Bihar Board 10th & 12th Hindi Bhasha Parichay Online Practice set 2024

बिहार बोर्ड 10th & 12th हिंदी भाषा परिचय ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 2024

Bihar Board 10th & 12th Hindi Bhasha Parichay Online Practice set 2024 : दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड क्लास 10th या 12th परीक्षा Bihar Board Class 10th or 12th Exam का तैयारी कर रहे हैं। उन सभी विद्यार्थियों के लिए हम यहाँ पर हिंदी व्याकरण Hindi Vyakaran चैप्टर का हिंदी भाषा परिचय का ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Online Practice Set  दिया गया है। जो की आप सभी को बिहार बोर्ड परीक्षा Bihar Board Exam 2024 में काफी मदतगार साबित होगा।

Bihar Board 10th & 12th Hindi Bhasha Parichay Online Practice set 2024

बिहार बोर्ड के द्वारा जारी की गई सभी विषयों का लेटेस्ट नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने वहां पर आपको बिहार बोर्ड क्लास 12th का सभी विषयों का मॉडल पेपर क्वेश्चन आंसर दिया जाएगा।

Join WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

बिहार बोर्ड 10th & 12th हिंदी भाषा ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 2024


1. हिन्दी दिवस मनाया जाता है। –

(A) 8 अक्टूबर को

(B) 8 मार्च को 

(C) 14 दिसम्बर को

(D) 14 सितम्बर को

Show Answer
(D) 14 सितम्बर को


2. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) अरूधंती राय

(C) सरोजनी नायडू

(D) निर्मला दत्ता

Show Answer
(A) महादेवी वर्मा


3. ‘हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास’ किसका लिखा है ?

(A) डॉ० रामकुमार वर्मा

(B) डॉ० रामस्वरूप चतुर्वेदी

(C) डॉ॰ बच्चन सिंह

(D) डॉ० नामवर सिंह

Show Answer
(A) डॉ० रामकुमार वर्मा


4. ‘रामबोला’ बचपन में किसका नाम था ?

(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास

(D) अग्रदास

Show Answer
(B) तुलसीदास


5. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1520 में

(B) 1554 में

(C) 1680 में

(D) 1550 में

Show Answer
(B) 1554 में


6. आदिकाल को ‘वीरगाथाकाल’ किसने कहा ?

(A) पं० हजारी प्रसार द्विवेदी

(B) डॉ० रामविलास शर्मा

(C) पं० रामचन्द्र शुक्ल

(D) पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा

Show Answer
(C) पं० रामचन्द्र शुक्ल


7. हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है ?

(A) मागधी अपभ्रंश

(B) शौरसेनी अपभ्रंश

(C) अर्धमागधी अपभ्रंश

(D) नागर अपभ्रंश

Show Answer
(B) शौरसेनी अपभ्रंश


8. निम्नलिखित में कौन कवि ‘राष्ट्रकवि’ कहलाते है ?

(A) हरिवंशराय बच्चन

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) मैथलीशरण गुप्त

(D) रामधारी सिंह दनिकर

Show Answer
(C) मैथलीशरण गुप्त


9. आधुनिक युग का तुलसी किसे कहा जाता है ?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) विद्यापति

(C) मैथलीशरण गुप्त

(D) हरिवंश राय बच्चन

Show Answer
(C) मैथलीशरण गुप्त


10. हिन्दी साहित्य में किस कवि को ‘कवियों का कवि’ कहा गया ?

(A) अज्ञेय

(B) भवानी प्रसाद मिश्र

(C) रामेशर बहादुर सिंह

(D) हरिवंश राय बच्चन

Show Answer
(D) हरिवंश राय बच्चन 

बिहार बोर्ड हिंदी व्याकरण ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 2024


11. महात्मा गांधी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किस संस्था की स्थापना की थी-

(A) गुजरात हिन्दी विद्यापीठ

(B) हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

(C) हिन्दी साहित्य सम्मेलन

(D) राष्ट्रभाषा प्रचार समिति 

Show Answer
(D) राष्ट्रभाषा प्रचार समिति 


12. मानक हिन्दी से क्या तात्पर्य है ?

(A) आदर्श के रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप

(B) केवल लिखने-पढ़ने की हिन्दी

(C) साधारण बोलचाल की हिन्दी

(D) मध्यकालीन साहित्यिक पुस्तकों की हिन्दी

Show Answer
(A) आदर्श के रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप


13. आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conference, 2007 ई.) का आयोजन स्थल है ?

