V³+
(C) Cu¹+ , Zn²+
(D) इनमें से सभी

Show Answer
(D) इनमें से सभी

42.कॉपर का वेलेन्स शेल इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :

(A) -3d⁹ 4S²
(B) -3d¹⁰ 4S¹
(C) 3d⁸ 4S²4P¹
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) -3d¹⁰ 4S¹

43.निम्नलिखित में किसमें Mn की ऑक्सीकरण संख्या न्यूनतम है ?

(A) MnSO₄
(B) MnO₂
(C) Mn₃O₄
(D) Mn₂O₇

Show Answer
(A) MnSO₄

44. Cu ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है :

(A) सिर्फ +1
(B) सिर्फ + 2
(C) + 1 तथा +2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) + 1 तथा +2

45.निम्नलिखित में कौन ऐक्टीनाइड नहीं है ?

(A) क्यूरियम
(B) कैलीफोर्नियम
(C) यूरेनियम
(D) टर्बियम

Show Answer
(D) टर्बियम

46.जर्मन सिल्वर का मुख्य अवयव है :

(A) Cu, Zn, Ni
(B) Cu, Zn, Sn
(C) Ag, Cu, Au
(D) Fe, Cr, Ni

Show Answer
(A) Cu, Zn, Ni

47.निकिल कार्बोनिल में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :

(A) 0
(B) +1
(C) -1
(D) +4

Show Answer
(A) 0

48.आयरन कार्बोनिल में Fe का ऑक्सीकरण अंक होता है :

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 0

Show Answer
(D) 0

D evan ƒ-blok ke Tattv Objective Question Answer

49. क्रोमियम कार्बोनिल में क्रोमियम का ऑक्सीकरण अंक होता है :

(A) 1
(B) 0
(C) 6
(D) 3

Show Answer
(B) 0

50. विद्युत की सबसे अधिक सुचालक धातु कौन-सी होती है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी

Show Answer
(D) चाँदी

51. रोल्ड-गोल्ड (Rold-Gold) का मुख्य अवयव होता है :

(A) Cu तथा Al
(B) Cu तथा Al
(C) Cu तथा Sn
(D) Cu तथा Cr

Show Answer
(A) Cu तथा Al

52. पीतल (Brass) का मुख्य अवयव होता है :

(A) Cu तथा Zn
(B) Cu तथा Sn
(C) Cu तथा Hg
(D) Cu, Fe तथा Ni

Show Answer
(A) Cu तथा Zn

53. d-आर्बिटल का आकार होता है :

(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(C) डबल डम्बवेल

54. s-आर्बिटल का आकार होता है :

(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) गोलीय

55. निम्नलिखित संक्रमण धातु आयन, जिसका चुम्बकीय आधूर्ण अधिकतम होगा, उसके बाह्यत्तम कक्षा का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा :

(A) 3d⁵
(B) 3d²
(C) 3d⁷
(D) 3d⁹

Show Answer
(A) 3d⁵

56. संक्रमण तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :

(A) (n – 1) d¹-¹⁰ ns¹-²
(B) (n – 1) d⁵ns²
(C) (n – 1) d¹-⁵ns⁰
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) (n – 1) d¹-¹⁰ ns¹-²

Class 12th रसायन विज्ञान d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्त्व का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

57. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व कमरे के तापक्रम पर द्रव हैं ?

(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au

Show Answer
(B) Hg

58. संक्रमण तत्व है :

(A) धातु
(B) अधातु
(C) d-खण्ड के तत्व
(D) गैस

Show Answer
(C) d-खण्ड के तत्व

59. निम्नलिखित में रेडलेड कौन है ?

(A) Pb₃O₄
(B) Pb₂O₃
(C) PbO
(D) PbO₂

Show Answer
(A) Pb₃O₄

60. CuSO के घोल में लोहे का टुकड़ा डालने पर घोल का नीला रंग परिवर्तित हो जाता है :

(A) काले में
(B) हरे में
(C) भूरे में
(D) रंगहीन में

Show Answer
(C) भूरे में

61. जलीय नाइट्रेट के घोल में ताज़ा FeSO₄ का घोल मिलाने के बाद उसमें सान्द्र H₂SO₄ मिलाने पर दोनों घोल के मिलन बिन्दु पर भूरे * वलय का निर्माण होता है। भूरा वलय का अणुसूत्र है :

(A) [Fe (H₂O)₅ (NO)] SO₄
(B) [Fe (H₂O)₆] SO₄
(C) [Fe(NO)₃ (H₂O)₃] SO₄
(D) [Fe (NO)₅ H₂O] SO₄

Show Answer
(A) [Fe (H₂O)₅ (NO)] SO₄

BSEB 12th Ka Chemistry Question Paper

62. प्रथम संक्रमण श्रेणी में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करने वाला तत्त्व है :

(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn

Show Answer
(D) Mn

63. निम्नलिखित में से किस तत्त्व में 4fऊर्जा स्तर क्रमिक रूप से भरता है ?

(A) लैन्थेनाइड
(B) एक्टिनाइड
(C) संक्रमण धातु
(D) मुद्रा धातु

Show Answer
(A) लैन्थेनाइड

64. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाया जानेवाला धातु है :

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोडियम

Show Answer
v

⇒  Next Chapter ⇐