(A) नागपुर

(B) न्यूयार्क

(C) स्वीट्जलैण्ड 

(D) लंदन 

Show Answer
(B) न्यूयार्क


14. हिन्दी कविता को छन्दों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे ? 

(A) सुमित्रानन्दन पंत

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

Show Answer
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’


15. कवीरदास की भाषा थी ?

(A) खड़ी बोली

(B) सधुक्कड़ी

(C) कन्नौजी

(D) ब्रज

Show Answer
(B) सधुक्कड़ी 


16. तुलसीदास कृत ‘रामचरितमानस’ में कितने काण्ड है ?

(A) आठ 

(B) सात

(C) पाँच

(D) नौ

Show Answer
(B) सात 


17. ‘दक्षिणी भारत हिन्दी प्रसार सभा’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) बंगलौर

(C) चेन्नई

(D) मैसूर

Show Answer
(C) चेन्नई 


18. प्रथम हिन्दी सम्मेलन नागपुर में कब हुआ था ?

(A) 1995

(B) 1976

(C) 1675 

(D) 1975

Show Answer
(D) 1975 


19. भाषा का संबंध संविधान की किस अनुसूची से है ?

(A) 10aff 

(B) 11वीं

(C) 8वीं

(D) 9वीं

Show Answer
(C) 8वीं 


20. संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य है ?

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C) गीतांजली

(D) कोई नहीं

Show Answer
(B) महाभारत

Bihar Board Hindi Vyakaran Online Practice Set 2024


21. संसार की भाषाओं में हिन्दी का कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Show Answer
(C) तीसरा


22. हिन्दी किस परिवार की भाषा है ?

(A) सामी

(B) भारोपीय

(C) तूरानी

(D) पापुई

Show Answer
(B) भारोपीय 


23. हिन्दी का प्राचीनत्तम रूप मिलता है

(A) ऋग्वेद में

(B) सामवेद में

(C) यजुर्वेद में

(D) अथर्ववेद में

Show Answer
(A) ऋग्वेद में 


24. ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग’ की रचना कब हुई थी ?

(A) 1910 ईο

(B) 1915 ई

(C) 1920 ई०

(D) 1925 ई०

Show Answer
(A) 1910 ईο 


25. हिन्दी का पहला समाचार पत्र है –

(A) बगदूत

(B) उदंत मार्त्तण्ड

(C) लोकमित्र

(D) प्रजाहितैषी

Show Answer
(B) उदंत मार्त्तण्ड 


26. निम्नलिखित में से ‘कृत्रिम हिन्दी’ किसे कहा गया है ?

(A) रेख्ता

(B) हिन्दवी

(C) बाँग

(D) दरद

Show Answer
(A) रेख्ता 


27. निम्नलिखित भाषाओं में से ‘हिन्दी की ही एक शैली’ किसे कहा जाता है ?

(A) अरबी को

(B) फारसी को

(C) तुर्की

(D) उर्दू को

Show Answer
(D) उर्दू को 


28. संस्कृत भाषा का प्राचीनतम रूप कहाँ द्रष्टव्य होता है ?

(A) ऋग्वेद

(B) उपनिषद्

(C) रामायण

(D) महाभारत

Show Answer
(A) ऋग्वेद 


29. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?

(A) राजभाषा

(B) राष्ट्रभाषा

(C) विभाषा

(D) तकनीकी भाषा

Show Answer
(B) राष्ट्रभाषा


30. संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित भारतीय भाषाओं की संख्या है –

(A) 14

(B) 16

(C) 17

(D) 22

Show Answer
(D) 22

बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी Online practice Set


31. ‘देवभाषा’ कौन-सी भाषा है ?

(A) हिन्दी

(B) पाली

(C) संस्कृत

(D) खड़ी भाषा

Show Answer
(C) संस्कृत 


32. ‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है। –

(A) लौकिक संस्कृत से

(B) पाली प्राकृत से

(C) मागधी अपभ्रंश से

(D) वैदिक संस्कृत से

Show Answer
(B) पाली प्राकृत से 


33. ‘हिन्दी’ कौन-सी भाषा का शब्द है ?

(A) संस्कृत

(B) फारसी

(C) उर्दू

(D) प्राकृत

Show Answer
(B) फारसी


34. पंजाबी भाषा का जन्म किस अपभ्रंश से हुआ है ?

(A) पैशाची

(B) शौरसेनी

(C) अर्द्धमागधी

(D) ब्राचड

Show Answer
(A) पैशाची